Lionel Messi-crazy Miss Bum Bum: वर्ल्ड फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. यहां अब उसका मुकाबला शुक्रवार देर रात नीदरलैंड्स टीम के खिलाफ होना है. दुनियाभर में मेसी के करोड़ों फैन्स हैं.
इन फैन्स में एक मिस बमबम यानी ब्राजीलियन मूल मॉडल सूजी कोर्टेज (Suzy Cortez) भी हैं. सूजी ने ब्राजील का मिस बमबम खिताब जीता है. सूजी कोर्टेज सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस और एक सेंसेशन हैं.
सूजी कोर्टेज खुद को मेसी का क्रैजी फैन बताती हैं. उन्होंने अब तक अपने शरीर पर मेसी के 7 अलग-अलग टैटू बनवाए हुए हैं. अब सूजी कोर्टेज ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने मेसी का नया टैटू बनवाने की बात कही है.
सूजी कोर्टेज ने डेली स्टार स्पोर्ट्स से कहा है कि यदि इस बार अर्जेंटीना टीम फीफा वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह मेसी का और सुपर टैटू बनवाएंगी. उन्होंने कहा कि वह चैम्पियन बनने का जश्न रोसारियो शहर में मनाएंगी, जहां मेसी का जन्म हुआ था.
ब्राजीलियन में जन्मीं मॉडल और टीवी होस्ट सूजी ने कहा कि वह मेसी के कुछ और भी फैन्स को साथ में ले जाएंगी. सूजी कोर्टेज ने कहा कि वह जो सुपर टैटू बनवाएंगी, वह ठीक वैसा ही होगा, जैसा मेसी के पैर पर बना हुआ है.
बता दें कि मेसी ने अपने पैर पर बॉल और नंबर-10 का एक टैटू बनवाया हुआ है. यह 10 अंक मेसी की जर्सी का ही नंबर है. मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, क्योंकि वह इसी साल 35 की उम्र पार कर चुके हैं. अगले वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के होंगे.
मेसी को इस बार फीफा वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए सिर्फ तीन मैच ही जीतना है. उनका क्वार्टर फाइनल मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा. यदि यहां जीतते हैं, तो सेमीफाइनल में ब्राजील या क्रोएशिया से मुकाबला होगा. यहां भी जीते, तो फिर फाइनल मैच बाकी रहेगा.