scorecardresearch
 

Lionel Messi Fan Arrested: लियोनेल मेसी से गले मिलने वाले फैन को चीनी पुलिस ने किया अरेस्ट, मिली ये सजा

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीन ने एक फ्रेंडली मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले के दौरान एक 18 साल का प्रशंसक लियोनेल मेसी से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया था. अब चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस फैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
मेसी के फैन को पुलिस ने हिरासत में लिया (@AP)
मेसी के फैन को पुलिस ने हिरासत में लिया (@AP)

पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली अर्जेंटीना का शानदार प्रदर्शन जारी है.चान की राजधानी बीजिंग में खेले गए एक फ्रेंडली मुकाबले में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया. इस मुकाबले में अर्जेंटीन के कप्तान लियोनेल मेसी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागा. इस मुकाबले के दौरान एक 18 साल के युवा फैन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement

उस फैन ने मुकाबले के दौरान लियोनेल मेसी से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर एंट्री ली थी. मैदान पर पहुंचकर उसने अपने आइडल लियोनेल मेसी को गले लगा लिया था. मेसी भी अपने फैन के इस जज्बे को देखकर आश्चर्यचकित थे. बाद में वह फैन अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के साथ भी हाइ-फाइव करता है. इसी बीच सुरक्षाकर्मी भी उस फैन का पीछा कर रहे होते हैं. भागने के चक्कर में फैन का पैर फिसल जाता है और उसे सुरक्षाकर्मी पकड़कर मैदान से बाहर ले जाते हैं.

अब चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस फैन को हिरासत में ले लिया गया है. बीजिंग के चाओयांग जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'एक 8 वर्षीय प्रशंसक को कानून के मुताबिक हिरासत में लिया गया है. अगले 12 महीने के लिए इस फैन को स्टेडियम में प्रवेश करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. खेल के नियम होते हैं और खेल देखने वाले फुटबॉल प्रशंसकों को भी नियमों का पालन करना होता है. नियमों का उल्लंघन करने वालों को कानून के मुताबिक दंडित किया जाएगा.'

Advertisement

A Chinese fan runs onto the pitch to hug soccer superstar Lionel Messi during a friendly match between Argentina and Australia at the Worker's Stadium in Beijing on June 15.

लियोनेल मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अपने सुनहरे करियर का सबसे तेज गोल (81वें सकेंड) किया. इसके साथ ही मेसी ने अर्जेंटीना के लिए लगातार सातवें मैच में गोल दागा है, जो उनके लिए एक नया व्यक्तिगत रिकॉर्ड रहा. अपने पूरे करियर के दौरान लियोनेल मेसी ने शुरुआती मिनट को छोड़कर खेल के हर मिनट में स्कोर किया है.

35 साल के लियोनेल मेसी सात बार के बैलन डी' ओर विजेता हैं. मेसी ने साल 2022 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवार्ड जीता. मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेसी ने उस टूर्नामेंट में सात गोल और तीन असिस्ट दर्ज किए थे.

 

Advertisement
Advertisement