scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo FIFA World Cup 2022: दूसरे के गोल को अपना मान जश्न मना रहे थे रोनाल्डो, लेकिन बाद में...

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा फीफा वर्ल्ड कप 2022 में देखने को मिल रहा है. उरुग्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पुर्तगाल की जीत हुई, यहां रोनाल्डो ने भी एक गोल का जश्न मनाया लेकिन बाद में मालूम पड़ा कि उनके खाते में यह गोल नहीं जुड़ा.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कमाल (Getty)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कमाल (Getty)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लगातार कई बढ़िया मैच देखने को मिल रहे हैं. सोमवार देर रात को पुर्तगाल और उरुग्वे का मुकाबला हुआ, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल ने 2-0 से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो पुर्तगाली मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल दागे और धमाल मचा दिया. 

लेकिन इस मैच में एक और मज़ेदार किस्सा हुआ, जब ब्रूनो के पहले गोल को अपना समझ क्रिस्टियानो रोनाल्डो जश्न मनाने लगे थे. लेकिन बाद में जब रेफरी ने गोल को चेक किया, तब मालूम पड़ा कि यह गोल रोनाल्डो का नहीं बल्कि ब्रूनो फर्नांडीस का ही था और बाद में गोल उन्हें ही अवॉर्ड किया गया.

Advertisement

वर्ल्ड कप की प्वाइंट टेबल यहां क्लिक कर पढ़ें

दरअसल, पुर्तगाल की ओर से मैच का पहला गोल 54वें मिनट में हुआ. जब मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस ने बॉल को क्रॉस हिट किया और बॉल सीधा गोलपोस्ट के पास गई. यहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो खड़े थे, उन्होंने बॉल को हेड मारने की कोशिश की. बॉल सीधा गोल पोस्ट में चली गई, पहले फ्रेम में ऐसा ही लगा जैसे बॉल हल्का-सा रोनाल्डो के सिर को टच हुई है.

लेकिन रेफरी ने यहां इसे चेक करवाया, तब मालूम हुआ कि बॉल रोनाल्डो के सिर से नहीं लगी थी बल्कि ब्रूनो फर्नांडीस की किक से ही सीधा गोल पोस्ट में चली गई थी. इस बीच रोनाल्डो इस गोल का जश्न मना रहे थे, ब्रूनो फर्नांडीस के साथ पूरी टीम झूम रही थी. हालांकि, जब रेफरी ने अपना फैसला सुनाया तो दोनों हंसते हुए भी नज़र आए.

Advertisement



मैच के बाद ब्रूनो फर्नांडीस इस पूरे किस्से का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि हर किसी को लगा था कि बॉल रोनाल्डो ने टच की है और मेरा पास सही गया है. लेकिन ये मायने नहीं रखता है, क्योंकि हम अगले राउंड में जा रहे हैं और आगे हमारी बड़ी लड़ाई है. बता दें कि पुर्तगाल ने इस वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती मैच जीत लिए हैं, पहले मैच में घाना को 3-2 से मात देने के बाद अब उरुग्वे को 2-0 से मात दे दी. 

 

Advertisement
Advertisement