FIFA World Cup USA vs Netherlands: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (3 दिसंबर) को प्री-क्वार्टर फाइनल का पहला मैच खेला गया. यह मैच अमेरिका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा. इस मैच में नीदरलैंड्स ने 3-1 से शानदार जीत दर्ज की और वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम पिछले वर्ल्ड कप 2018 में क्वालीफाई नहीं सकी थी. यह टीम तीन बार 1974, 1978 और 2010 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार उप विजेता ही रही. इस बार नीदरलैंड्स की टीम के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है.
वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी टीम का क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. उसने इससे पहले 2002 के वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की थी. उसके बाद से अमेरिकी टीम कभी किसी भी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची है.
मैच में इस तरह हुए गोल
पहला गोल: 10वें मिनट में डम्फ्रीज के असिस्ट पर डिपाय ने दागा
दूसरा गोल: 45+1वें मिनट में डम्फ्रीज के असिस्ट पर ही ब्लिंड ने गोल किया
तीसरा गोल: 76वें मिनट में अमेरिका के लिए हाजी राइट ने दागा
चौथा गोल: 81वें मिनट में नीदरलैंड्स के लिए डम्फ्रीज ने गोल किया
डेपाय ने पहला, तो ब्लिंड ने दूसरा गोल दागा
प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम शुरुआत से ही अमेरिका पर हावी रही थी. मैच का पहला गोल 10वें मिनट में ही आ गया था. यह गोल नीदरलैंड्स के लिए मेम्फिस डिपाय ने दागा था. स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले डिपाय के इस गोल को डेनजेल डम्फ्रीज ने असिस्ट किया था.
The Netherlands progress to the Quarter-finals! 🇳🇱@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
मैच का पहला हाफ खत्म होने के बाद इंजरी टाइम मिला. यहां तक नीदरलैंड्स टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी थी. मगर एक्स्ट्रा टाइम में डेली ब्लिंड ने अपना दम दिखाया और 45+1वें मिनट में गोल दागकर नीदरलैंड्स टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. ब्लिंड का इंटरनेशनल करियर में यह तीसरा गोल रहा. मैच का यह दूसरा गोल भी डेनजेल डम्फ्रीज ने ही असिस्ट किया.
अमेरिका के गोल पर डम्फ्रीज ने पानी फेरा
मैच के दूसरे हाफ में अमेरिकी टीम ने वापसी की कोशिश की. अमेरिका ने 76वें मिनट में अपना पहला गोल दागा. हाजी राइट ने यह गोल दागते हुए टीम को मैच में 1-2 पर ला दिया था. मगर इसके पांच मिनट बाद ही नीदरलैंड्स के लिए डम्फ्रीज ने गोल दागते हुए मैच 3-1 से कर दिया और अपनी टीम को इस तरह जीत दिलाई.
मैच में अमेरिका-नीदरलैंड्स की स्टार्टिंग-11
नीदरलैंड्स टीम: वर्जिल वान डाइक (कप्तान), एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेनजेल डम्फ्रीज, ज्यूरियन टिम्बर, नाथन एके, मार्टन डी रून, फ्रैंकी डी जॉन्ग, डेवी क्लासेन, डेली ब्लाइंड, कोडी गैक्पो और मेम्फिस डिपाय.
अमेरिकी टीम: मैट टर्नर (गोलकीपर), सर्जिनो डेस्ट, वॉकर जिम्मरमैन, टायलर एडम्स, टिम रीम, एंटोनी रॉबिन्सन, वेस्टन मैककेनी, क्रिश्चियन पुलिसिच, यूनुस मुसाह, टिम वेह और जीसस फरेरा.