Fifa Women's World Cup 2023: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज (20 जुलाई) को होना है. पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाना है. मगर इस मैच से कुछ घंटे पहले ही एक बड़ी खबर आई. ऑकलैंड में जहां टीमें ठहरी हुई हैं, वहां होटल के पास अचानक फायरिंग शुरू हो गई.
इस घटना में दो पीड़ितों और एक गनमैन की मौत हो गई. घटना में कुछ पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हुए हैं. जहां यह घटना हुई उसके ठीक पास डिफेंडिंग चैम्पियन अमेरिकी टीम ठहरी हुई थी. पास ही में फिलीपीन्स और नॉर्वे की टीम भी ठहरी हुई है. नॉर्वे की टीम को टूर्नामेंट का पहला मैच भी खेलना है.
नॉर्वे टीम की कप्तान ने क्या कहा?
नॉर्वे की कप्तान मारेन मजेल्डे ने कहा कि जहां टीम ठहरी हुई है, उससे ठीक 300-400 मीटर दूर ही यह फायरिंग हुई. घटना के बाद वहां कई हेलिकॉप्टर और इमरजेंसी वाहन आ गए थे. उनकी आवाज से ही वो जागीं.
मारेन ने कहा, 'पहली बार में तो समझ ही नहीं आया कि आखिर यह हुआ क्या है. मगर उसके तुरंत बाद टीवी और लोकल मीडिया पर यह खबर चलने लगी. सभी शांत दिख रहे हैं और हम भी सामान्य तरीके से अब शाम के मैच की तैयारी में जुट गए हैं.'
#NEWZEALANDUNDERATTACK
— WayneTech SPFX®️ (@WayneTechSPFX) July 19, 2023
5G. Sleeper cells. Shooting intel:#Auckland | #NewZealand#BREAKING Deadly Mass Shooting In Auckland Hours Before Women's World Cup
A shooting occurred in central Auckland Wednesday, resulting in the death of at least two people.
According to 9News,… pic.twitter.com/AdSXpNZbuT
वर्ल्ड कप तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा
फीफा ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के बाद जो टीमें इससे प्रभावित हुई हैं, उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है. जिन टीमों के होटल के पास यह घटना हुई है. उन सभी टीमों की हर संभव मदद की जा रही है.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड सरकार ने कहा कि टूर्नामेंट पर इस घटना का असर नहीं होगा. इस घटना से राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है. महिला फीफा वर्ल्ड कप अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा.
एक महीने में 32 टीमों के बीच 64 मुकाबले होंगे
फीफा महिला वर्ल्ड कप का यह 9वां सीजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 20 जुलाई से 20 अगस्त तक खेला जाएगा. ऑकलैंड के ईडन पार्क में ओपनिंग मैच होगा. जबकि फाइनल मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 9 शहरों के 10 मैदानों पर खेले जाएंगे. एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे.
इस बार टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं. पिछली बार फ्रांस में 24 टीमें खेली थीं. पिछला खिताब अमेरिका ने जीता था. अमेरिकी टीम ने लगातार पिछले दो खिताब जीते हैं. ऐसे में वो इस बार खिताब की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी. उसने अब तक 4 बार खिताब जीते हैं.