scorecardresearch
 

SAFF Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच कल होगी टक्कर... 5 साल बाद होगा तूफानी मुकाबला

फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप का आगाज बुधवार को होगा. यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में बेंगलुरु में खेला जाएगा. सैफ कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं. दोनों देशों की फुटबॉल टीम लगभग 5 साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी.

Advertisement
X
भारतीय फुटबॉल टीम. (File Photo)
भारतीय फुटबॉल टीम. (File Photo)

SAFF Cup India vs Pakistan Football Match: क्रिकेट, हॉकी हो या फुटबॉल... खेल जगत में फैन्स को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब फैन्स को फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. 

Advertisement

भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला बुधवार (21 जून) को खेला जाएगा. दोनों देशों की फुटबॉल टीमें लगभग 5 साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी.

दरअसल, SAFF Cup का आगाज 21 जून को ही होने जा रहा है. बेंगलुरु में होने वाला यह टूर्नामेंट 4 जुलाई तक चलेगा. इस सैफ कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. पिछला सैफ कप टूर्नामेंट भारत ने जीता था. इस बार टीम इंडिया के ग्रुप ए में पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल को जगह मिली, जबकि लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को ग्रुप बी में रखा गया है.

ये सैफ टूर्नामेंट कांतीर्वा स्टेडियम में होगा

सैफ कप में इस बार ग्रुप मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 8 देशों का यह टूर्नामेंट कांतीर्वा स्टेडियम में खेला जाएगा. ओपनिंग मैच कुवैत और नेपाल के बीच होगा. इसके बाद भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे.

Advertisement

टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए साउथ एशिया से बाहर के दो देशों लेबनान और कुवैत को प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है. लेबनान 99वें स्थान के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है. पाकिस्तान की रैंकिंग 195वें स्थान के साथ सबसे खराब है. भारत 101वें स्थान के साथ दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है.

पिछली बार भारत ने पाकिस्तान को हराया था

भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार ढाका में सैफ कप के 12वें सत्र के दौरान सितंबर 2018 में आपस में भिड़ी थी. भारत ने यह मैच 3-1 से जीता था, लेकिन फाइनल में उसे मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत और पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कुल मिलाकर 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इनमें भारत ने दबदबा बनाते हुए एक दर्जन से अधिक मैच जीते हैं.

भारत ने आठ बार सैफ कप का खिताब जीता है, जबकि चार बार वह उप विजेता रहा. भारत सिर्फ 2003 में ढाका में पांचवें सत्र के दौरान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था. तब टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था.

SAFF Championship 2023 Schedule

2015 में भारत नहीं आई थी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान ने 1993 से अब तक आयोजित 13 टूर्नामेंट में से दो में भाग नहीं लिया है. पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) आंतरिक मुद्दों के कारण भारत में आयोजित 2015 के टूर्नामेंट में अपनी टीम नहीं भेज सका था, जबकि फीफा से निलंबन के कारण टीम मालदीव में 2021 के टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाई थी. फीफा ने पिछले साल जून में पाकिस्तान पर लगा निलंबन हटा लिया था.

Advertisement

सैफ कप का शेड्यूल -

21 जून: कुवैत बनाम नेपाल, दोपहर 3.30 बजे और भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 7.30 बजे.

22 जून: लेबनान बनाम बांग्लादेश, दोपहर 3.30 बजे और मालदीव बनाम भूटान, शाम 7.30 बजे.

24 जून: पाकिस्तान बनाम कुवैत, दोपहर 3.30 बजे और नेपाल बनाम भारत, शाम 7.30 बजे.

25 जून: बांग्लादेश बनाम मालदीव, दोपहर 3.30 बजे और भूटान बनाम लेबनान, शाम 7.30 बजे.

27 जून: नेपाल बनाम पाकिस्तान, दोपहर 3.30 बजे और भारत बनाम कुवैत, शाम 7.30 बजे.

28 जून: लेबनान बनाम मालदीव, दोपहर 3.30 बजे और भूटान बनाम बांग्लादेश, शाम 7.30 बजे.

1 जुलाई: सेमीफाइनल

4 जुलाई: फाइनल.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement