scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan: लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले अमिताभ बच्चन, देखने पहुंचे ये खास मुकाबला, Video

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसेे स्टार प्लेयर्स से मुलाकात की है. ये मुलाकात सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई जहां पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हुआ. सोशल मीडिया पर इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
स्टार खिलाड़ियों से मिलते अमिताभ बच्चन
स्टार खिलाड़ियों से मिलते अमिताभ बच्चन

पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी आमने-सामने हुए. लियोनेल मेसी ने पीएसजी के लिए भाग लिया, वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाद सीजन इलेवन की कप्तानी की. रियाद इलेवन में सऊदी अरब के दो क्लब अल नासेर और अल हिलाल के लिए खेलने वाले प्लेयर्स को जगह मिली थी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही अल नासेर के साथ रिकॉर्ड तोड़ डील किया था.

Advertisement

इस प्रदर्शन मैच के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए. अमिताभ बच्चन बतौर मुख्य अतिथि वहां मौजूद थे. अमिताभ बच्चन ने बारी-बारी से स्टार खिलाड़ियों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने मेसी समेत पीएसजी के खिलाड़ियों से मुलाकात की. फिर उन्होंने रियाद सीजन इलेवन के प्लेयर्स से हाथ मिलाया, जिसमें रोनाल्डो भी शामिल थे.

प्रदर्शनी मैच में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ियो में किलियन एम्बाप्पे, सर्जियो रामोस और नेमार शामिल हैं. एम्बाप्पे, रामोस और नेमार पेरिस सेंट जर्मेन का पार्ट हैं. सऊदी अरब के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल खेलने वाले सलेम अल-दावसारी और सऊद अब्दुलहामिद भी इस प्रदर्शनी मैच का हिस्सा रहे.अमिताभ

Advertisement

विश्व कप के बाद लियोनेल मेसी पीएसजी से जुड़ गए थे. हालांकि फ्रेंच लीग1 के फिर से रीस्टार्ट के बाद उनकी टीम पीएसजी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है और उसे दो मैच गंवाने पड़े हैं. उधर अल नासेर के लिए साइन करने के बाद से क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह पहला गेम रहा. वैसे अल नासेर के लिए रोनाल्डो अपना पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेलेंगे.

 

Advertisement
Advertisement