पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी आमने-सामने हुए. लियोनेल मेसी ने पीएसजी के लिए भाग लिया, वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाद सीजन इलेवन की कप्तानी की. रियाद इलेवन में सऊदी अरब के दो क्लब अल नासेर और अल हिलाल के लिए खेलने वाले प्लेयर्स को जगह मिली थी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही अल नासेर के साथ रिकॉर्ड तोड़ डील किया था.
इस प्रदर्शन मैच के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए. अमिताभ बच्चन बतौर मुख्य अतिथि वहां मौजूद थे. अमिताभ बच्चन ने बारी-बारी से स्टार खिलाड़ियों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने मेसी समेत पीएसजी के खिलाड़ियों से मुलाकात की. फिर उन्होंने रियाद सीजन इलेवन के प्लेयर्स से हाथ मिलाया, जिसमें रोनाल्डो भी शामिल थे.
Amitabh Bachchan with greatest football players of current generation
— deepak mishra (@deepakmishra_99) January 19, 2023
Messi neymar mbappe ronaldo #football #Ronaldo𓃵 #Messi𓃵 #Neymar #Mbappe𓃵 #AmitabhBachchan pic.twitter.com/zOyJOriuz7
Ronaldo x Amitabh Bachchan is a crazy link up btw pic.twitter.com/ff6qcW01Cw
अमिताभ बच्चन की बात करें तो वह भी फुटबॉल फैन हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के समर्थक हैं.अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन इंडियन सुपर लीग में शिरकत करने वाली फुटबॉल टीम चेन्नईयिन एफसी के भी मालिक हैं. लियोन मेसी की बात करें तो उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल दिसंबर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था.
— ZJ (@Zak__J) January 19, 2023
प्रदर्शनी मैच में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ियो में किलियन एम्बाप्पे, सर्जियो रामोस और नेमार शामिल हैं. एम्बाप्पे, रामोस और नेमार पेरिस सेंट जर्मेन का पार्ट हैं. सऊदी अरब के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल खेलने वाले सलेम अल-दावसारी और सऊद अब्दुलहामिद भी इस प्रदर्शनी मैच का हिस्सा रहे.
विश्व कप के बाद लियोनेल मेसी पीएसजी से जुड़ गए थे. हालांकि फ्रेंच लीग1 के फिर से रीस्टार्ट के बाद उनकी टीम पीएसजी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है और उसे दो मैच गंवाने पड़े हैं. उधर अल नासेर के लिए साइन करने के बाद से क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह पहला गेम रहा. वैसे अल नासेर के लिए रोनाल्डो अपना पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेलेंगे.