scorecardresearch
 
Advertisement

Argentina Vs France FIFA World Cup 2022 Final Updates: मेसी का सपना पूरा, अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास

aajtak.in | दोहा | 18 दिसंबर 2022, 11:59 PM IST

लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया है. अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई है. उसने फाइनल में शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में शानदार अंदाज में 4-2 से हराया. लुसैल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा था.

चैम्पियन अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी. (Twitter/JioCinema) चैम्पियन अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी. (Twitter/JioCinema)

हाइलाइट्स

  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना बना चैम्पियन
  • फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया
  • मेसी ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीता
  • मेसी ने मैच में 2 और किलियन एम्बाप्पे ने 3 गोल दागे

मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया था. वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा. इस तरह से मैच फिर 3-3 से बराबरी पर रहा था. इसके बाद फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला, जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया.

वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है. मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है. जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है. इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी.

11:49 PM (2 वर्ष पहले)

एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में टॉप पर

Posted by :- Shribabu Gupta

इस मैच में गोल की हैट्रिक लगाने के बाद अब किलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट के दावेदार हो गए हैं. उनके इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8 गोल हो गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी रहे, जिन्होंने इस सीजन में कुल 7 गोल दागे हैं. 

गोल्डन बूट के दावेदार:
1. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल
3. ओलिवर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल

11:37 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में मेसी ने 2 और एम्बाप्पे ने 3 गोल दागे

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगाई है. उन्होंने तीनों गोल 80वें (पेनल्टी), 81वें और 118वें (पेनल्टी) मिनट में दागे. इसके बावजूद एम्बाप्पे अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके. जबकि लियोनेल मेसी ने मुकाबले में दो गोल दागे. यह दोनों गोल 23वें (पेनल्टी) और 108वें मिनट में आए. अर्जेंटीना के लिए एक गोल एंजेल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा.

11:34 PM (2 वर्ष पहले)

पेनल्टी शूटआउट में जीता अर्जेंटीना

Posted by :- Shribabu Gupta

इस रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहा था. इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया था. वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा. इस तरह से मैच फिर 3-3 से बराबरी पर रहा था. इसके बाद फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला, जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया.

11:20 PM (2 वर्ष पहले)

पेनल्टी शूटआउट स्कोर

Posted by :- Shribabu Gupta

फ्रांस ने पहला गोल दागा
अर्जेंटीना ने भी अपना पहला गोल दागा


फ्रांस अपना दूसरा गोल चूका
अर्जेंटीना ने अपना दूसरा गोल दागा

फ्रांस अपना तीसरा गोल भी चूका
अर्जेंटीना ने तीसरा गोल दागा

फ्रांस की टीम ने चौथा गोल दागा
अर्जेंटीनाई टीम अपना चौथा गोल दागकर चैम्पियन बनी
 

Advertisement
11:11 PM (2 वर्ष पहले)

पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा फाइनल

Posted by :- Shribabu Gupta

एक्स्ट्रा टाइम में भी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच ये फाइनल मैच 3-3 से बराबरी पर रहा है. अब रोमांचक मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकलेगा.

11:09 PM (2 वर्ष पहले)

एम्बाप्पे ने दागा तीसरा गोल, मैच 3-3 से बराबर

Posted by :- Shribabu Gupta

118वें मिनट में अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने फाउल किया. उनके हाथ से बॉल लगी. इस पर फ्रांस को पेनल्टी मिली. इस मौके पर किलियन एम्बाप्पे ने भुनाया और तीसरा गोल दागकर मैच को फिर से 3-3 से बराबर किया.

11:00 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी ने दागा तीसरा गोल

Posted by :- Shribabu Gupta

108वें मिनट में एक बार फिर लियोनेल मेसी ने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीनाई टीम को 3-2 से बढ़त दिलाई. इसी के साथ मेसी ने इस वर्ल्ड कप सीजन में अपना 7वां गोल दागा है.

