scorecardresearch
 

Fifa World Cup 2022: 'कतर को वर्ल्ड कप देना बड़ी भूल', ऐसा क्यों बोले फीफा के पूर्व अध्यक्ष

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कतर करने जा रहा है. 20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच मैच से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. वैसे कतर को मेजबानी देने के फैसले का शुरू से ही विरोध होता रहा है. अब फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लॉटर ने भी कतर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
X
Fifa World Cup 2022
Fifa World Cup 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस महीने की 20 तारीख से शुरू हो रहा है. इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन कतर करने जा रहा है जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. वैसे कतर को मेजबानी मिलने पर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे हैं. अब फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने भी कतर को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्लाटर ने कहा कि उन्होंने कतर को वर्ल्ड कप की मेजबानी देकर बड़ी भूल की.

Advertisement

सेप ब्लाटर ने कहा, 'फुटबॉल और विश्व कप कतर लिए बहुत बड़े हैं. यह एक बुरा विकल्प था और मैं उस समय फीफा प्रेसिडेंट के रूप में इसके लिए जिम्मेदार था.' ब्लाटर ने कहा कि फीफा ने 2012 में कतर में टूर्नामेंट संबंधित निर्माण स्थलों पर काम करने की स्थिति पर चिंता जताते हुए मेजबान देशों का चयन करने के लिए मानदंडों में संशोधन किया था. तब से सामाजिक विचारों और मानवाधिकारों को ध्यान में रखा जाता है.

कतर पर लग रहे मानवाधिकार हनन के आरोप

कतर को साल 2010 में सेप ब्लाटर के कार्यकाल के दौरान ही मेजबानी सौंपी गई थी. तब से ही आरोप लगता आया है कि मेजबानी के लिए जारी की जाने वाली निविदा प्रक्रिया में धोखाधड़ी हुई थी. कतर पर हालिया महीनों में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगे हैं. मानवाधिकार संगठनों के आरोपों के मुताबिक वहां पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए निर्माण कार्यों में काम कर रहे श्रमिकों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार किया जाता है. यही नहीं फीफा वर्ल्ड कप के लिए निर्माण कार्यों में भी करप्शन की खबरें मीडिया में फैली थीं.

Advertisement

17 साल तक फीफा का नेतृत्व करने वाले सेप ब्लाटर भी अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर घिरे रहे हैं. स्विस अदालत ने इसी साल जून में उन्हें धोखाधड़ी से मुक्त कर दिया था. हालांकि अभियोजन पक्ष ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है. फिलहाल जियानी इन्फेंटिनो फीफा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

18 दिसंबर को होगा फाइनल मुकाबला

20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच मैच से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. फाइनल मुकाबले की बात करें तो यह 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस पीढ़ी के कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह फीफा विश्व कप आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार और गैरेथ बेल अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का एंथम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' रिलीज किया जा चुका है. खास बात यह है कि लाइट द स्काई' गाने में बालीवुड एक्ट्रेस और डांस नोरा फतेही ने भी परफॉर्म किया है. नोरा फतेही इस गाने में डांस करती और गाना गाती नजर आ रही हैं. 'लाइट द स्काई' गाने का निर्माण रेडऑन ने किया है.

 

Advertisement
Advertisement