Lionel Messi Luxurious Lifestyle: अर्जेंटीना टीम के कप्तान और दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के जादुई खेल का फैन्स इस समय भरपूर आनंद ले रहे हैं. मेसी की कप्तानी मे अर्जेंटीना टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है.
35 साल के मेसी ने यह साफ कर दिया है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप रहेगा. ऐसे में वह अपनी टीम को तीसरी बार खिताब जरूर जिताना चाहेंगे. मेसी ने अपना जादुई खेल दिखाते हुए अब तक टूर्नामेंट में 5 गोल दागे हैं.
वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट की रेस में मजबूत दावेदार मेसी मैदान से बाहर भी एक लैविश लाइफ जीते हैं. फैन्स यह जानकर हैरान होंगे कि मेसी के पास दुनियाभर में 23 मिलियन पाउंड (करीब 234 करोड़ रुपये) की कीमत के आलिशान मकान हैं.
गोल डॉट कॉम के मुताबिक, मेसी की नेटवर्थ 400 मिलियन डॉलर (करीब 3268 करोड़ रुपये) है. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाले प्लेयर्स की लिस्ट में मेसी टॉप पर काबिज हैं. उनकी कमाई 130 मिलियन डॉलर (करीब 1062 करोड़ रुपये) है.
मेसी के पास दुनियाभर में 4 जगहों पर आलिशान मकान हैं. सबसे महंगा मकान स्पेन के पास इबिजा (Ibiza) आइलैंड पर है. इसकी कीमत 9.5 मिलियन पाउंड (करीब 97 करोड़ रुपये) है. मेसी अभी इसे छुट्टियों के लिए ही इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह मकान अभी रहने योग्य तैयार नहीं है.
मेसी के पास 5.5 मिलियन पाउंड (करीब 56 करोड़ रुपये) कीमत का एक बंगला बार्सिलोना में भी है. इसकी लोकेशन बेहद शानदार है, जो कैम्प नाउ स्टेडियम से सिर्फ 12 किमी की दूरी पर है. मेसी की पत्नी Antonella Roccuzzo और उनके तीन बच्चों को भी यह मकान काफी पसंद है. इसमें एक छोटी फुटबॉल पिच, एक स्विमिंग पूल, एक इनडोर जिम और यहां तक कि एक खेल का मैदान भी है.
अमेरिका के मियामी में भी मेसी ने एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 5 मिलियन पाउंड (करीब 51 करोड़ रुपये) है. यह अपार्टमेंट से समुद्र का शानदार नजारा दिखाई देता है. इस अपार्टमेंट में 4 बेडरूम और 4 बाथरूम हैं.
मेसी का अपने देश अर्जेंटीना में भी एक मकान है. रोसारियो स्थिति इस बंगले की कीमत 3 मिलियन पाउंड (करीब 31 करोड़ रुपये) है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर में 20-25 रूम हैं. साथ ही एक सिनेमा हॉल भी है. एक जिम, अंडर ग्राउंड गैराज भी है. गैराज में करीब 15 कार आ सकती हैं.