10:54 PM (2 वर्ष पहले)

एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी मैच बराबरी पर

Posted by :- Shribabu Gupta

एक्स्ट्रा टाइम के 105वें मिनट में अर्जेंटीना के लुटारो मार्टिनेज के पास गोल दागने का बेहतरीन मौका था. मगर वो फ्रांस की बेहतरीन डिफेंडिंग दीवार को भेद नहीं सके. इस तरह एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी मैच 2-2 से बराबरी पर रहा.

10:44 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस ने रेबियट को बाहर बैठाया

Posted by :- Shribabu Gupta

96वें मिनट में फ्रांस की टीम ने एक बदलाव किया. उन्होंने मिडफील्डर एड्रियन रेबियट को बाहर बैठाया. उनकी जगह मिडफील्डर यूसुफ फोफाना को ही मैदान पर बुलाया गया है.

Advertisement
10:34 PM (2 वर्ष पहले)

मैच बराबरी पर, अब एक्स्ट्रा टाइम में होगा फैसला

Posted by :- Shribabu Gupta

निर्धारित समय और इंजरी टाइम के बाद भी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच ये फाइनल मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा है. अब मैच में जीत-हार का फैसला 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में होगा. एक्स्ट्रा टाइम में 15-15 मिनट के दो हाफ का खेल होता है. यदि यहां भी मैच बराबरी पर रहता है, तो फिर पेनल्टी शूटआउट से नतीजा निकाला जाएगा.

10:24 PM (2 वर्ष पहले)

8 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिला

Posted by :- Shribabu Gupta

निर्धारित 90 मिनट के बाद खेल में इंजरी टाइम के तौर पर 8 मिनट जोड़े गए हैं. अब फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम अपने विजयी गोल की तलाश में हैं.

10:19 PM (2 वर्ष पहले)

गोल्डन बूट के दावेदार:

Posted by :- Shribabu Gupta

1. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 7 गोल
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 6 गोल
3. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल

10:19 PM (2 वर्ष पहले)

एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में टॉप पर

Posted by :- Shribabu Gupta

एम्बाप्पे ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैच में 7 गोल दाग दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने दो गोल असिस्ट भी किए हैं. इस तरह एम्बाप्पे अब मेसी को पीछे छोड़ते हुए गोल्डन बूट की रेस में आगे आ गए हैं.

10:17 PM (2 वर्ष पहले)

एम्बाप्पे ने दागा दूसरा गोल, मैच 2-2 से बराबर

Posted by :- Shribabu Gupta

82वें मिनट में एक बार एम्बाप्पे ने अपना दमदार खेल दिखाया और मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया. एम्बाप्पे के इस गोल को मार्कस थुरम ने असिस्ट किया.

Advertisement
10:14 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस ने दागा पहला गोल

Posted by :- Shribabu Gupta

80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली, जो स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने ली. गोलकीपर मार्टिनेज पूरी तरह तैयार थे, लेकिन एम्बाप्पे के शॉट को रोक नहीं सके. इस तरह फ्रांस ने पहला गोल दागकर मैच में वापसी की है.

10:07 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस ने ग्रीजमैन को बाहर बैठाया

Posted by :- Shribabu Gupta

71वें मिनट में फ्रांस ने स्टार फॉरवर्ड प्लेयर ग्रीजमैन और डिफेंडर थियो हर्नांडेज को बाहर बैठा दिया है. उनकी जगह मिडफील्डर एडुआर्डो कैमाविंगा और फॉरवर्ड प्लेयर किंग्स्ली कोमेन को मैदान में बुलाया गया है. यानी अब फ्रांस की टीम गोल के लिए अपने खेल को और आक्रामक करना चाहती है.

10:03 PM (2 वर्ष पहले)

डि मारिया ने इस तरह दागा था दूसरा गोल

Posted by :- Shribabu Gupta
10:01 PM (2 वर्ष पहले)

कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पा रहा फ्रांस

Posted by :- Shribabu Gupta

68वें मिनट में फ्रांस की टीम को कॉर्नर मिला, जो एंटोनी ग्रीजमैन ने लिया. मगर इस कॉर्नर पर फ्रांस की टीम कोई फायदा नहीं उठा सकी. अर्जेंटीना अब भी 2-0 से आगे है.

