scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सऊदी अरब से डील पक्की? शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए फीफा वर्ल्ड कप काफी निराशानजनक रहा था और उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में ही आउट हो गई थी. अब फीफा वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल के रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर (Al Nassr) में जाने को तैयार हैं.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसकी चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गई थी. क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी खराब रहा. रोनाल्डो सिर्फ एक गोल कर पाए और नॉकआउट मैचों में तो उन्हें स्टार्टिंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था.

Advertisement

रोनाल्डो ने किया स्पेशल पोस्ट

इस दिल तोड़ने वाली हार के साथ ही रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूर रह गया.अब फीफा वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद पहली बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोई पोस्ट शेयर किया है. रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह स्विमिंग पूल में आराम फरमाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो में रोनाल्डो ने पांच अलग-अलग इमोजी भी डाली है.

37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप से ठीक पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपना करार तोड़ लिया था, जिसके बाद वे बिना किसी क्लब के हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर (Al Nassr) में जाने को तैयार हैं.

cr7

रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो यह करार साल 2023 से जून 2025 तक के लिए कर सकते हैं.  Al Nassr ने इसके लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्रति सीजन 173 मिलियन पाउंड देने का वादा किया है. रोनाल्डो जिस तरह से रिलैक्स मूड में दिख रहे हैं ऐसे में लगता है कि उनकी डील सऊदी अरब के इस क्लब से पक्की हो चुकी है. 

Advertisement

रोनाल्डो ने कही थी ये बात

रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से करार तोड़ने के बाद कहा था, 'मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ बातचीत के बाद हम अपने अनुबंध को समाप्त करने के लिए पारस्परिक रूप से सहमत हुए हैं. मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड से प्यार करता हूं और मैं प्रशंसकों से प्यार करता हूं, जो कभी नहीं बदलेगा. यह एक नई चुनौती की तलाश करने का सही समय लगता है। मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को शुभकामनाएं देता हूं.'

रोनाल्डो ने दागे हैं सबसे ज्यादा गोल

रोनाल्डो प्रोफेशनल फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने इसी साल जोसेफ बीकन (805 गोल) को पीछे छोड़ दिया था. रोनाल्डो के नाम इंटरनेशनल फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड है. रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए अबतक 196 मुकाबलों में 118 गोल किए हैं.

 

Advertisement
Advertisement