मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया था. वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा. इस तरह से मैच फिर 3-3 से बराबरी पर रहा था. इसके बाद फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला, जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया.
वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है. मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है. जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है. इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी.
इस मैच में गोल की हैट्रिक लगाने के बाद अब किलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट के दावेदार हो गए हैं. उनके इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8 गोल हो गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी रहे, जिन्होंने इस सीजन में कुल 7 गोल दागे हैं.
गोल्डन बूट के दावेदार:
1. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल
3. ओलिवर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल
ARGENTINA ARE WORLD CHAMPIONS!! 🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
मैच में किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगाई है. उन्होंने तीनों गोल 80वें (पेनल्टी), 81वें और 118वें (पेनल्टी) मिनट में दागे. इसके बावजूद एम्बाप्पे अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके. जबकि लियोनेल मेसी ने मुकाबले में दो गोल दागे. यह दोनों गोल 23वें (पेनल्टी) और 108वें मिनट में आए. अर्जेंटीना के लिए एक गोल एंजेल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा.
Argentina win the World Cup on penalties! 🏆 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
इस रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहा था. इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया था. वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा. इस तरह से मैच फिर 3-3 से बराबरी पर रहा था. इसके बाद फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला, जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया.
फ्रांस ने पहला गोल दागा
अर्जेंटीना ने भी अपना पहला गोल दागा
फ्रांस अपना दूसरा गोल चूका
अर्जेंटीना ने अपना दूसरा गोल दागा
फ्रांस अपना तीसरा गोल भी चूका
अर्जेंटीना ने तीसरा गोल दागा
फ्रांस की टीम ने चौथा गोल दागा
अर्जेंटीनाई टीम अपना चौथा गोल दागकर चैम्पियन बनी
एक्स्ट्रा टाइम में भी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच ये फाइनल मैच 3-3 से बराबरी पर रहा है. अब रोमांचक मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकलेगा.
118वें मिनट में अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने फाउल किया. उनके हाथ से बॉल लगी. इस पर फ्रांस को पेनल्टी मिली. इस मौके पर किलियन एम्बाप्पे ने भुनाया और तीसरा गोल दागकर मैच को फिर से 3-3 से बराबर किया.
108वें मिनट में एक बार फिर लियोनेल मेसी ने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीनाई टीम को 3-2 से बढ़त दिलाई. इसी के साथ मेसी ने इस वर्ल्ड कप सीजन में अपना 7वां गोल दागा है.
एक्स्ट्रा टाइम के 105वें मिनट में अर्जेंटीना के लुटारो मार्टिनेज के पास गोल दागने का बेहतरीन मौका था. मगर वो फ्रांस की बेहतरीन डिफेंडिंग दीवार को भेद नहीं सके. इस तरह एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी मैच 2-2 से बराबरी पर रहा.
96वें मिनट में फ्रांस की टीम ने एक बदलाव किया. उन्होंने मिडफील्डर एड्रियन रेबियट को बाहर बैठाया. उनकी जगह मिडफील्डर यूसुफ फोफाना को ही मैदान पर बुलाया गया है.
Extra-time in the #FIFAWorldCup Final begins!#Qatar2022 | #ARG #FRA
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
निर्धारित समय और इंजरी टाइम के बाद भी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच ये फाइनल मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा है. अब मैच में जीत-हार का फैसला 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में होगा. एक्स्ट्रा टाइम में 15-15 मिनट के दो हाफ का खेल होता है. यदि यहां भी मैच बराबरी पर रहता है, तो फिर पेनल्टी शूटआउट से नतीजा निकाला जाएगा.
An incredible French comeback takes us to extra-time! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
निर्धारित 90 मिनट के बाद खेल में इंजरी टाइम के तौर पर 8 मिनट जोड़े गए हैं. अब फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम अपने विजयी गोल की तलाश में हैं.
1. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 7 गोल
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 6 गोल
3. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल
एम्बाप्पे ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैच में 7 गोल दाग दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने दो गोल असिस्ट भी किए हैं. इस तरह एम्बाप्पे अब मेसी को पीछे छोड़ते हुए गोल्डन बूट की रेस में आगे आ गए हैं.
🎯🇫🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/YiIrLvQtuy
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
82वें मिनट में एक बार एम्बाप्पे ने अपना दमदार खेल दिखाया और मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया. एम्बाप्पे के इस गोल को मार्कस थुरम ने असिस्ट किया.
80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली, जो स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने ली. गोलकीपर मार्टिनेज पूरी तरह तैयार थे, लेकिन एम्बाप्पे के शॉट को रोक नहीं सके. इस तरह फ्रांस ने पहला गोल दागकर मैच में वापसी की है.
71वें मिनट में फ्रांस ने स्टार फॉरवर्ड प्लेयर ग्रीजमैन और डिफेंडर थियो हर्नांडेज को बाहर बैठा दिया है. उनकी जगह मिडफील्डर एडुआर्डो कैमाविंगा और फॉरवर्ड प्लेयर किंग्स्ली कोमेन को मैदान में बुलाया गया है. यानी अब फ्रांस की टीम गोल के लिए अपने खेल को और आक्रामक करना चाहती है.
Lusail witnesses the @Oficial7DiMaria MANIA 💥
— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2022
The man for the BIG OCCASION with a splendid finish ⭐
Keep watching the #FIFAWorldCup Final ➡ LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#ARGFRA #ArgentinaVsFrance #Qatar2022 #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/1S9SNBnsjq
68वें मिनट में फ्रांस की टीम को कॉर्नर मिला, जो एंटोनी ग्रीजमैन ने लिया. मगर इस कॉर्नर पर फ्रांस की टीम कोई फायदा नहीं उठा सकी. अर्जेंटीना अब भी 2-0 से आगे है.
अर्जेंटीनाई टीम ने अपने अनुभवी फॉरवर्ड प्लेयर डि मारिया को बाहर बैठा दिया है. उनकी जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर डिफेंडर मार्कोस एक्यूना को मैदान पर बुलाया गया. यानी साफ है कि अर्जेंटीनाई टीम अब अपने डिफेंड को मजबूत करना चाहती है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच देख रहे हैं. उनकी एक फोटो सामने आई है.
59वें मिनट में एक बार फिर अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज ने अपना दमदार खेल दिखाया. वह बॉल को सीधे फ्रांस के गोल पोस्ट तक ले गए और टारगेट पर शॉट दागा, लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ने चतुरता दिखाते हुए इसे असफल किया. इसके अगले मिनट में डि मारिया के पास पर मेसी ने भी असफल गोल की कोशिश की.
फ्रांस ने इस वर्ल्ड कप सीजन में पहली बार किसी मैच में दो गोल खाए हैं. इससे पहले इस डिफेंडिंग चैम्पियन ने अपने सभी मैचों में 1-1 से ज्यादा गोल नहीं खाए थे. बड़ी बात ये भी रही है कि फ्रांस ने पहले हाफ में गोल के लिए एक भी प्रयास नहीं किया.
दूसरे हाफ में फ्रांस ने दमदार खेल दिखाया. फैन्स हैरान होंगे कि फ्रांस को मैच में पहला कॉर्नर दूसरे हाफ में ही मिला. 51वें मिनट में मिले इस कॉर्नर में फ्रांस की टीम कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी और अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने इस शॉट को असफल किया.
मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है. वह किसी एक वर्ल्ड कप सीजन के ग्रुप स्टेज, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
मैच में पहले हाफ का खेल खत्म हुआ. इसमें अर्जेंटीना ने दो गोल दागकर अपना दबदबा बनाए रखा. टीम के लिए पहला गोल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से किया. जबकि दूसरा गोल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा. पहले हाफ में फ्रांस की टीम एक भी बार गोल का प्रयास नहीं कर सकी. जबकि अर्जेंटीना ने गोल के लिए 6 बार प्रयास किया. इसमें से 3 शॉट ऑन टारगेट रहे.
