scorecardresearch
 

FIFA World Cup Argentina vs France: आ गई फाइनल की घड़ी, आखिरी बार सपना पूरा करने उतरेंगे लियोनेल मेसी, फाइनल में फ्रांस से जंग

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रविवार (18 दिसंबर) को टक्कर होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. गोल्डन बूट की रेस में लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं...

Advertisement
X
अर्जेंटीनाई टीम के कप्तान लियोनेल मेसी. (Twitter/Fifa)
अर्जेंटीनाई टीम के कप्तान लियोनेल मेसी. (Twitter/Fifa)

FIFA World Cup Argentina vs France: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब फाइनल की घड़ी आ गई है. यह खिताबी मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को खेला जाएगा, जिसमें डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टक्कर लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना से होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. 

Advertisement

35 साल के लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. इस बात को वो खुद भी स्वीकार कर चुके हैं. ऐसे में ये दिग्गज फुटबॉलर अपने आखिरी टूर्नामेंट में खिताब जीतकर देशवासियों और फैन्स को बड़ी सौगात देना चाहता है.

गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं मेसी

इस वर्ल्ड कप में अब तक लियोनेल मेसी गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. हालांकि मेसी और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने सबसे ज्यादा बराबर 5-5 गोल दागे हैं. मगर असिस्ट के मामले में मेसी का पलड़ा भारी नजर आता है. यदि फाइनल के बाद गोल बराबर होते हैं, तो असिस्ट को भी देखा जाएगा. फिलहाल, मेसी ने तीन गोल असिस्ट किए, जबकि एम्बाप्पे ने दो ही असिस्ट किए हैं. ऐसे में मेसी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है.

Advertisement

अर्जेंटीना-फ्रांस अब तक 2-2 खिताब जीत चुके

वर्ल्ड कप इतिहास में फ्रांस और अर्जेंटीना ने अब तक 2-2 बार खिताब जीता है. फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी. जबकि अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है. जबकि फ्रांस 2006 में रनरअप रही थी. अर्जेंटीना का ये छठा और फ्रांस की टीम का चौथा फाइनल मुकाबला रहेगा.

फ्रांस के खिलाफ रहा अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

यदि अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच अब तक हुए मुकाबलों को देखा जाए, तो इसमें मेसी की टीम का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमें फ्रांस और अर्जेंटीना अब तक 12 मैचों में आमने-सामने आई हैं. इसमें मेसी की टीम अर्जेंटीना ने 6 बार जीत दर्ज की, जबकि फ्रांस ने सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं. बाकी तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हेड-टु-हेड

कुल मैच: 12
अर्जेंटीना जीता: 6
फ्रांस जीता: 3
ड्रॉ: 3

अर्जेंटीना का स्क्वॉड

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.
डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ.
मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस.
फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी, एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला.

Advertisement

फ्रांस का स्क्वॉड

गोलकीपर: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लॉरिस, स्टीव मनडाडा
डिफेंडर: लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिम कोनाते, जूल्स कोंदे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सालिबा, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने
मिडफील्डर: एडुआर्डो कैमाविंगा, यूसुफ फोफाना, मेटियो गुंदौजी, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, जोर्डन वेरेटॉट
फॉरवर्ड: करीम बेंजेमा, किंग्स्ली कोमेन, उस्माने डेम्बले, ओलिविर जिरूड, एंटोनी ग्रीजमैन, कीलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम, रैंडल कोलो मुआनी

 

Advertisement
Advertisement