scorecardresearch
 

Indian Football Team in Asian Games 2023: सुनील छेत्री, गुरप्रीत संधू को उम्र की वजह से नहीं म‍िली एश‍ियन गेम्स में एंट्री! आगे क्या?

Team India Football Asian Games 2023: एश‍ियन गेम्स 2023 चीन के हांगझोऊ में होने वाले हैं. इन गेम्स में भारत की फुटबॉल टीम भी हिस्सा लेगी. लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और संदेश झ‍िंगन को एंट्री नहीं मिली है. आख‍िर पूरा मामला क्या है? आपको बताते हैं.

Advertisement
X
Asian Games 2023: Sunil Chhetri, Gurpreet Singh Sandhu, Sandesh Jhingan’s names not in squad (PTI)
Asian Games 2023: Sunil Chhetri, Gurpreet Singh Sandhu, Sandesh Jhingan’s names not in squad (PTI)

Indian Football Team In Asiad Games 2023: भारतीय फुटबॉल टीम के टॉप खिलाड़ी सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू  (गोलकीपर) और संदेश झिंगन चीन के हांगझोऊ में होने वाले एश‍ियन गेम्स 2023 के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. दरअसल, फुटबॉल टीम में मुख्य रूप से 23 साल से कम आयु के खिलाड़ी शामिल होने चाहिए, लेकिन 23 या उससे अधिक आयु के तीन खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है. पर, इसके बाद भी उन्हें जगह नहीं मिली हैं. 

Advertisement

लेकिन न‍ियम देखे जाएं तो साल 2002 से एशियन गेम्स में फ़ुटबॉल में अंडर-23 के ही ख‍िलाड़ी रहे हैं. वहीं इसके अलावा एक टीम में इससे अधिक उम्र के तीन खिलाड़ियों को भी अनुमति दी जाती है. ऐसे में इन तीन स्टार ख‍िलाड़‍ियों को शामिल क्यों नहीं किया गया है, इस पर सवाल उठ रहे हैं. हालांक‍ि, अब इस मामले में AIFF ने सफाई दी है.  

दरअसल, एश‍ियन गेम्स में जाने के लिए पुरुष फुटबॉल टीम में कुल 22 खिलाड़ी शामिल हैं. जो जानकारी आई है, उससे पता चला है कि आईओए (IOA) और एआईएफएफ (AIFF) ने व्यक्तिगत रूप से एशियाड आयोजकों से इन खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए छूट देने की बात कही है. 3 ख‍िलाड़ी जब 23 साल से ऊपर की उम्र के जा सकते हैं तो कंफ्यूजन क्यों है, इस बात पर सवाल बना हुआ है. वही एआईएफएफ सचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा कि हम संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमें जल्द ही मान्यता मिल जाएगी. 

Advertisement

क्ल‍िक करें: एम्बाप्पे ने क्यों ठुकराया 2700 करोड़ का ऑफर? मेसी-रोनाल्डो भी कर चुके दूसरी लीग का रुख

2014 में एश‍ियन गेम्स में फुटबॉल टीम ने लिया हिस्सा 

भारत ने आखिरी बार 2014 में इंचियोन एशियन गेम्स में भाग लिया था. 2018 में इंडोनेशिया में जगह बनाने से चूक गया था. इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने एशियाई खेलों 2023 में भारत की भागीदारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी. एश‍ियन गेम्स 23 सितंबर 2023  से 8 अक्टूबर 2023 के बीच खेले जाएंगे. 

एश‍ियन गेम्स 2023 के लिए ये है फ‍िलहाल फुटबॉल टीम....

अनवर अली, गुरुमीत, लालेंगमाविया, नरेंद्र, रहीम अली, लालनंटलुआंगा बाविटलुंग, रोहित दानू, प्रभसुखन सिंह गिल, अनिकेत अनिल जाधव, राहुल कन्नोली प्रवीण, अमरजीत सिंह कियाम, आकाश मिश्रा, धीरज सिंह मोइरांगथेम, थोइबा सिंह मोइरांगथेम, महेश सिंह नाओरेम, रोशन सिंह नाओरेम, शिव शक्ति नारायणन, आशीष राय, विक्रम प्रताप सिंह, दीपक टांगरी, जेकसन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजाम

Advertisement
Advertisement