scorecardresearch
 

FIFA चेयरमैन ने कहा- भारत खेल सकता है अगला फुटबॉल वर्ल्ड कप, जानें क्या कहता है समीकरण

भारतीय फुटबॉल टीम कब फीफा वर्ल्ड कप खेल पाएगी? यह सवाल हर क्रिकेट फैन पूछता है, अब फीफा के चेयरमैन ने भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर बयान दिया है.

Advertisement
X
फीफा वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया?
फीफा वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 खत्म हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लोगों पर अभी भी फुटबॉल का फीवर चढ़ा हुआ है. लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीता तो भारत में भी इसका जश्न मना. लेकिन हर फैन के मन में यही सवाल उठता है कि भारत कब फीफा का वर्ल्ड कप खेलेगा?

भारतीय फैन्स का ये सपना अब जल्द पूरा हो सकता है. क्योंकि फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद हलचल तेज़ हो गई है. फीफा का अगला वर्ल्ड कप साल 2026 में होना है, ऐसे में भारतीय टीम वहां पर दिख सकती है. 

फीफा चेयरमैन ने क्या कहा?

Advertisement

दरअसल, फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो इंस्टाग्राम पर कई सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि भारत कब फीफा वर्ल्ड कप में दिख सकता है. इसमें उन्होंने बताया कि साल 2026 क वर्ल्ड कप में ही भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है. 

जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि वर्ल्ड कप 2026 में 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है. मैं इंडियन फैन्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम भारत में काफी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं, ताकि भारतीय फुटबॉल को बड़ा बनाया जा सके. इतने बड़े देश में दमदार फुटबॉल प्रतियोगिता होनी चाहिए. साथ ही भारत की बेहतरीन फुटबॉल टीम होनी चाहिए.  


कैसे क्वालिफाई कर सकेगा भारत?

Advertisement

साल 2026 का फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर होस्ट कर रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में बड़े बदलाव होने हैं, क्योंकि यहां 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस वर्ल्ड कप में 80 मैच होंगे, जिसमें से अधिकतर मैच अमेरिका ही होस्ट करेगा. 

भारत की फीफा रैंकिंग अभी 106 है, यानी रैंकिंग के हिसाब से वह खुद क्वालिफाई नहीं कर सकती है. इसलिए भारत को क्वालिफायर की मुश्किल को पार करना होगा. वर्ल्ड कप में अलग-अलग एसोसिएशन के लिए टीमों का स्लॉट तय होता है, ऐसे में 48 टीमें होती हैं तो एशियन फुटबॉल एसोसिशन के हिस्से में 8.5 स्लॉट आएंगे. यानी एशिया की 8 टीमें हिस्सा ले सकती हैं. 

 


भारत एशिया की टीमों में 19वें नंबर पर है, ऐसे में पहले उसे एशिया क्वालिफायर को पार करना होगा. यहां आगे जाने के लिए अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहना जरूरी है. भारत के लिए एशियाई टीमों को हराना भी एक चुनौती होता है, ऐसे में एशियाई क्वालिफायर पार अगर टीम इंडिया कर लेती है तभी वह आगे बढ़ पाएगी. 

Messi: 'डिएगो भी स्वर्ग से...' भावुक हुए वर्ल्ड चैम्पियन मेसी...

Advertisement
Advertisement