10:00 PM (2 वर्ष पहले)

अर्जेंटीना ने डिफेंस मजबूत किया, डि मारिया बाहर

Posted by :- Shribabu Gupta

अर्जेंटीनाई टीम ने अपने अनुभवी फॉरवर्ड प्लेयर डि मारिया को बाहर बैठा दिया है. उनकी जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर डिफेंडर मार्कोस एक्यूना को मैदान पर बुलाया गया. यानी साफ है कि अर्जेंटीनाई टीम अब अपने डिफेंड को मजबूत करना चाहती है.

Advertisement
9:57 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी भी फाइनल देखते हुए

Posted by :- Shribabu Gupta

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच देख रहे हैं. उनकी एक फोटो सामने आई है. 

CM Yogi FIFA Final

9:54 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी-अल्वारेज ने की गोल की कोशिश

Posted by :- Shribabu Gupta

59वें मिनट में एक बार फिर अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज ने अपना दमदार खेल दिखाया. वह बॉल को सीधे फ्रांस के गोल पोस्ट तक ले गए और टारगेट पर शॉट दागा, लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ने चतुरता दिखाते हुए इसे असफल किया. इसके अगले मिनट में डि मारिया के पास पर मेसी ने भी असफल गोल की कोशिश की.

9:51 PM (2 वर्ष पहले)

इस वर्ल्ड कप में फ्रांस ने पहली बार मैच में दो गोल खाए

Posted by :- Shribabu Gupta

फ्रांस ने इस वर्ल्ड कप सीजन में पहली बार किसी मैच में दो गोल खाए हैं. इससे पहले इस डिफेंडिंग चैम्पियन ने अपने सभी मैचों में 1-1 से ज्यादा गोल नहीं खाए थे. बड़ी बात ये भी रही है कि फ्रांस ने पहले हाफ में गोल के लिए एक भी प्रयास नहीं किया.

9:46 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस को पहला कॉर्नर दूसरे हाफ में मिला

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे हाफ में फ्रांस ने दमदार खेल दिखाया. फैन्स हैरान होंगे कि फ्रांस को मैच में पहला कॉर्नर दूसरे हाफ में ही मिला. 51वें मिनट में मिले इस कॉर्नर में फ्रांस की टीम कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी और अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने इस शॉट को असफल किया.

9:43 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी ने रचा एक और इतिहास

Posted by :- Shribabu Gupta

मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है. वह किसी एक वर्ल्ड कप सीजन के ग्रुप स्टेज, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
9:27 PM (2 वर्ष पहले)

पहला हाफ 2-0 से अर्जेंटीना के नाम

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में पहले हाफ का खेल खत्म हुआ. इसमें अर्जेंटीना ने दो गोल दागकर अपना दबदबा बनाए रखा. टीम के लिए पहला गोल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से किया. जबकि दूसरा गोल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा. पहले हाफ में फ्रांस की टीम एक भी बार गोल का प्रयास नहीं कर सकी. जबकि अर्जेंटीना ने गोल के लिए 6 बार प्रयास किया. इसमें से 3 शॉट ऑन टारगेट रहे.

9:25 PM (2 वर्ष पहले)

लियोनेल मेसी में पेनल्टी में ऐसे दागा गोल

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें:  लियोनेल मेसी जैसा कोई नहीं... देखें फाइनल में किए गोल का वीडियो, जिसने इतिहास बना दिया

9:19 PM (2 वर्ष पहले)

गोल्डन बूट के दावेदार

Posted by :- Shribabu Gupta

1. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 6 गोल
2. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 5 गोल
3. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल

Image

9:19 PM (2 वर्ष पहले)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी के गोल

Posted by :- Shribabu Gupta

सऊदी अरब  (पेनल्टी)
मेक्सिको
ऑस्ट्रेलिया
नीदरलैंड  (पेनल्टी)
क्रोएशिया  (पेनल्टी)
फ्रांस (पेनल्टी)

9:15 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस ने जिरूड-डेंबेले को बाहर बैठाया

Posted by :- Shribabu Gupta

41वें मिनट में फ्रांस ने दो सब्सिटिट्यू लिए. उन्होंने जिरूड और डेंबेले को बाहर बैठा दिया है. उनकी जगह मार्कस थुरम और कोलो मुआनी को मैदान पर बुलाया गया.

Advertisement
9:08 PM (2 वर्ष पहले)

मारिया ने दिलाई अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त

Posted by :- Shribabu Gupta

36वें मिनट में डि मारिया ने अपना अनुभवी खेल का शानदार प्रदर्शन किया और मैच का दूसरा गोल दागा. इसी के साथ डि मारिया ने अर्जेंटीना को फ्रांस के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई. एलेक्सिस मैकएलिस्टर ने इस गोल को असिस्ट किया. एलिस्टर के पास पर मारिया ने शानदार गोल किया. उनके शॉट का गोलकीपर लॉरिस के पास कोई जवाब नहीं था.

8:59 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी चोटिल, लेकिन मैच में शानदार खेल जारी

Posted by :- Shribabu Gupta

27वें मिनट में फ्रांस को फ्री किक मिली, जो ग्रीजमैन ने ली. उन्होंने शॉट दागा, जो जिरूड के पास गया. मगर इसी दौरान फ्रांस के डिफेंडर थियो हर्नांडेज की मेसी से जोरदार टक्कर हुई. मेसी चोटिल तो हुए, लेकिन इस बड़े मैच में वो बाहर नहीं बैठना चाहते. सिर में चोट के बावजूद मेसी तुरंत खड़े हुए और खेलने लगे.

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी का वर्ल्ड कप इतिहास में 12वां गोल

Posted by :- Shribabu Gupta

मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वह अब तक 20 गोल में शामिल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 12 गोल दागे हैं, जबकि 8 गोल असिस्ट किए हैं. मेसी का इस मैच में शानदार खेल जारी है. मेसी का ये इस वर्ल्ड कप में छठा गोल है. वह गोल्डन बूट की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं.

8:54 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी ने पेनल्टी से दागा गोल

Posted by :- Shribabu Gupta

22वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली, जो कप्तान लियोनेल मेसी ने ली. इस पर मेसी ने गोल कर अपनी टीम अर्जेंटीना को मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई. मेसी की पेनल्टी पर फ्रांस के कप्तान और गोलकीपर लॉरिस चूक गए और मेसी ने इस वर्ल्ड कप में अपना छठा गोल दागा.

8:50 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस ने फ्री किक पर गोल का मौका गंवाया

Posted by :- Shribabu Gupta

19वें मिनट में रोड्रिगो डी पॉल के फाउल पर फ्रांस को एक फ्री किक मिली. ये फ्री किक एंटोनी ग्रीजमैन ने ली. उनके शॉट पर जिरूड ने हवा में डाइव लगाते हुए हेडर लगाया, लेकिन बॉल गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई. इस तरह फ्रांस फ्री किक का फायदा नहीं उठा सकी.

Advertisement
8:48 PM (2 वर्ष पहले)

डि मारिया गोल के मौके से चूके

Posted by :- Shribabu Gupta

17वें मिनट में मेसी और डिपोल ने शानदार पासिंग गेम खेलते हुए फ्रांस के गोल पोस्ट में एंट्री की, लेकिन डि मारिया इसका फायदा नहीं उठा सके. डि मारिया ने गोल की कोशिश में बॉल को बाहर पहुंचाया.

8:46 PM (2 वर्ष पहले)

एम्बाप्पे ने 13वें मिनट में दिखाया दम

Posted by :- Shribabu Gupta

13वें मिनट में फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने आक्रामक खेल दिखाया. वह अर्जेटीना के गोलपोस्ट में पहुंच चुके थे और गोल के लिए प्रयास करते उससे पहले ही अर्जेंटीना के रोमेरो और ओटामेंडी ने दमदार डिफेंस दिखाया और एम्बाप्पे की गोल को कोशिश को नाकाम किया.

