scorecardresearch
 

India in FIFA World Cup: भारत को फीफा वर्ल्ड कप में खेलने के लिए क्या करना होगा... है कोई संभावना?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस बार कतर की मेजबानी में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होना है. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन इसमें भारत का नाम नहीं है. भारतीय टीम को फीफा वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा? बता दें कि इसके लिए भारत को 4 राउंड क्लियर करने होंगे...

Advertisement
X
India vs Qatar Match (Getty)
India vs Qatar Match (Getty)

India in FIFA World Cup: इस बार फीफा वर्ल्ड कप का सुरूर जल्द ही फैन्स पर चढ़ने वाला है. कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर को होगा. इसका फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एशिया से 6 टीमें हैं, लेकिन इसमें भारत का नाम नहीं है. इस बात से भारतीय फैन्स काफी निराश हैं.

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ एक ही बार भारतीय टीम ने क्वालिफाई किया था. यह 1950 की बात है. हालांकि, तब भी टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपनी मर्जी से नहीं खेली थी, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों के बगैर जूतों के खेलने की आदत थी. मगर वर्ल्ड कप में ऐसे खेलने की मंजूरी नहीं थी.

फीफा वर्ल्ड कप के लिए भारत को क्या करना होगा?

दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप में एंट्री के लिए एशिया से सिर्फ 4.5 (साढ़े चार) ही टीमों का कोटा मिला हुआ है. साढ़े चार टीमें कैसे होती हैं, इसका जवाब आपको पूरा फॉर्मेट समझने के बाद नीचे मिलेगा. एशियाई फुटबॉल संघ (AFC) में फीफा से संबंधित 46 टीमों के बीच अलग-अलग राउंड में मैच कराने के बाद टॉप-4 टीमों को वर्ल्ड कप में एंट्री मिलती है. जबकि एक टीम के लिए इंटर-कॉन्फेडेरेशन प्लेऑफ मैच कराया जाता है.

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कब-कहां देखें, कितनी टीमें और ग्रुप, जानिए सबकुछ

ऐसे समझिए वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के फॉर्मेट को...

पहला राउंड: एशियन फुटबॉल रैंकिंग में 35 से 46 तक की 12 टीमों के बीच राउंड रॉबिन मुकाबले होते हैं. हर एक टीम दूसरी टीम से 2-2 मैच (होम और अवे) खेलती है. टॉप-6 टीमों को आगे दूसरे राउंड के लिए एंट्री मिलती है.

दूसरा राउंड: रैंकिंग में 1 से 34 तक की टीमें और पहले राउंड की क्वालिफाइड 6 टीमों के बीच मुकाबले होते हैं. इन कुल 40 टीमों को 5-5 के आठ ग्रुप में बांटा जाता है. सभी टीमें अपने ग्रुप में बाकी टीमों से 2-2 मैच (होम और अवे) खेलती हैं. इनमें से 8 ग्रुप विनर और उसके बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टॉप-4 टीमें को अगले राउंड में एंट्री मिलती है.

तीसरा राउंड: इस राउंड में आने वाली 12 टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा जाता है. यह सभी टीमें अपने ग्रुप में राउंड रॉबिन के तहत ही बाकी टीमों से 2-2 मैच (होम और अवे) खेलती हैं. हर ग्रुप की टॉप-2 टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाती हैं. जबकि दोनों ग्रुप की तीसरे नंबर की टीमें अगले राउंड में एंट्री करती हैं.

Advertisement

चौथा राउंड: पिछले राउंड में तीसरे नंबर पर रहने वाली दो टीमों के बीच एक ही मैच होता है. जीतने वाली टीम इंटर-कॉन्फेडेरेशन प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती है.

पांचवां राउंड: यह एक ऐसा राउंड होता है, जिसमें चौथे राउंड की विनर (इंटर-कॉन्फेडेरेशन प्ले-ऑफ) का मैच साउथ अमेरिकन संघ की प्लेऑफ वाली टीम से होता है. इसमें जीतने वाली टीम ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर पाती है. यदि एशियन टीम हारती है, तो बाहर हो जाती है. इसलिए एशियन संघ का कोटा भी 4.5 (साढ़े चार) बताया गया है.

 

Advertisement
Advertisement