scorecardresearch
 

'बेटे की अस्थियां अपने साथ घर पर रखता हूं...', भावुक हो गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू के जरिए कई बड़े खुलासे किए हैं. यहां उन्होंने अपना इमोशनल अवतार भी दिखाया और अपने मृत बेटे को याद किया. रोनाल्डो ने बताया कि बेटे की अस्थियां उनके घर पर ही हैं.

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo (Photo: Getty Images)
Cristiano Ronaldo (Photo: Getty Images)

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों सुर्खियों में हैं और उनके क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ चल रही जुबानी जंग की वजह से चर्चा बटोर रहे हैं. इस बीच रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है जिससे उनका इमोशनल अवतार फैन्स को देखने को मिला है. 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया है कि वह अपने मृत बेटे की अस्थियां हमेशा अपने साथ ही घर पर रखते हैं. रोनाल्डो कहते हैं कि बेटे को खोना उनकी ज़िंदगी का सबसे बुरा पल साबित हुआ, जिसका दुख कभी खत्म नहीं हो सकता है. 

बता दें कि अक्टूबर 2021 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐलान किया था कि वह और उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ को ट्विन्स होने वाले हैं. इसी साल अप्रैल में जॉर्जिना ने बेटी को जन्म दिया, जबकि नवजात शिशु की मौत हो गई. 


‘अस्थियों को कभी समुद्र में नहीं डालूंगा…’ 
रोनाल्डो ने कहा कि मेरे बेटे की अस्थियां मेरे साथ घर पर हैं, जैसे कि मेरे पिता की हैं. मैं कभी भी उनकी अस्थियों को समुद्र में नहीं डालूंगा. मेरे घर में एक छोटी से चर्च है, वहां पर ही मेरे पिता और मेरा बेटा एक साथ हैं. इस इंटरव्यू में रोनाल्डो ने बताया कि वह वक्त उनके लिए कितना मुश्किल था, क्योंकि एक तरफ बेटी के जन्म होने की खुशी भी थी तो दूसरी ओर बेटे को खोने का गम भी था.

स्टार प्लेयर बोले कि मैंने कई बार खुद को और अपने परिवार को समझाने की कोशिश की, यह काफी मुश्किल है क्योंकि एक साथ गम और खुशी झेलना मुश्किल है. आपको पता नहीं है कि आप हंसेंगे या रोएंगे, मेरे पिता की मौत के बाद यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था. 

गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वक्त फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में हैं. पुर्तगाल फुटबॉल वर्ल्ड कप के ग्रुप-एच में है. इस ग्रुप में घाना, उरुग्वे और साउथ कोरिया भी शामिल हैं. रोनाल्डो साथ ही इस वक्त अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ तू-तू मैं-मैं में फंसे हुए हैं, रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में अपने ग्रुप पर कुछ आरोप लगाए थे जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement