Lionel Messi Argentina vs Mexico: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पहला उलटफेर लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना को झेलना पड़ा था. उसे सऊदी अरब ने 2-1 से हराया था. ग्रुप-सी का यह मैच 22 नवंबर को लुसेल स्टेडियम में खेला गया था. अब अर्जेंटीना को अपना दूसरा मैच मैक्सिको के खिलाफ 27 नवंबर को खेलना है.
मगर इससे पहले ही मैक्सिको समर्थक कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए हैं. यही वजह है कि उन्होंने मेसी को जमकर गालियां दीं. यह सुनने के बाद मेसी के फैन्स उन सभी से भिड़ गए. यह घटना 23 नवंबर को हुई. इससे एक दिन पहले ही अर्जेंटीना को सऊदी अरब से हार झेलनी पड़ी थी.
अर्जेंटीना को अब दोनों मैच हर हाल में जीतना होगा
बता दें कि सुपर-16 में पहुंचने के लिए अब मेसी की टीम अर्जेंटीना को अपने दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. यानी अर्जेंटीना के बाकी बचे दोनों मैच करो या मरो के होने वाले हैं. इनमें एक मैच मैक्सिको से 27 नवंबर को है, जबकि तीसरा मैच 1 दिसंबर को पोलैंड से खेला जाएगा. मगर इन दोनों ही मैचों से पहले यह एक बड़ा बवाल हुआ है.
💥SE ARMA LA BATALLA CAMPAL 🥊MEXICANOS🇲🇽 CONTRA ARGENTINOS🇦🇷
— Omar Niño Noticias (@OmarNNoticias) November 23, 2022
A unos cuantos días del partido de México 🇲🇽 vs Argentina 🇦🇷 los ánimos ya se comienzan a calentar...🔥 pic.twitter.com/bI8hwOPH6B
मेसी को गालियां देते हुए वीडियो बना रहे थे कुछ लोग
दरअसल, सऊदी अरब के खिलाफ मिली हार के एक दिन बाद दोहा के अल विद्दा पार्क में अर्जेंटीना और मैक्सिको टीम के फैन्स के बीच ये हंगामा हुआ. यह घटना अल विद्दा पार्क के फैन्स जोन की है. यहां मैक्सिको टीम के फैन्स एक वीडियो बना रहे थे, जिसमें वह मेसी को गालियां दे रहे थे. यह सुनने के बाद मेसी के फैन्स भड़क गए और जमकर हंगामा हुआ.
अर्जेंटीना और मैक्सिको टीम के फैन्स के दोनों गुटों में जमकर झगड़ा हुआ. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बड़ी बात यह रही कि घटना के दौरान आसपास कोई भी सिक्योरिटी गार्ड या पुलिस नहीं थी. ऐसे में कतर में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा मुद्दा उठा है. अब अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच होने वाला मैच काफी टाइट सिक्योरिटी के बीच कराया जाएगा.