scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

Cristiano Ronaldo Goncalo Ramos: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बाहर करने वाले कौन हैं गोंसालो रामोस? वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में जमाई हैट्रिक

गोंसालो रामोस
  • 1/8

Cristiano Ronaldo Goncalo Ramos: फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंच गया है. इसमें स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम भी पहुंच गई है. अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे दोनों प्लेयर इस बार खिताब जीतने से चूकना नहीं चाहेंगे.

रोनाल्डो
  • 2/8

मगर खिताबी मुकाबले से पहले ही रोनाल्डो को एक बड़ा झटका लगा है. यह झटका उनकी ही टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में दिया. टीम के बॉस फर्नांडो सांतोस ने रोनाल्डो को स्टार्टिंग-11 में ही नहीं चुना. उनकी जगह 21 साल के गोंसालो रामोस को मौका दिया गया था.

रामोस
  • 3/8

रामोस के साथ ऐसा पहली बार हुआ, जब उन्हें स्टार्टिंग-11 में रखा गया. इसका उन्होंने फायदा उठाते हुए वर्ल्ड कप के अपने इस मैच में तीन गोल दागते हुए शानदार हैट्रिक जड़ दी. इसके दम पर पुर्तगाल टीम स्विट्जरलैंड को 6-1 हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

Advertisement
रामोस
  • 4/8

बड़ी बात है कि रामोस ने पुर्तगाल के लिए पिछले ही महीने डेब्यू किया था. साथ ही रोनाल्डो ने जब 2003 में डेब्यू किया था, उस वक्त रामोस की उम्र महज दो साल ही थी. मैच जीतने के बाद टीम जश्न मना रही थी, तब रोनाल्डो मैदान से बाहर चले गए थे.

गोंसालो
  • 5/8

पुर्तगाल ने तीसरी बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. टीम इससे पहले 1966 और 2006 में भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही थी. अब पुर्तगाल की टक्कर शनिवार को क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से होगी, जिसने प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में 3-0 से हराया.

रामोस
  • 6/8

रामोस ने अब तक इंटरनेशनल करियर में अपने 6 गोल दागे हैं. रामोस अपने देश की Primeira Liga में बेनफिका क्लब के लिए खेलते हैं. बेनफिका ने ही रामोस के करियर को संवारा और शानदार प्लेयर बनाया.

गोंसालो रामोस
  • 7/8

रामोस ने इसी क्लब में खेलते हुए खुद को साबित किया और आज इस मुकाम तक पहुंचा दिया कि रोनाल्डो को बाहर कर उन्हें स्टार्टिंग-11 में जगह दी गई. रामोस ने अपने क्लब के लिए अब तक सीनियर लेवल पर 45 मैचों में 20 गोल दागें हैं.

रोनाल्डो
  • 8/8

Photo: Instagram of Goncalo Ramos and FIFA.

Advertisement
Advertisement