scorecardresearch
 

FIFA World Cup Argentina vs Netherlands: लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंचा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. यह मैच लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच हुआ. सबसे पहले अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन नीदरलैंड ने शानदार दो गोल दागते हुए मैच बराबर किया. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-3 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है...

Advertisement
X
Lionel Messi (Twitte/FIFA)
Lionel Messi (Twitte/FIFA)

FIFA World Cup Argentina vs Netherlands: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शुक्रवार देर रात य बेहद रोमांचक दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया. इस मैच में लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना की टक्कर नीदरलैंड से हुई. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. 

Advertisement

अब मेसी की टीम इस बार चैम्पियन बनने से दो जीत दूर है. अर्जेंटीनाई टीम की अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया से टक्कर होगी. क्रोएशिया ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेमार की टीम ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराया. अब अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच यह सेमीफाइनल मैच 13 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे होगा.

नीदरलैंड्स ने इस तरह की मैच में वापसी

दूसरे हाफ में यह मैच काफी रोमांचक रहा. नीदरलैंड की टीम ने सबसे पहले 83वें मिनट में गोल दागकर मैच को 2-1 से करीब किया. यह गोल सर्जियो बर्गहाउस के पास पर बाउट बेघोर्स्ट ने हेडर से किया. इसके बाद निर्धारित 90 मिनट के बाद मैच अर्जेंटीना के पाले में 2-1 से था.

फिर इंजरी टाइम के लगभग आखिरी मिनट में नीदरलैंड ने दूसरा गोल दागकर मैच 2-2 से बराबर किया. यह गोल भी बेघोर्स्ट ने 90+11वें मिनट में दागा. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच का नतीजा नहीं निकला. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-3 से मैच जीत लिया.

Advertisement

मेसी ने रचा इतिहास, गेब्रियल की बराबरी की

मेसी के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में 10 गोल हो गए हैं. इसी के साथ मेसी ने हमवतन पूर्व दिग्गज गेब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली है. मेसी और गेब्रियल अब संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं. माराडोना के नाम वर्ल्ड कप में 8 गोल हैं. इस सीजन में अब तक मेसी ने अपना चौथा गोल दागा है. 

पहले हाफ में अर्जेटीना ने दिखाई ताकत

अर्जेंटीनाई टीम ने मैच में शुरुआत से ही नीदरलैंड पर मजबूत पकड़ बना रखी थी. मेसी की टीम ने धीरे-धीरे अपना आक्रामक खेल अख्तियार किया. इसका फायदा 35वें मिनट में मिला, जब मोलिना ने नीदरलैंड के डिफेंस को भेदते हुए गोल दागा. इस गोल को कप्तान मेसी ने ही असिस्ट किया. विपक्षी खिलाड़ियों से घिरने के बाद मेसी ने पास दिया, जिसका फायदा मोलिना ने उठाया था.

गोल अटेम्प्ट के मामले में भी अर्जेंटीना भारी

इसी एक गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बनाई थी. पहले हाफ में पोजीशन के मामले में नीदरलैंड्स की टीम अर्जेंटीना पर भारी पड़ी थी. मेसी की टीम के पास 42 प्रतिशत बॉल पजेशन रही, जबकि नीदरलैंड का बॉल पोजीशन 58 प्रतिशत रहा था.

Advertisement

मगर गोल अटेम्ट के मामले में अर्जेंटीना हावी रही. उसने पहले हाफ में 5 बार गोल का प्रयास किया, जिसमें तीन टारगेट पर रहे थे. इसमें से एक गोल करने में सफल रहे. जबकि नीदरलैंड की टीम ने एक ही गोल अटेम्प किया था. वह भी टारगेट पर नहीं रहा था.

मैच में अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स की स्टार्टिंग-11

अर्जेंटीना टीम: लियोनेल मेसी (कप्तान), एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, लिसेंड्रो मार्टिनेज, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, मार्कोस एक्यूना, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज और जूलियन अल्वारेज.

नीदरलैंड टीम: वर्जिल वान डाइक (कप्तान), एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेली ब्लाइंड, नाथन एके, जुरियन टिम्बर, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, स्टीवन बर्गविजन, फ्रेंकी डी जोंग, कोडी गैक्पो और मेम्फिस डेपे.

 

Advertisement
Advertisement