scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में खेलने की कितनी फीस लेते हैं खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप से काफी पीछे

फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस बार कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होना है. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फैन्स जानना चाहते हैं कि फीफा वर्ल्ड कप में खेलने के लिए खिलाड़ियों को कितनी मैच फीस मिलती है? इस मैच फीस और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में कितना अंतर है?

Advertisement
X
Lionel messi vs Ronaldo (Getty)
Lionel messi vs Ronaldo (Getty)

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कतर की मेजबानी में 20 नवंबर को होगा. इसका फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एशिया से 6 टीमें हैं, लेकिन इसमें भारत का नाम नहीं है. इसके बावजूद भारत में भी फुटबॉल के लाखों फैन्स हैं, जो फुल सपोर्ट करते हैं.

Advertisement

भारत में क्रिकेट को एक धर्म को रूप में माना जाता है. यहां लोगों के बीच क्रिकेट की दीवानगी अलग ही लेवल पर देखी जाती है. मगर फुटबॉल फैन्स भी हैं, जो लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर जैसे स्टार प्लेयर्स के दीवाने हैं. 

फीफा और टी20 वर्ल्ड कप मैच फीस में ज्यादा अंतर नहीं

मगर फैन्स के मन में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर फीफा वर्ल्ड कप में खेलने के लिए खिलाड़ियों को कितनी मैच फीस मिलती है? इस मैच फीस और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में कितना अंतर है? यहां फैन्स को बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को लगभग एक बराबर ही मैच फीस मिलती है. इसमें ज्यादा कुछ अंतर नहीं है.

फीफा वर्ल्ड कप में टॉप-5 टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस की तुलना यदि टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-5 टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस से की जाए, तो पाएंगे कि ज्यादा अंतर नहीं है. यह मैच फीस हर एक टीम अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अलग-अलग देती है. यही पॉलिसी क्रिकेट और फुटबॉल में एक जैसी है.

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप में टॉप-5 टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस

ब्राजील  -  करीब 4.85 लाख रुपये
जर्मनी  -  करीब 2.65 लाख रुपये
फ्रांस  -  करीब 3.31 लाख रुपये
इंग्लैंड  -  करीब 2.48 लाख रुपये
स्पेन  -  करीब 2.90 लाख रुपये

टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-5 टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस

भारतीय टीम - 3 लाख रुपये
ऑस्ट्रेलियाई टीम - 4.44 लाख रुपये
इंग्लैंड टीम - 5.1 लाख रुपये
न्यूजीलैंड टीम - 2 लाख रुपये
पाकिस्तान टीम - 1.38 हजार रुपये

 

Advertisement
Advertisement