फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम अपने मुल्क लौट गई. कप्तान लियोनेल मेसी अब अपने घर पहुंच गए हैं और परिवार के साथ जश्न मना रहे हैं. ट्रॉफी लेते वक्त लियोनेल मेसी ने जो काला कपड़ा पहना था, वह काफी सुर्खियों में आया था. अब उस कपड़े के लिए बोली भी लगनी शुरू हो गई है.
ओमान के वकील Ahmed Al Barwani ने लियोनेल मेसी के सामने एक ऑफर रखा है, उन्होंने कहा है कि अघर लियोनेल मेसी वह काला कपड़ा उन्हें दे देते हैं तो वह उसके लिए 1 मिलियन डॉलर चुकाने के लिए तैयार हैं.
Ahmed Al Barwani ने इसको लेकर ट्वीट भी किया और लियोनेल मेसी को पूरी दुनिया के सामने यह ऑफर दिया. बता दें कि कतर में 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला गया था, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात दी थी.
صديقي ميسي..
— أحـمَـد الـبـَروانـي (@AhmedSAlbarwani) December 20, 2022
من #سلطنة_عمان أبارك لكم فوزكم بـ #كأس_العالم_قطر_2022
أبهرني الأمير @TamimBinHamad وهو يُلبسك #البشت_العربي ،رمز الشهامة والحكمة.#ميسي
أعرض عليك مليون دولار أميركي نظير أن تعطيني ذلك #البشت#Messi𓃵
I'm offering you a million $ to give me that bisht@TeamMessi pic.twitter.com/45BlVdl6Fh
अर्जेंटीना ने जब वर्ल्ड कप जीता था, तब कतर के अमीर ने ट्रॉफी देने से पहले उन्हें एक काला कपड़ा पहनाया था. कतर में इसे बिष्ट कहा जाता है, जिसकी अपनी एक मान्यता है. लियोनेल मेसी ने जब इसे पहना उसके बाद से ही दुनियाभर में यह ट्रेंड में रहा और इसकी डिमांड भी बढ़ गई.
आपको बता दें कि लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने करीब 36 साल के बाद फीफा वर्ल्ड कप जीता है. अर्जेंटीना इससे पहले 1978, 1986 में वर्ल्ड कप जीत चुका है. लियोनेल मेसी ने इस वर्ल्ड कप में 7 गोल दागे थे और गोल्डन बॉल विनर भी अपने नाम किया है.