Lionel Messi FIFA World Cup 2022: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनेल मेसी का जादू भरपूर देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा दिया है. अब मेसी चैम्पियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. उनका फाइनल मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फ्रांस या मोरक्को से होगा.
यह फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. मगर इससे पहले मेसी के फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, मेसी से जुड़े दो ऐसे अजब संयोग बन रहे हैं, जो अर्जेंटीना को तीसरी बार चैम्पियन बनाने का पूरा दावा करते हैं.
एक संयोग तो हमने पहले ही ग्रुप स्टेज के दौरान आपको बता दिया था. यह अजब संयोग पेनल्टी को लेकर बना है. मगर अब मेसी की क्लब टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) से जुड़ा अजब संयोग बन रहा है. अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने के साथ ही यह संयोग काफी मजबूत होता दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं आखिर ये दोनों संयोग क्या हैं...
पहला अजब संयोग: पेनल्टी को लेकर बना
अर्जेंटीना ने इस वर्ल्ड कप के अपने ग्रुप-सी में आखिरी मैच में पोलैंड को 2-0 से हराया था. इसी तीसरे मैच में लियोनेल मेसी को पेनल्टी का एक मौका मिला था, लेकिन वह इसे गोल में तब्दील करने से चूक गए. मेसी वर्ल्ड के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. साथ ही अपनी टीम के सबसे अनुभवी और स्टार प्लेयर हैं. कुछ इसी तरह अर्जेंटीना का सफर 1978 और 1986 के वर्ल्ड कप में रहा था.
तब अर्जेंटीना के तीसरे ही मैच में दो स्टार खिलाड़ी मारियो केम्पस (1978) और डिएगो माराडोना (1986) भी पेनल्टी में गोल करने से चूक गए थे. इसके बाद तब (1978, 1986 ) अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा जमाया था. इस बार भी तीसरे मैच में मेसी पेनल्टी में गोल दागने से चूके हैं.
क्लिक करें: जादू क्या है... सेमीफाइनल में लियोनेल मेसी का वो कमाल जिसने GOAT की बहस खत्म कर दी
अर्जेंटीना के लिए बना ये अजब संयोग
1978: मारियो केम्पस तीसरे मैच में पेनल्टी चूके - फाइनल में अर्जेंटीना चैम्पियन रहा
1986: माराडोना तीसरे मैच में पेनल्टी से गोल चूके - फाइनल में अर्जेंटीना चैम्पियन रहा
2022: लियोनेल मेसी तीसरे मैच में पेनल्टी चूके - अर्जेंटीना टीम का सफर जारी है
दूसरा संयोग: पीएसजी क्लब से जुड़ा है
फ्रांस के पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) से जुड़े इस अजब संयोग की शुरुआत 21वीं सदी के साथ ही हुई है. सबसे पहले ब्राजील के दिग्गज प्लेयर रोनाल्डिन्हो ने 2001 में इस पीएसजी क्लब को जॉइन किया था. इसके अगले साल यानी 2002 में ही उन्होंने ब्राजील को वर्ल्ड कप खिताब जिता दिया था.
रोनाल्डिन्हो के बाद फ्रांस के ही किलियन एम्बाप्पे ने 2017 में पीएसजी को जॉइन किया. फिर क्या था, इसके अगले साल यानी 2018 में ही उन्होंने अपनी फ्रांस टीम को खिताब जिता दिया. ऐसा ही संयोग मेसी के साथ बन रहा है. मेसी ने भी 2021 में ही पीएसजी क्लब को जॉइन किया है और अब उनकी टीम फाइनल में भी पहुंच गई है. यानी यह संयोग भी पूरे संकेत दे रहा है कि मेसी खिताब जीत सकते हैं.
क्लिक करें: मेसी है तो मुमकिन है! सेमीफाइनल में किया कमाल
मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट रहेगा
35 साल के मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप खिताब हो सकता है. इसके संकेत खुद मेसी ने भी दिए हैं. सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराने के बाद मेसी ने मीडिया से कहा, 'मैं बेहद खुश हूं और फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर वर्ल्ड कप में अपना सफर भी खत्म कर रहा हूं. अगला वर्ल्ड कप होने में अभी काफी समय है. मुझे नहीं लगता कि मैं वह खेल पाऊंगा. मुझे लगता है कि यहीं खत्म करना सबसे अच्छा रहेगा.'
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 11 गोल दागकर मेसी पहले अर्जेंटीनाई प्लेयर भी बन गए हैं. इस पर मेसी ने कहा, 'यह सब ठीक है और अच्छा है. मगर सबसे जरूरी टीम के लक्ष्य को हासिल करना है. हमारे लिए यही सबसे अच्छी और सुंदर बात है. कड़ी मेहनत करने के बाद हम अब सिर्फ एक कदम दूर हैं. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब हम अपना सबकुछ (बेस्ट) देने जा रहे हैं.'