FIFA World Cup France vs England: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (10 दिसंबर) देर रात को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और इंग्लैंड टीम आमने-सामने रहीं. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें फ्रांस ने शानदार अंदाज में 2-1 से जीत दर्ज की. फ्रांस ने पहली बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया है. इससे पहले 1966 और 1982 में इंग्लैंड ने फ्रांस को हराया था.
फ्रांस ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जहां उसका मुकाबला मोरक्को से होगा. इस टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-0 से करारी शिकस्त दी. फ्रांस और मोरक्को के बीच सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे खेला जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल...
13 दिसंबर - क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)
14 दिसंबर - मोरक्को Vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)
मैच में इस तरह गोल हुए
पहला गोल: फ्रांस के लिए 17वें मिनट में ग्रीजमैन के पास पर टचौमेनी ने दागा
दूसरा गोल: इंग्लैंड के लिए 54वें मिनट में कप्तान हैरी केन ने पेनल्टी से गोल किया
तीसरा गोल: फ्रांस के लिए 78वें मिनट में ग्रीजमैन के पास पर जिरूड ने गोल दागा
दूसरे हाफ में हैरी केन पर भारी पड़े जिरूड
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के साथ ही इंग्लैंड ने अपना आक्रामक खेल दिखाया. इसका फायदा 54वें मिनट में ही मिल गया था. इस दौरान फ्रांस के फाउल पर इंग्लैंड को पेनल्टी मिली. इसमें इंग्लिश कप्तान हैरी केन ने मौका नहीं गंवाया और गोल दागते हुए मैच को 1-1 से बराबर किया.
The Final Four...
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 10, 2022
🇫🇷🇦🇷🇭🇷🇲🇦
इस गोल के साथ ही हैरी केन इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 53 गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वायने रूनी ने भी इतने ही गोल दागे थे. मगर हैरी केन की मेहनत पर ओलिविर जिरूड ने पानी फेर दिया. जिरूड ने 78वें मिनट में एंटोनी ग्रीजमैन के पास पर गोल दागकर फिर फ्रांस को 2-1 की बढ़त दिलाई.
पहले हाफ में फ्रांस ने बनाया दबदबा
पहले हाफ में फ्रांस और इंग्लैंड के बीच काफी घमासान टक्कर हुई. बॉल पजेशन हो या पास एक्यूरेसी की बात हो. हर मामले में मैच बराबरी पर चला. मगर फ्रांस ने एक गोल दागते हुए पहले हाफ में अपना दबदबा बनाया. यह गोल 17वें मिनट में ही ऑरेलियन टचौमेनी ने दाग दिया था. यह गोल एंटोनी ग्रीजमैन ने असिस्ट किया था.
France overcome England to secure place in the Semi-finals!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 10, 2022
पहले हाफ में इंग्लैंड के पास 58 प्रतिशत बॉल पजेशन रही, जबकि फ्रांस के पास सिर्फ 42 फीसदी ही बॉल पजेशन थी. इंग्लैंड ने 5 बार गोल का प्रयास किया, जिसमें से तीन ऑन टारगेट रहे थे. मगर फ्रांस ने सिर्फ तीन बार गोल के लिए कोशिश की, जिसमें दो ऑन टारगेट थे. इसमें से एक गोल में तब्दील हुआ.
मैच में फ्रांस और इंग्लैंड की स्टार्टिंग-11
फ्रांस टीम: ह्यूगो लोरिस (कप्तान), किलियन एम्बाप्पे, ओलिवर जिरूड, राफेल वरान, जूल्स कुंडे, दयात उपमेकानो, थियो हर्नांडीस, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, ओस्मान डेम्बेले और एड्रियन रैबियोट.
इंग्लैंड टीम: हैरी केन (कप्तान), जॉर्डन पिकफोर्ड, काइल वाकर, ल्यूक शॉ, जॉन स्टोन्स, हैरी मैग्वायर, डेक्कन राइस, जॉर्डन हेंडरसन, जूड बेलिंघम, बुकायो साका और फिल फोडेन.