scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022 Winners List: एम्बाप्पे को मिला गोल्डन बूट, अर्जेंटीना मालामाल, जानें फाइनल के बाद किसको क्या मिला

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस को हराकर खिताब जीत लिया है. लियोनेल मेसी ने अपना सपना पूरा किया, साथ ही 36 साल के बाद अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता. फाइनल के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी में किसको क्या मिला, जानिए...

Advertisement
X
फीफा वर्ल्ड कप के अवॉर्ड किसको मिले
फीफा वर्ल्ड कप के अवॉर्ड किसको मिले

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 36 साल के सूखे को खत्म किया और फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रविवार की रात को खेले गए रोमांचक मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दी और इसी के साथ ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. 

लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया, साथ ही वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने जिसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल का अवॉर्ड मिला. फाइनल मुकाबले में फ्रांस की ओर से हैट्रिक जमाने वाले किलियन एम्बाप्पे को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने का अवॉर्ड मिला और गोल्डन बूट से उन्हें नवाजा गया. 

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी में किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड मिला, जानिए...
•    गोल्डन बॉल अवॉर्ड- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
•    गोल्डन बूट अवॉर्ड- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
•    गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड- इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना)
•    बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड- एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना)
•    फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड

Advertisement

क्लिक करें: मेसी मैजिक ने अर्जेंटीना को बनाया चैम्पियन, सांसें रोक देने वाले फाइनल में क्या-क्या हुआ

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किसने दागे कितने गोल
•    किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल, 2 असिस्ट
•    लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल, 3 असिस्ट
•    ओलिवियर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल
•    जूलियन एल्वारेज़ (अर्जेंटीना)- 4 गोल

इन टीमों के खाते में आए इतने पैसे
•    विजेता अर्जेंटीना -  347 करोड़ रुपये
•    उपविजेता फ्रांस - 248 करोड़ रुपये
•    तीसरे नंबर की टीम - 223 करोड़ रुपये (क्रोएशिया)
•    चौथे नंबर की टीम - 206 करोड़ रुपये (मोरक्को)

•    वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर 
•    प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर 
•    क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement