scorecardresearch
 

Lionel messi Goal FIFA World Cup Final: लियोनेल मेसी जैसा कोई नहीं... देखें फाइनल में किए गोल का वीडियो, जिसने इतिहास बना दिया

लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में कमाल किया. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुई इस जंग में लियोनेल मेसी ने अपना जादू बिखेरा और अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

Advertisement
X
लियोनेल मेसी (फोटो: Getty)
लियोनेल मेसी (फोटो: Getty)

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में कमाल कर दिया. फ्रांस के खिलाफ पहले हाफ में ही लियोनेल मेसी ने गोल दागा और इतिहास रचा. अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनेल मेसी ने पेनल्टी के दौरान गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिलवाई. इसके अलावा लियोनेल मेसी ने एक गोल एक्स्ट्रा टाइम में भी दागा और अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

Advertisement

लियोनेल मेसी ने मैच के 23वें मिनट में पेनल्टी के दौरान अपनी टीम के लिए गोल किया. अर्जेंटीना के कप्तान ने छोटा-सा रनअप लिया और गोल पोस्ट में बॉल दाग दी. फ्रांस के गोलकीपर ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाई थी, लेकिन बॉल दूसरी ओर गई.

108वें मिनट में एक बार फिर लियोनेल मेसी ने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीनाई टीम को 3-2 से बढ़त दिलाई. इसी के साथ मेसी ने इस वर्ल्ड कप सीजन में अपना 7वां गोल दागा है.

वर्ल्ड कप फाइनल की पूरी कवरेज क्लिक कर पढ़ें

इस धमाकेदार गोल के साथ ही लियोनेल मेसी ने इतिहास भी रचा. वर्ल्ड कप के दौरान वह अब तक 20 गोल में शामिल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 12 गोल दागे हैं, जबकि 8 गोल असिस्ट किए हैं. अगर इसी वर्ल्ड कप की बात करें तो लियोनेल मेसी का यह छठा गोल था. 

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनेल मेसी के गोल

सऊदी अरब  (पेनल्टी)
मेक्सिको
ऑस्ट्रेलिया
नीदरलैंड  (पेनल्टी)
क्रोएशिया  (पेनल्टी)
फ्रांस (पेनल्टी)

गोल्डन बूट के दावेदार:
1. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 6 गोल
2. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 5 गोल
3. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल

फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना की स्टार्टिंग-11

अर्जेंटीना टीम: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज, एंजो फर्नांडीज, एंजेल डि मारिया, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी और निकोलस टैगेलियाफिको. 

फ्रांस टीम: ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर और कप्तान), ओलिविर जिरूड, किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ओस्माने डेम्बेले, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, थियो हर्नांडेज, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने और जूल्स कोंदे

Advertisement
Advertisement