
कतर का लुसैल स्टेडियम, 90 हजार के करीब दर्शक... फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला. मैच के 80 मिनट तक लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना 2-0 से आगे चल रही थी. स्टेडियम में आधे से ज्यादा दर्शक अर्जेंटीना के फैन थे, हर कोई झूम रहा था. मानो वर्ल्ड कप आ ही गया. लेकिन अगले 2 मिनट में मैच बदल गया. एम्बाप्पे ने 97 सेकंड में दो गोल दाग दिए, पूरा स्टेडियम शांत हो गया.
इसके बाद 90 मिनट में भी मैच का नतीजा नहीं निकला, आधा घंटा तक वक्त बढ़ाया गया और तब भी मैच ड्रॉ ही रहा. और अंत में पेनल्टी शूटआउट हुआ. जहां अर्जेंटीना ने 4-2 से फ्रांस को हरा दिया. लियोनेल मेसी की टीम चैम्पियन बन गई. ये कहानी इतनी आसान नहीं रही, फाइनल मैच में धड़कनें बढ़ती रहीं, सांसें फूलती रहीं.
एक तरफ 35 साल के लियोनेल मेसी थे जो अपने करियर को वर्ल्ड चैम्पियन होने के नाते खत्म करना चाहते थे, दूसरी ओर 23 साल के किलियन एम्बाप्पे थे जो लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे. किसी का दिल टूटा, किसी का सपना लेकिन फाइनल का रोमांच ऐसा था, जैसा किसी फुटबॉल वर्ल्ड कप के मैच में देखने को नहीं मिला.
क्लिक करें: मेसी मैजिक ने अर्जेंटीना को बनाया चैम्पियन, सांसें रोक देने वाले फाइनल में क्या-क्या हुआ
पहले हाफ में देखता रह गया फ्रांस
फाइनल का पहला मुकाबला पूरी तरह अर्जेंटीना के नाम रहा. ऐसा लगा मानो मेसी की टीम सिर्फ बिसात बिछा रही है और फ्रांस उसका पीछा ही करता जा रहा है. खेल के तीसरे ही मिनट में ही अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज का एक शॉट ऑन टारगेट रहा. लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस की तारीफ करनी होगी जिन्होंने शानदार सेव कर गोल को नाकाम किया.
इसके बाद 7वें मिनट में रोड्रिगो डि पॉल की कोशिश को फ्रांस के डिफेंडर ने किसी तरह नाकाम किया. शुरुआती मिनटों में फ्रांस के लिए एक मौका बना, जब 19वें मिनट में रोड्रिगो डी पॉल के फाउल करने के चलते फ्री किक मिली. लेकिन वह गोल नहीं कर पाया. मैच के 23वें मिनट में वो मोमेंट आया जिसका अर्जेंटीनी फैन्स को इंतजार था. इसके पीछे की वजह कप्तान लियोनेल मेसी थे जो पेनल्टी पर गोल दागने में कामयाब रहे. ओस्माने डेम्बेले पर पेनल्टी एरिया में एंजेल डि मारिया को गिरा दिया था जिसके चलते अर्जेंटीना को यह पेनल्टी मिली थी.
Perfect viewing for your morning, afternoon or evening 🍿
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 19, 2022
Relive Argentina's emotional journey to glory in our special film 📺 #FIFAWorldCup #Qatar2022
अर्जेटीना ने 1-0 की बढ़त लेने के बाद अर्जेंटीना ने अपनी आक्रामकता और बढ़ा दी. इसका नतीजा खेल के 36वें मिनट में मिला जब एंजेल डि मारिया टीम के लिए गोल करने में सफल रहे. इस गोल में मेसी और मैक एलेस्टर की भी अहम भूमिका रही थी. 2-0 की बढ़त लेने के बाद अर्जेंटीनी प्लेयर्स का जोश सातवें आसमान पर था. वहीं फ्रांस की टीम थोड़ी सुस्त पड़ती दिखी.
नतीजतन पहले हाफ की समाप्ति के बाद अर्जेंटीना की टीम दो गोल से आगे रही. देखा जाए तो पहले हाफ में फ्रांस की टीम एक भी बार गोल अटेंप नहीं कर सकी. जबकि अर्जेंटीना ने गोल करने के 6 प्रयास किए, जिसमें 3 शॉट ऑन टारगेट थे.
क्लिक करें: एम्बाप्पे को मिला गोल्डन बूट, अर्जेंटीना मालामाल, जानें फाइनल के बाद किसको क्या मिला
दूसरे हाफ में फ्रांस ने किया आक्रमण
मैच का दूसरा हाफ शुरू हुआ तो अर्जेंटीना के फैन्स खुशी में झूम रहे थे. 2-0 की बढ़त साथ थी, फ्रांस बैकफुट पर था ऐसे में वर्ल्ड कप करीब दिख रहा था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, फ्रांस ने दूसरा हाफ शुरू होते ही अपना गेम बदल दिया. मानो ब्रेक में जाते ही कोई ऐसा मंत्र मिला हो जिससे एनर्जी लौट आई.