8:42 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस के कप्तान लॉरिस चोटिल

Posted by :- Shribabu Gupta

अर्जेंटीना को मैच का पहला कॉर्नर 9वें मिनट में मिला. ये कॉर्नर कप्तान मेसी ने ही लिया, लेकिन इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली. इसी दौरान रोमेरो फ्रांस के गोलकीपर लॉरिस से टकराए, जिससे लॉरिस चोटिल हुए. तुरंत उनका ट्रीटमेंट किया गया. लॉरिस फिर से खेलने के लिए तैयार हुए.

8:35 PM (2 वर्ष पहले)

अल्वारेज की कोशिश नाकाम

Posted by :- Shribabu Gupta

तीसरे मिनट में ही अर्जेंटीना ने अपना आक्रामक खेल दिखाया. फ्रांस के गोल पोस्ट में लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज ने आक्रामक खेल दिखाया. अल्वारेज ने गोल की कोशिश की, लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस ने शॉट को असफल किया.

8:31 PM (2 वर्ष पहले)

मैच शुरू हुआ

Posted by :- Shribabu Gupta

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मैच शुरू हो गया है. डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने किकऑफ किया. लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे खिताब के लिए मैदान में उतर चुके हैं. 

Advertisement
8:20 PM (2 वर्ष पहले)

आज कौन उठाएगा ये ट्रॉफी?

Posted by :- Shribabu Gupta
8:03 PM (2 वर्ष पहले)

इस कॉम्बिनेशन के साथ उतरी फ्रांस-अर्जेंटीना

Posted by :- Shribabu Gupta

इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टीम 4-2-3-1 के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरी है. इस बार कप्तान लॉरिस ने सबसे आगे ओलिवर जिरूड को किया है. जबकि लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनाई टीम 4-4-2 के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरी है. यह टीम सेमीफाइनल में भी इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी, जिसमें क्रोएशिया को 3-0 से हराया था.

7:52 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी ने रचा इतिहास

Posted by :- Shribabu Gupta

लियोनेल मेसी ने इस फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 25 मैच खेले थे.

7:51 PM (2 वर्ष पहले)

क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा फतेही का धमाल

Posted by :- Shribabu Gupta

Nora Fatehi (Getty)

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए फ्रांस-अर्जेंटीना की स्टार्टिंग इलेवन

Posted by :- Shribabu Gupta

अर्जेंटीना टीम: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज, एंजो फर्नांडीज, एंजेल डि मारिया, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी और निकोलस टैगेलियाफिको.

फ्रांस टीम: ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर और कप्तान), ओलिविर जिरूड, किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ओस्माने डेम्बेले, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, थियो हर्नांडेज, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने और जूल्स कोंदे.

Advertisement
7:32 PM (2 वर्ष पहले)

क्लोजिंग सेरेमनी

Posted by :- Shribabu Gupta
7:19 PM (2 वर्ष पहले)

फाइनल के लिए फैन्स पूरी तरह तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
7:18 PM (2 वर्ष पहले)

शाहरुख ने किया पठान का प्रमोशन

Posted by :- Shribabu Gupta

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी कमेंट्री पैनल के साथ मौजूद नजर आए. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान का प्रमोशन किया. इस फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया.

7:10 PM (2 वर्ष पहले)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री पहुंचे लुसैल स्टेडियम

Posted by :- Shribabu Gupta
6:59 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना-फ्रांस का रिकॉर्ड

Posted by :- Shribabu Gupta

वर्ल्ड कप इतिहास में फ्रांस और अर्जेंटीना ने अब तक 2-2 बार खिताब जीता है. फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी. जबकि अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है. जबकि फ्रांस 2006 में रनरअप रही थी. अर्जेंटीना का ये छठा और फ्रांस की टीम का चौथा फाइनल मुकाबला रहेगा. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए, जिसमें अर्जेंटीना ने दो और फ्रांस ने एक मुकाबला जीता.

