लियोनेल मेसी का सपना पूरा हो गया है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब जीत लिया और अपने 36 साल के सूखे को खत्म किया. लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, ऐसे में उनके लिए यह सोने पर सुहागा जैसा था. लियोनेल मेसी ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद जमकर जश्न भी मनाया और खुशी से झूम उठे.
35 साल के लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फ्रांस को फीफा फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया. मैच जब खत्म हुआ तब 3-3 की बराबरी पर यह छूटा, ऐसे में पेनल्टी शूटआउट तक मैच गया. यहां अर्जेंटीना ने 4-3 से जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया.
The moment when a dream becomes reality 🏆#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
लियोनेल मेसी ने जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न...
कप्तान होने के नाते लियोनेल मेसी को ट्रॉफी दी गई और स्टेज पर ही वह खुशी से झूम उठे. लियोनेल मेसी ने ट्रॉफी को सबसे पहले चूमा और जी भरकर देखा. पिछले करीब 2 दशक से मेसी इस सपने को लेकर जी रहे थे और अब जाकर उन्होंने इसे पूरा किया है.
लियोनेल मेसी जब ट्रॉफी लेकर स्टेज पर अपनी टीम के पास पहुंचे, तब पूरी टीम ही उनके साथ नाचने लगी. लियोनेल मेसी ट्रॉफी को हाथ में लिए कूद रहे थे और इस जश्न में पूरी तरह डूब चुके थे. ये जश्न खत्म होने के बाद लियोनेल मेसी अपने परिवार के पास पहुंचे.
The moment he's dreamed about 🏆 pic.twitter.com/xGq3thFQvI
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
अर्जेंटीना ने आखिरी बार कोई वर्ल्ड कप 1986 में जीता था, जब डिएगो माराडोना ने इतिहास रचा था. अब यह कमाल लियोनेल मेसी ने किया है, जिन्होंने अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप मैच में अपने मुल्क को चैम्पियन बना दिया.
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
लियोनेल मेसी ने अपने तीनों बच्चों और वाइफ Antonela Roccuzzo के साथ मिलकर जश्न मनाया. Antonela Roccuzzo ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लियोनेल मेसी और उनका पूरा परिवार वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बैठा है.
अगर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो कतर के लुसैल स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया. इस मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला था. मैच का तय वक्त जब खत्म हुआ तब स्कोर 3-3 पर था, फ्रांस की ओर से इस मैच में एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाई थी जबकि लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने यह वर्ल्ड कप जीता और अपने 36 साल के सूखे को खत्म किया.