scorecardresearch
 

Footabll Legend Pele Health Update: महान फुटबॉलर पेले की हालत स्थिर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये दिल छू लेने वाला पोस्ट

महान फुटबॉलर पेले को लेकर नया हेल्थ अपडेट सामने आया है. इसके मुताबिक पेले की हालत स्थिर है और वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे है. खुद पेले ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा कि वह काफी स्ट्रॉन्ग हैं और सभी को पॉजिटिव रखना चाहते हैं. पेले को 30 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उ

Advertisement
X
महान फुटबॉलर पेले
महान फुटबॉलर पेले

दुनिया के महान फुटबॉलर पेले के हेल्थ को लेकर अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल की ओर से एक बड़ा अपडेट दिया गया है. इस अपडेट के मुताबिक पेले की हालत स्थिर है और वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पेले पर कीमेथेरिपी काअसर नहीं हो रहा है और उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. अब हॉस्पिटल की ओर से जारी अपडेट से फुटबॉल फैन्स को काफी राहत मिली होगी.

Advertisement

हॉस्पिटल की ओर से जारी अपडेट के कुछ देर बाद पेले ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा कि वह काफी स्ट्रॉन्ग हैं और सभी को शांत रखना चाहते हैं. पेले ने लिखा, 'मेरे दोस्तों, मैं हर किसी को शांत और सकारात्मक रखना चाहता हूं. मैं बहुत उम्मीद के साथ मजबूत हूं और हमेशा की तरह अपने इलाज का पालन करता हूं. मैं पूरी मेडिकल और नर्सिंग टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी देखभाल कर रही है. मुझे भगवान में बहुत विश्वास है और दुनिया भर से मिलने वाले प्यार का हर संदेश मुझे ऊर्जा से भर देता है और विश्व कप में ब्राजील को भी खेलता देखें. बहुत बहुत धन्यवाद.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pelé (@pele)

30 नवंबर को हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे पेले

पेले को 30 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि कोई गंभीर और इमरजेंसी वाली बात नहीं है. ब्राजील के प्रशंसक पेले के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है. कतर में मौजूद फैन्स ने कैमरून के खिलाफ शुक्रवार को हुए विश्वकप मैच से पहले इस दिग्गज फुटबॉलर पेले को याद किया.

Advertisement

ब्राजील के प्रशंसकों ने एक बैनर लहराया जिस पर पेले की तस्वीर बनी हुई थी.इसके अलावा उनके हाथों में एक बड़ा ध्वज था जिस पर ब्राजील के इस महान खिलाड़ी की तस्वीर बनी हुई थी और साथ में लिखा था, 'पेले, जल्द स्वस्थ हों.' फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे ने भी पेल के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है.

पेले ने एक हजार से ज्यादा गोल दागे

पेले ने महज 17 साल की उम्र में अपनी टीम ब्राजील को वर्ल्ड कप जिताया था. साल 1958 में हुए उस वर्ल्ड कप के फाइनल में पेले ने सूडान के खिलाफ दो गोल दागे थे. देखा जाए तो पेले ने अपने करियर में तीन बार (1958, 1962 और 1970) ब्राजील को वर्ल्ड कप जिताया है. पेले ने प्रोफेशनल करियर में कुल 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे. पेले के नाम पर ब्राजील के लिए 92 मैचों में 77 गोल दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement