scorecardresearch
 

Lionel Messi Message: 'डिएगो भी स्वर्ग से…', भावुक हुए वर्ल्ड चैम्पियन लियोनेल मेसी, लिखा लंबा मैसेज

वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद लियोनेल मेसी ने एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने सपने का जिक्र किया है और पूरे सफर के बारे में बताया है. अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के बाद मेसी ने यह पोस्ट अपने घर लौटकर लिखा.

Advertisement
X
Lionel messi emotional post
Lionel messi emotional post

वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद लियोनेल मेसी अपने घर लौट गए हैं. अर्जेंटीना में चैम्पियन टीम का भव्य स्वागत हुआ और लगातार जश्न मनाया गया. अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है जो उनकी कहानी और सपने को बयां करता है. लियोनेल मेसी ने एक स्पेशल वीडियो भी डाला है, जिसमें बचपन से लेकर अभी तक के सफर को दिखाया गया है. 

Advertisement

लियोनेल मेसी का इंस्टाग्राम पोस्ट:

‘Grandoli से कतर वर्ल्ड कप तक 30 साल का वक्त हो गया. इन पूरे तीन दशक तक इस बॉल ने मुझे काफी खुशियां दीं और कुछ गम भी दिए. मैंने हमेशा वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना देखा और मैं इसे पूरा करने की कोशिश बंद नहीं करना चाहता था, ये जानते हुए शायद मैं कभी हार नहीं मानूंगा. ये कप उन सबके लिए भी है जो पिछले कई वर्ल्ड कप में खेले लेकिन जीत नहीं सके, जैसा 2014 के ब्राजील वर्ल्ड कप में हुआ था जब सेमीफाइनल तक हर किसी ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी थी और जैसा मैं चाहता था वो भी वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे और हम इस जीत के हकदार भी थे.’

‘डिएगो ने भी हमें स्वर्ग से प्रोत्साहित किया. और उन सबने जिन्होंने नेशनल टीम के साथ ये सफर तय किया बिना ये देखे कि हमारे गेम का नतीजा क्या होगा, बस हमारी कोशिश को सच्चा माना. तब भी जब चीज़ें हमारे मुताबिक काम नहीं कर रही थीं.’

Advertisement

‘और हां, नेशनल टीम के पूरे ग्रुप, टेक्निकल टीम और बाकी सभी सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया, जिन्होंने हमारे साथ दिन-रात काम किया और चीज़ों को आसान बनाया. कई बार फेलियर आपके सफर में आपके साथ होता है और सफर का हिस्सा होता है, बिना सीखे या बिना हारे सफलता पाना नामुमिकन होता है. हर किसी का दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया. लेट्स गो अर्जेंटीना.’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) से हराया. अपने निर्धारित टाइम में यह मैच 3-3 की बराबरी पर रुका था. फाइनल में अर्जेंटीना की तरफ से लियोनेल मेसी ने भी 2 गोल किए थे, जबकि फ्रांस की ओर से एम्बाप्पे ने 3 गोल दागे थे. अर्जेंटीना ने 1986 के बाद कोई फीफा वर्ल्ड कप जीता, यह उसकी तीसरी ट्रॉफी है.

लियोनेल मेसी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 7 गोल दागे, उन्हें फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए गोल्डन बॉल का अवॉर्ड भी मिला. लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, यही कारण था कि हर कोई चाहता था कि इस लीजेंड का सपना पूरा हो जाए और अंत में ऐसा ही हुआ. मेसी की अगुवाई में जब अर्जेंटीना की टीम अपने घर वापस लौटी तब लाखों की संख्या में लोग स्वागत के लिए सड़कों पर निकल आए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement