scorecardresearch
 

Messi vs Maradona FIFA World Cup: मेसी और माराडोना, दोनों वर्ल्ड चैम्पियन... लेकिन महान कौन, क्या कहते हैं आंकड़े और इतिहास?

अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत लिया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद लियोनेल मेसी ने दिवंगत खिलाड़ी डिएगो माराडोना के क्लब में एंट्री पा ली है. अब इस बात की भी काफी डिबेट हो रही है कि डिएगो माराडोना और लियोनेल मेसी में महान कौन है...

Advertisement
X
मेसी बनाम माराडोना
मेसी बनाम माराडोना

अर्जेंटीना की टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया था. फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने गत चैम्पियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी ने अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना के क्लब में एंट्री पा ली है.

Advertisement

गौरतलब है कि डिएगो माराडोना ने साल 1986 में अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप खिताब जिताया था. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जीत के बाद अब इस बात की डिबेट हो रही है कि डिएगो माराडोना और लियोनेल मेसी में महान कौन है? पूरे आंकड़े देखें तो मेसी का पलड़ा भारी नजर आता है. डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना के लिए 91 मुकाबलों में भाग लिया. वहीं मेसी अबतक अर्जेंटीना के लिए 172 मुकाबले खेल चुके हैं.

क्लिक करें- 'डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे...', अर्जेंटीना की जीत पर पेले का इमोशनल मैसेज

विश्व कप की बात की जाए तो लियोनेल मेसी के 26 मैच की तुलना में माराडोना ने पांच मुकाबले कम खेले. लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में ही सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले प्लेयर हैं. इस मामले में मेसी ने लोथर मथाउस को पीछे छोड़ दिया था, जिनके नाम 25 मैचों का रिकॉर्ड था. डिएगो माराडोना ने वर्ल्ड कप में आठ गोल किए थे, जबकि मेसी के नाम पर 13 विश्व कप गोल हैं. ओवरऑल  माराडोना ने अपने देश के लिए 34 गोल किए थे, जबकि मेसी ने 98 गोल किए हैं.

Advertisement

messi

लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना के लिए)
कुल 172 मैच- 98 गोल
वर्ल्ड कप- 26 मैच, 13 गोल
कोपा अमेरिका- 1 खिताब
वर्ल्ड कप ट्रॉफी- 1

डिएगो माराडोना (अर्जेंटीना के लिए)
कुल 91 मैच- 34 गोल
वर्ल्ड कप- 21 मैच, 8 गोल
कोपा अमेरिका- 0
वर्ल्ड कप ट्रॉफी- 1

मेसी का बार्सिलोना के लिए शानदार रिकॉर्ड

स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए लियोनेल मेसी ने 17 साल के करियर में कुल 788 मुकाबलों में 672 गोल किए. बार्सिलोना में रहते हुए उन्होंने दस ला लीगा खिताब और चार चैम्पियंस लीग टाइटल जीते. पीएसजी के साथ मेसी का स्कोरिंग रेट थोड़ा खराब हुआ है और वह 53 मुकाबलों में केवल 23 गोल किए हैं. हालांकि वह इतने कम समय में ही वह पीएसजी के लिए Ligue 1 और फ्रेंच कप जीत चुके हैं. कुल मिलाकर माराडोना के 11 की तुलना में मेसी ने अपने करियर में अबतक 39 ट्रॉफियां जीती हैं.

क्लिक करें- कतर में जाकर पूरा हुआ मेसी का सपना, 10 तस्वीरों में देखें पूरी कहानी

डिएगो माराडोना ने बार्सिलोना जाने से पहले साल 1981 में बोका जूनियर्स के साथ अर्जेंटीना लीग जीती. स्पेन में माराडोना ने तीन घरेलू खिताब जीते, जिससे उन्हें इटली में नेपोली के लिए साइन करने में मदद मिली. नेपोली के लिए माराडोना ने दो बार लीग खिताब जीतने के साथ ही दो घरेलू ट्रॉफी और एक यूईएफए कप भी जीता था.

Advertisement

माराडोना बने थे 20वीं सदी के बेस्ट प्लेयर

डिएगो माराडोना ने कितने क्लब गोल किए ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 490 मैच खेलकर 259 गोल दागे थे. मेसी के नाम सात बार बैलन डी'ओर जीतने का रिकॉर्ड है. वहीं माराडोना इस पुरस्कार के लिए कभी भी पात्र नहीं थे क्योंकि उस समय यह अवॉर्ड केवल यूरोपीय खिलाड़ियों को ही मिलता था. साल 2000 में माराडोना ने फीफा का 'प्लेयर ऑफ द सेंचुरी' अवॉर्ड जीता.

 

Advertisement
Advertisement