⏸ Goals from Messi and Di Maria give Argentina a half-time lead! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
क्लिक करें: लियोनेल मेसी जैसा कोई नहीं... देखें फाइनल में किए गोल का वीडियो, जिसने इतिहास बना दिया
1. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 6 गोल
2. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 5 गोल
3. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल
सऊदी अरब (पेनल्टी)
मेक्सिको
ऑस्ट्रेलिया
नीदरलैंड (पेनल्टी)
क्रोएशिया (पेनल्टी)
फ्रांस (पेनल्टी)
41वें मिनट में फ्रांस ने दो सब्सिटिट्यू लिए. उन्होंने जिरूड और डेंबेले को बाहर बैठा दिया है. उनकी जगह मार्कस थुरम और कोलो मुआनी को मैदान पर बुलाया गया.
36वें मिनट में डि मारिया ने अपना अनुभवी खेल का शानदार प्रदर्शन किया और मैच का दूसरा गोल दागा. इसी के साथ डि मारिया ने अर्जेंटीना को फ्रांस के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई. एलेक्सिस मैकएलिस्टर ने इस गोल को असिस्ट किया. एलिस्टर के पास पर मारिया ने शानदार गोल किया. उनके शॉट का गोलकीपर लॉरिस के पास कोई जवाब नहीं था.
27वें मिनट में फ्रांस को फ्री किक मिली, जो ग्रीजमैन ने ली. उन्होंने शॉट दागा, जो जिरूड के पास गया. मगर इसी दौरान फ्रांस के डिफेंडर थियो हर्नांडेज की मेसी से जोरदार टक्कर हुई. मेसी चोटिल तो हुए, लेकिन इस बड़े मैच में वो बाहर नहीं बैठना चाहते. सिर में चोट के बावजूद मेसी तुरंत खड़े हुए और खेलने लगे.
मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वह अब तक 20 गोल में शामिल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 12 गोल दागे हैं, जबकि 8 गोल असिस्ट किए हैं. मेसी का इस मैच में शानदार खेल जारी है. मेसी का ये इस वर्ल्ड कप में छठा गोल है. वह गोल्डन बूट की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं.
🇦🇷💫#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/fUgLdqnYxU
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
22वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली, जो कप्तान लियोनेल मेसी ने ली. इस पर मेसी ने गोल कर अपनी टीम अर्जेंटीना को मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई. मेसी की पेनल्टी पर फ्रांस के कप्तान और गोलकीपर लॉरिस चूक गए और मेसी ने इस वर्ल्ड कप में अपना छठा गोल दागा.
23' GOAL | #ARGFRA
— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2022
Another game, another #Messi𓃵 goal! A calmly taken penalty & @Argentina LEAD 🔥
🇦🇷 1-0 🇫🇷
Catch the action from the #FIFAWorldCup Final 👉🏻 LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#Qatar2022 #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18
19वें मिनट में रोड्रिगो डी पॉल के फाउल पर फ्रांस को एक फ्री किक मिली. ये फ्री किक एंटोनी ग्रीजमैन ने ली. उनके शॉट पर जिरूड ने हवा में डाइव लगाते हुए हेडर लगाया, लेकिन बॉल गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई. इस तरह फ्रांस फ्री किक का फायदा नहीं उठा सकी.
17वें मिनट में मेसी और डिपोल ने शानदार पासिंग गेम खेलते हुए फ्रांस के गोल पोस्ट में एंट्री की, लेकिन डि मारिया इसका फायदा नहीं उठा सके. डि मारिया ने गोल की कोशिश में बॉल को बाहर पहुंचाया.
13वें मिनट में फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने आक्रामक खेल दिखाया. वह अर्जेटीना के गोलपोस्ट में पहुंच चुके थे और गोल के लिए प्रयास करते उससे पहले ही अर्जेंटीना के रोमेरो और ओटामेंडी ने दमदार डिफेंस दिखाया और एम्बाप्पे की गोल को कोशिश को नाकाम किया.
अर्जेंटीना को मैच का पहला कॉर्नर 9वें मिनट में मिला. ये कॉर्नर कप्तान मेसी ने ही लिया, लेकिन इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली. इसी दौरान रोमेरो फ्रांस के गोलकीपर लॉरिस से टकराए, जिससे लॉरिस चोटिल हुए. तुरंत उनका ट्रीटमेंट किया गया. लॉरिस फिर से खेलने के लिए तैयार हुए.
तीसरे मिनट में ही अर्जेंटीना ने अपना आक्रामक खेल दिखाया. फ्रांस के गोल पोस्ट में लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज ने आक्रामक खेल दिखाया. अल्वारेज ने गोल की कोशिश की, लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस ने शॉट को असफल किया.
First shot in #ARGFRA 🥅
— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2022
First shot on target 🎯
Alexis Mac Allister drives one but it's straight at Hugo Lloris 🧤
Watch the #FIFAWorldCup Final, LIVE on #JioCinema & #Sports18 📲📺#Qatar2022 #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/fOtpRAn61j
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मैच शुरू हो गया है. डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने किकऑफ किया. लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे खिताब के लिए मैदान में उतर चुके हैं.
We are underway in the #FIFAWorldCup Final! #Qatar2022 | #ARG #FRA
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
What they're fighting for 🏆#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टीम 4-2-3-1 के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरी है. इस बार कप्तान लॉरिस ने सबसे आगे ओलिवर जिरूड को किया है. जबकि लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनाई टीम 4-4-2 के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरी है. यह टीम सेमीफाइनल में भी इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी, जिसमें क्रोएशिया को 3-0 से हराया था.
लियोनेल मेसी ने इस फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 25 मैच खेले थे.
Davido singing with other artists at the final of the FIFA world cup#WorldCup #ArgentinaVsFrance #FIFAWorldCup pic.twitter.com/HDEdxL1HdI
— NATHAN CHINÒNSÓ-MPÁMÀ (@nathanmpama_) December 18, 2022
अर्जेंटीना टीम: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज, एंजो फर्नांडीज, एंजेल डि मारिया, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी और निकोलस टैगेलियाफिको.
फ्रांस टीम: ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर और कप्तान), ओलिविर जिरूड, किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ओस्माने डेम्बेले, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, थियो हर्नांडेज, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने और जूल्स कोंदे.
The line-ups are in!
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
Today's #FIFAWorldCup Final Starting XIs for Argentina and France ⤵️
A sneak peek into what to expect at the #FIFAWorldCup #Qatar2022 closing ceremony at the Lusail Iconic Stadium before 🇦🇷 take on 🇫🇷 for the World title. Events you can follow live on @DStvUganda who are #HereForEveryFan 🇺🇬 #Qatar2022WithClive pic.twitter.com/QBNRUcfYIe
— #Qatar2022WithClive (@CliveKyazze) December 18, 2022
𝐋𝐮𝐬𝐚𝐢𝐥 𝐒𝐭𝐚𝐝𝐢𝐮𝐦 𝐢𝐬 𝐛𝐮𝐳𝐳𝐢𝐧𝐠 🥁🕺🥳#Argentina fans are ready for the showdown at the #WorldsGreatestShow 😲
— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2022
Watch the #FIFAWorldCup Final from 8:30 pm, LIVE on #JioCinema & #Sports18 📲📺#ARGFRA #Qatar2022 #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/t0YUYFYeT1
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी कमेंट्री पैनल के साथ मौजूद नजर आए. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान का प्रमोशन किया. इस फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया.
PATHAAN IS HERE!!! 🙌🏻❤️@iamsrk
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 18, 2022
Watch him LIVE at #FIFAWorldcup final! #ArgentinaVsFrance #Arg #Fra #FIFAWorldCupQatar2022 #FIFAWorldCup2022 #Messi #Mbappe #Pathaan #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/DGcE2WU5Mu
Lusail will erupt in an hour. A Messi wave coming into the stadium #WorldCup #ArgentinaVsFrance #Messi𓃵 pic.twitter.com/EJhC6AVIpp
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 18, 2022
वर्ल्ड कप इतिहास में फ्रांस और अर्जेंटीना ने अब तक 2-2 बार खिताब जीता है. फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी. जबकि अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है. जबकि फ्रांस 2006 में रनरअप रही थी. अर्जेंटीना का ये छठा और फ्रांस की टीम का चौथा फाइनल मुकाबला रहेगा. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए, जिसमें अर्जेंटीना ने दो और फ्रांस ने एक मुकाबला जीता.
वर्ल्ड कप के दौरान कतर की राजधानी दोहा में कई जगह फीफा फैन फेस्टिवल मनाया गया. इस फेस्टिवल में 18 लाख से ज्यादा फैन्स मौजूद रहे. सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एंजॉय किया.
1.8 million fans attended the FIFA Fan Festival in Doha! 🤯 #FIFAFanFestival | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
कुल मैच: 12
अर्जेंटीना जीता: 6
फ्रांस जीता: 3
ड्रॉ: 3
गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.
डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ.
मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस.
फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी (कप्तान), एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला.
गोलकीपर: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लॉरिस, स्टीव मनडाडा.
डिफेंडर: लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिम कोनाते, जूल्स कोंदे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सालिबा, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने.
मिडफील्डर: एडुआर्डो कैमाविंगा, यूसुफ फोफाना, मेटियो गुंदौजी, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, जोर्डन वेरेटॉट.
फॉरवर्ड: करीम बेंजेमा, किंग्स्ली कोमेन, उस्माने डेम्बले, ओलिविर जिरूड, एंटोनी ग्रीजमैन, कीलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम, रैंडल कोलो मुआनी.
The last time we saw @KMbappe in a #FIFAWorldCup final... 💥@equipedefrance | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
It happens only at #Kolkata 🤣🤣 #ArgentinaVsFrance #Messi𓃵 #messifans #messivsmbappe #ArgentinaFrancia #FIFAWorldCup #FIFA23 pic.twitter.com/wB9DYzFKHg
— Kaushik (@K__Ganguly) December 18, 2022
क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत कतर की गीतकार आइशा और अमेरिकी सिंगर डेविडो टूर्नामेंट के थीम सॉन्ग हय्या-हय्या पर परफॉर्मेंस देकर करेंगे.दोनों के बाद प्यूर्टोरिको के सिंगर ओजुना और फ्रेंच रैपर जिम्स का परफॉर्मेंस होगा.इसके बाद नोरा फतेही परफॉर्म करेंगी. यूएई की पॉप स्टार बालकीस, इराकी संगीतकार रहमा रियाद और मोरक्कन गायक मनाल 'लाइट द स्काई' की प्रस्तुति देंगे.
1930- उरुग्वे
1934- इटली
1938- इटली
1950- उरुग्वे
1954- जर्मनी
1958- ब्राजील
1962- ब्राजील
1966- इंग्लैंड
1970- ब्राजील
1974- जर्मनी
1978- अर्जेंटीना
1982- इटली
1986- अर्जेंटीना
1990- जर्मनी
1994- ब्राजील
1998- फ्रांस
2002- ब्राजील
2006- इटली
2010- स्पेन
2014- जर्मनी
2018- फ्रांस
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी क्षमता लगभग 89 हजार दर्शकों की है, फाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी और किलियन एमबाप्पे आमने -सामने हो रहे हैं. दोनों ही प्लेयर एक ही फुटबॉल क्लब पीएसजी के लिए खेलते हैं. ऐसे में दोनों एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों से भलीभांति परिचित होंगे,
क्लिक करें- कोई भी बने विजेता, नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी... जानें क्या है पूरा मामला
क्लिक करें- मेसी या एम्बाप्पे... किसे मिलेगा गोल्डन बूट? गोल बराबर होने पर ऐसे होगा फैसला