scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: मेसी की अर्जेंटीना ने ऐसे तोड़ा क्रोएशिया का सपना, पहले सेमीफाइनल की पूरी कहानी

अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. जीत के हीरो कप्तान लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज रहे. दोनों ने मिलकर ऐसा खेल दिखाया कि विपक्षी टीम मुंह ताकते रह गई. अब फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा.

Advertisement
X
जूलियन अल्वारेज और लियोनेल मेसी (@getty)
जूलियन अल्वारेज और लियोनेल मेसी (@getty)

अर्जेंटीना  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार (13 दिसंबर) की देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना ने पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया को 3-0 से मात दी. अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.

Advertisement

इस जीत के साथ अर्जेंटीना अब जहां तीसरी बार टाइटल जीतने से एक कदम दूर है, वहीं लुका मोड्रिच की कप्तानी वाली क्रोएशियाई की पहली बार खिताब जीतने की उम्मीदें धूमिल हो चुकी हैं. मुकाबले में अर्जेंटीना टीम की जीत के हीरो दो खिलाड़ी रहे. एक तो कप्तान लियोनेल मेसी थे और दूसरा 22 साल युवा खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज. मेसी और अल्वारेज ने मिलकर ऐसा खेल दिखाया कि विपक्षी टीम मुंह ताकते रह गई. 35 साल के लियोनेल मेसी ने एक और जूलियन अल्वारेज ने दो गोल दागे.

काम आई अर्जेंटीना की यह रणनीति

देखा जाए तो अर्जेंटीना की टीम इस सेमीफाइनल मुकाबले में 4-4-2 के फॉर्मेशन के साथ उतरी थी ताकि मिडफील्ड में क्रोएशियाई टीम के दबदबे को खत्म किया जाए. लियोनेल मेसी ब्रिगेड इसमें कुछ हद तक सफल भी रही. पूरे मुकाबले में ही बॉल पॉजीशन के मामले में जरूर क्रोएशिया की टीम आगे रही लेकिन गोल करने में अर्जेंटीना आगे रहा और उसने पहले हाफ दो गोल और दूसरे हाफ में एक गोल करके ंक्रोएशियाई टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

Advertisement

पहले हाफ में गोलकीपर की गलती पड़ी भारी

मुकाबले का पहला बड़ा मोमेंट खेल के 32वें मिनट में आया जब क्रोएशियाई गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविक की गलती ने अर्जेंटीना को पेनल्टी दिला दी. दरअरसल लिवाकोविक ने जूलियन अल्वारेज को पेनल्टी एरिया के अंदर गिरा दिया था जिसके चलते रेफरी ने ये फैसला दिया. पेनल्टी किक लेने कप्तान मेसी खुद आए और उन्होंने मैच के 34वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को 1-0 को आगे कर दिया. पांच मिनट बाद ही यानी कि 39वें मिनट में अर्जेंटीना की टीम को दूसरा गोल मिल गया जो जूलियन अल्वारेज ने किया था.

हालांकि एंजो फर्नांडीज की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने एक शानदार रन बनाया था. इस दूसरे गोल के चलते क्रोएशिया की टीम बैकफुट पर आ चुकी थी. पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ जिसके चलते स्कोर अर्जेंटीना के फेवर में 2-0 रहा. देखा जाए तो पहले हाफ में अर्जेंटीना ने गोल करने के लिए 5 प्रयास किए, जिसमें से 4 ऑन टारगेट रहे. वहीं क्रोएशिया ने 4 बार गोल करने की कोशिश की. बॉल पॉजीशन की बात करें तो क्रोएशियाई टीम 62 प्रतिशत के साथ इस मामले में आगे रही.

दूसरे हाफ मे भी वापसी नहीं कर पाई क्रोएशिया

खेल के दूसरे हाफ में क्रोएशियाई फैन्स को उम्मीद थी उनकी टीम वापसी करेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल पाया. दूसरे हाफ के शुरुआती छह मिनट के अंदर क्रोएशिया ने तीन खिलाड़ी सबस्टीट्यूट भी किए लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. अर्जेंटीना ने काउंटर अटैकिंग खेल लगातार जारी रखा जिसके चलते 69वें मिनट में स्कोर 3-0 होगा. अर्जेंटीना के लिए यह गोल जूलियन अल्वारेज ने लियोनेल मेसी के बेहतरीन पास पर किया. 0-3 से पिछड़ने के बाद क्रोएशियाई खिलाड़ी के हौसले पस्त हो चुके थे. आखिरकार अर्जेंटीना ने 3-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की.

Advertisement

क्रोएशिया ने कुल 12 प्रयास किए लेकिन...

पूरे मुकाबले के आंकड़ों पर नजर डालें तो अर्जेंटीना ने गोल करने के लिए 11 प्रयास किए जिसमें से 7 ऑन टारगेट रहे.  वहीं क्रोएशिया ने 12 बार गोल करने की कोशिश की जिसमें तीन ऑन टारगेट रहे. यानी इससे पता चलता है कि क्रोएशिया ने गोल करने के भरसक प्रयास किए लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज और डिफेंडर्स से वे पार नहीं पा सके. बॉल पॉजीशन की बात करें तो क्रोएशियाई टीम ने 61 और अर्जेंटीना ने 39 प्रतिशत गेंद कब्जे में रखा.

 

Advertisement
Advertisement