पहले 67वें मिनट में उसने गोल अटेंप्ट करने की कोशिश की, लेकिन यहां मौका हाथ से वनिकल गया. लेकिन आक्रामक खेल का असर दिखा और 79वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली. निकोलस ओटामेंडी ने पेनल्टी एरिया में कोलो मुआनी पर फाउल किया था जिसके चलते अर्जेंटीना को यह खामियाजा भुगतना पड़ा.
"𝘞𝘦'𝘷𝘦 𝘥𝘰𝘯𝘦 𝘪𝘵. " 🙌 @Budweiser Player of the Match, Lionel Messi says the World Cup trophy was destined for Argentina 🏆 🇦🇷
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
🇦🇷 #ARGFRA 🇫🇷 #POTM #YoursToTake #BringHomeTheBud @budfootball pic.twitter.com/MfdFgKpnry
यहां किलियन एम्बाप्पे ने 80वें मिनट में पेनल्टी किक ली. गोलकीपर मार्टिनेज पेनल्टी रोकने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन एम्बाप्पे के शॉट को रोक नहीं सके. इस तरह फ्रांस ने पहला गोल दागकर मैच में वापसी की. स्कोर 2-1 से हुआ, फ्रांस के फैन्स जश्न में डूबे थे और अर्जेंटीना के फैन्स झटके से उबर ही रहे थे कि एम्बाप्पे ने एक और गोल दाग दिया.
81वें मिनट में एम्बाप्पे ने अपना दमदार खेल दिखाया और मार्कस थुरम की मदद से दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया. एम्बाप्पे के इस गोल को मार्कस थुरम ने असिस्ट किया था. यह सांसें रोक देने वाला मैच था, 90 मिनट का खेल खत्म हुआ तो मुकाबला 2-2 की बराबरी पर जाकर रुका.
एक्स्ट्रा टाइम में भी नहीं निकला नतीजा
90 मिनट का खेल खत्म होने के बाद मैच में एंजरी टाइम भी मिला. लेकिन यहां भी कोई फैसला नहीं हुआ ऐसे में अंत में एक्स्ट्रा टाइम देने का फैसला किया गया. यह एक्स्ट्रा टाइम 30 मिनट का था, जो 15-15 मिनट के रूप में मिला. यहीं कमाल हुआ और किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगा दी. 1966 के बाद यह किसी भी वर्ल्ड कप फाइनल में की गई पहली हैट्रिक थी.
एक्स्ट्राइम में दोनों ही टीमों के बेस्ट प्लेयर्स ने अपना कमाल दिखाया. यहां लियोनेल मेसी और एम्बाप्पे ने एक-एक गोल दागे जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट में गया. इस बार के वर्ल्ड कप में करीब आधा दर्जन मैचों का नतीजा पेनल्टी शूटआउट की मदद से ही निकला, किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वर्ल्ड चैम्पियन भी इसी से निकलेगा.
The moment that made millions 😊 🏆🇦🇷
— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2022
Watch #Messi FINALLY lift the #FIFAWorldCup for #Argentina 📽️#ARGFRA #Qatar2022 #WhatAFinal #WorldsGreatestShow #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/h5FQtFaR4X
पेनल्टी शूटआउट की कहानी...
फ्रांस- किलियन एम्बापे (गोल)
अर्जेंटीना- लियोनेल मेसी (गोल)
फ्रांस- किंग्सले कोमान (मिस)
अर्जेंटीना-पाउलो डायबाला (गोल)
फ्रांस- एयुरेलियन टी. (मिस)
अर्जेंटीना- लिएंड्रो परेडेस (गोल)
फ्रांस- रैंडर कोलो मुआनी (गोल)
अर्जेंटीना- गोंजालो मोंटिएल (गोल)
फीफा फाइनल में किए गए गोल
अर्जेंटीना: 3 गोल
लियोनेल मेसी- 23वां मिनट
डी. मारिया- 36वां मिनट
लियोनेल मेसी- 108वां मिनट
फ्रांस- 3 गोल
किलियन एम्बाप्पे- 80वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 81वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 118वां मिनट
अर्जेंटीना के लिए कितनी ऐतिहासिक है यह जीत
अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. 2022 से पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप जीता था, यानी 36 साल के बाद टीम ने कोई खिताब जीता है. अर्जेंटीना के लिए भावुक पल रहा और खास बात यह भी रही कि मौजूदा वक्त के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले लियोनेल मेसी भी अब वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं. मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, क्योंकि अब चार साल बाद वर्ल्ड कप होगा और तबतक लियोनेल मेसी 40 की उम्र को छू रहे होंगे. यही वजह है कि अर्जेंटीना के इस जश्न में ना सिर्फ उनके देशवासी बल्कि दुनिया के कोने-कोने में बसने वाले लियोनेल मेसी के फैन्स भी शामिल हो रहे हैं.