Advertisement
6:52 PM (2 वर्ष पहले)

फीफा फैन फेस्टिवल में 18 लाख लोग

Posted by :- Shribabu Gupta

वर्ल्ड कप के दौरान कतर की राजधानी दोहा में कई जगह फीफा फैन फेस्टिवल मनाया गया. इस फेस्टिवल में 18 लाख से ज्यादा फैन्स मौजूद रहे. सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एंजॉय किया.

6:44 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस vs अर्जेंटीना हेड-टु-हेड

Posted by :- Shribabu Gupta

कुल मैच: 12
अर्जेंटीना जीता: 6
फ्रांस जीता: 3
ड्रॉ: 3

6:42 PM (2 वर्ष पहले)

अर्जेंटीना का स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.
डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ.
मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस.
फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी (कप्तान), एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला.

6:42 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस का स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

गोलकीपर: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लॉरिस, स्टीव मनडाडा.
डिफेंडर: लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिम कोनाते, जूल्स कोंदे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सालिबा, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने.
मिडफील्डर: एडुआर्डो कैमाविंगा, यूसुफ फोफाना, मेटियो गुंदौजी, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, जोर्डन वेरेटॉट.
फॉरवर्ड: करीम बेंजेमा, किंग्स्ली कोमेन, उस्माने डेम्बले, ओलिविर जिरूड, एंटोनी ग्रीजमैन, कीलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम, रैंडल कोलो मुआनी.

6:36 PM (2 वर्ष पहले)

एम्बाप्पे का गेम

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
6:34 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी की जीत के लिए कोलकाता में प्रार्थना

Posted by :- Anurag Jha
6:33 PM (2 वर्ष पहले)

क्लोजिंग सेरेमनी में ये करेंगे परफॉर्म

Posted by :- Anurag Jha

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत कतर की गीतकार आइशा और अमेरिकी सिंगर डेविडो टूर्नामेंट के थीम सॉन्ग हय्या-हय्या पर परफॉर्मेंस देकर करेंगे.दोनों के बाद प्यूर्टोरिको के सिंगर ओजुना और फ्रेंच रैपर जिम्स का परफॉर्मेंस होगा.इसके बाद नोरा फतेही परफॉर्म करेंगी. यूएई की पॉप स्टार बालकीस, इराकी संगीतकार रहमा रियाद और मोरक्कन गायक मनाल 'लाइट द स्काई' की प्रस्तुति देंगे.

5:53 PM (2 वर्ष पहले)

फीफा के अबतक ये रहे विनर्स

Posted by :- Anurag Jha

1930- उरुग्वे
1934- इटली
1938- इटली
1950- उरुग्वे
1954- जर्मनी
1958- ब्राजील
1962- ब्राजील    
1966- इंग्लैंड    
1970- ब्राजील    
1974- जर्मनी
1978- अर्जेंटीना    
1982- इटली    
1986- अर्जेंटीना    
1990- जर्मनी    
1994- ब्राजील    
1998- फ्रांस
2002- ब्राजील    
2006- इटली    
2010- स्पेन    
2014- जर्मनी    
2018- फ्रांस

5:48 PM (2 वर्ष पहले)

लुसैल स्टेडियम में होना है मैच

Posted by :- Anurag Jha

फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी क्षमता लगभग 89 हजार दर्शकों की है, फाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी और किलियन एमबाप्पे आमने -सामने हो रहे हैं. दोनों ही प्लेयर एक ही फुटबॉल क्लब पीएसजी के लिए खेलते हैं. ऐसे में दोनों एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों से भलीभांति परिचित होंगे,

5:41 PM (2 वर्ष पहले)

विजेता टीम को नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- कोई भी बने विजेता, नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी... जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement
5:40 PM (2 वर्ष पहले)

मेसी-एमबाप्पे के नाम पांच गोल

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- मेसी या एम्बाप्पे... किसे मिलेगा गोल्डन बूट? गोल बराबर होने पर ऐसे होगा फैसला

Advertisement
Advertisement