Lionel Messi FIFA World Cup 2022: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर रहा है. इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस, अर्जेंटीना, ब्राजील, इंग्लैंड और स्पेन जैसी टीमें खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं. मगर इसी बीच लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम के लिए एक अजब संयोग बनता दिख रहा है.
यदि यह संयोग सच होता है, तो इस बार मेसी की टीम तीसरी बार खिताब जीत सकती है. मेसी के साथ यह अजब संयोग पेनल्टी को लेकर बना है. दरअसल, अर्जेंटीना ने इस वर्ल्ड कप में अपने ग्रुप-सी में आखिरी मैच पोलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें 2-0 से जीत दर्ज की.
इस तरह पेनल्टी को लेकर बन रहा अजब संयोग
इसी तीसरे मैच में लियोनेल मेसी को पेनल्टी का एक मौका मिला था, लेकिन वह इसे गोल में तब्दील करने से चूक गए. मेसी इस बार के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. साथ ही अपनी टीम के सबसे अनुभवी और स्टार प्लेयर हैं. कुछ इसी तरह अर्जेंटीना का सफर 1978 और 1986 के वर्ल्ड कप में रहा था.
उस वक्त भी इस टीम के तीसरे मैच में दो स्टार खिलाड़ी मारियो केम्पस (1978) और डिएगो माराडोना (1986) पेनल्टी में गोल करने से चूक गए थे. इसके बाद तब (1978, 1986 ) अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा जमाया था. इस बार भी तीसरे मैच में मेसी पेनल्टी में गोल दागने से चूके हैं.
अर्जेंटीना के लिए बना ये अजब संयोग
1978: मारियो केम्पस तीसरे मैच में पेनल्टी चूके - फाइनल में अर्जेंटीना चैम्पियन रहा
1986: माराडोना तीसरे मैच में पेनल्टी से गोल चूके - फाइनल में अर्जेंटीना चैम्पियन रहा
2022: लियोनेल मेसी तीसरे मैच में पेनल्टी चूके - अर्जेंटीना टीम का सफर जारी है
Despite the penalty miss, Lionel Messi impressed for Argentina:
— Rio. (@RioDeLFC) November 30, 2022
98 touches
1 big chance created
5 key passes
60/71 accurate passes
4/6 successful dribbles
7 shots/4 on target (1.21 total xG)
8.2 Sofascore rating
He is the goat. With no doubts.||📽️pic.twitter.com/Ah09y5hRTu
अर्जेंटीना ने 5 बार फाइनल खेला, दो बार चैम्पियन रहे
बता दें कि अब तक अर्जेंटीनाई टीम ने 1978 और 1986 में खिताब जीता है. जबकि मेसी की यह टीम तीन बार (1930, 1990, 2014) फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने से चूक गई. तीनों बार यह टीम रनरअप रही. पिछले वर्ल्ड कप 2018 में अर्जेंटीना टीम 16वें नंबर पर रहते हुए बाहर हो गई थी.
अर्जेंटीना टीम का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा
इस बार फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. उसने अपने ग्रुप के तीसरे मैच में रॉबर्ट लेवानडॉस्की की टीम पोलैंड को 2-0 से हराया है. अब सुपर-16 में अर्जेंटीना का मुकाबला ग्रुप-डी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से 4 दिसंबर को होगा.