
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. प्री-क्वार्टरफाइनल यानी राउंड-16 के लिए टीमों की तस्वीर साफ होने लगी हैं और अबतक आधा दर्जन से अधिक टीम क्वालिफाई कर चुकी हैं. बुधवार का दिन भी काफी अहम है क्योंकि स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना का किस्मत आज ही तय होनी है.
भारतीय समयानुसार अर्जेंटीना की टीम देर रात 12.30 बजे पोलैंड से भिड़ेगी और इसी वक्त सऊदी अरब-मैक्सिको का मुकाबला होगा. इन्हीं दो मैच से अर्जेंटीना की किस्मत का फैसला होगा, क्योंकि अगर आज अर्जेंटीना हार जाती है तो फीफा वर्ल्ड कप में उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा.
क्लिक करें: अमेरिका-इंग्लैंड का धमाल, राउंड-16 में पहुंचीं दोनों टीमें, मेजबान कतर की छुट्टी
राउंड-16 में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना को क्या करना होगा?
ग्रुप-सी के लिए आज ग्रुप-स्टेज का आखिरी दिन है, अभी अर्जेंटीना इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. जबकि पोलैंड नंबर-1 पर है. अगर पोलैंड-अर्जेंटीना के मैच में पोलैंड की जीत होती है, तब वह ग्रुप टॉपर होने के नाते राउंड-16 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और उसके लिए काफी आसानी होगी. अगर पोलैंड हारता है, तब उसे मैक्सिको की जीत की दुआ करनी होगी.
अगर अर्जेंटीना की बात करें तो राउंड-16 में पहुंचने के लिए उसे जीत की जरूरत है. अगर अर्जेंटीना मैच जीतता है तो वह सीधा राउंड-16 में प्रवेश कर जाएगा, लेकिन अगर मैच ड्रॉ होता है तब भी उसके पास एक मौका जरूर रहेगा. ऐसी स्थिति में मैक्सिको अगर सऊदी अरब को बड़े मार्जिन से हराता है, तब ड्रॉ के साथ भी अर्जेंटीना पहुंच सकता है. अर्जेंटीना अगर हारता है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर होगा.
अर्जेंटीना ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 2 मैच खेले हैं, इनमें एक में जीत और एक में हार मिली है. सऊदी अरब ने पहले मैच में ही अर्जेंटीना को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था. अर्जेंटीना के कुल 3 प्वाइंट हैं. जबकि ग्रुप टॉपर पोलैंड के 2 मैच में एक जीत, एक ड्रॉ के साथ कुल 4 प्वाइंट हैं.
राउंड-16 में अभी तक कौन-कौन सी टीमें पहुंची?
प्री-क्वार्टरफाइनल में 16 टीमों को जाना है और अभी तक आधा दर्जन से अधिक टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. इनमें ग्रुप-ए से नीदरलैंड्स, सेनेगल, ग्रुप-बी से इंग्लैंड, अमेरिका और ग्रुप-डी से फ्रांस, ग्रुप-जी से ब्राजील और ग्रुप-एच से पुर्तगाल की टीमें शामिल हैं. बुधवार की देर रात को ग्रुप-सी का फैसला हो जाएगा.