अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को बंदूकधारियों ने धमकी दी है. लियोनेल मेसी को धमकी देने से पहले इन बंदूकधारियों ने लियोनेल मेसी के गृहनगर रोसारियो में एक सुपरमार्केट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. यह सुपरमार्केट मेसी के ससुरालवालों का है. रोसारियो पुलिस ने इस पूरे वाकये की पुष्टि की है. सुपरमार्केट पर कुल 14 राउंड फायरिंग हुई. अच्छी बात यह रही कि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि स्टोर को काफी नुकसान हुआ है.
वैसे यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर ने रोसारियो में मेसी के ससुरालवालों के 'यूनिको' सुपरमार्केट को क्यों निशाना बनाया. रोसारियो पुलिस के मुताबिक हमलावर कार्डबोर्ड के एक टुकड़े पर एक धमकी भरा नोट छोड़कर चले गए. उसमें लिखा था, 'लियोनेल मेसी, हम आपका इंतजार कर रहे हैं. जावकिन एक ड्रग डीलर है. वह आपकी देखभाल नहीं करने वाला है.' आपको बता दें कि पाब्लो जावकिन अर्जेंटीना के तीसरे सबसे बड़े शहर रोसारियो के मेयर हैं.
गुरुवार की घटना के बाद जावकिन ने रोसारियो शहर में हिंसा में हुई वृद्धि, पुलिस और सुरक्षा की कमी के बारे में पत्रकारों से बात की. जावकिन की चिंताएं नई नहीं हैं. जावकिन ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में लिखा था, 'रोसारियो ब्यूनस आयर्स से 300 किमी दूर है. हम अपराध से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय करना चाहते हैं. अर्जेंटीना को हमारी देखभाल करनी होगी.' मेसी और उनकी वाइफ एंटोनेला रोकुजो ने इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है.
लियोनेल मेसी को दुनिया के सबसे महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में गिना जाता है. लियोनेल मेसी वर्तमान में क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए खेलते हैं और ज्यादातर समय विदेशों में बिताते हैं, हालांकि वह अक्सर अपने गृहनगर रोसारियो जाते रहते हैं. अभियोजक फेडेरिको रेबोला ने कहा कि अधिकारी सुरक्षा कैमरे के फुटेज की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार था जब मेसी के ससुरालवालों को इस तरह की धमकी मिली थी.
मेसी ने पिछले साल जीता था वर्ल्ड कप
लियोनेल मेसी ने सोमवार को पेरिस में हुए एक पुरस्कार समारोह में साल 2022 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवार्ड जीता. मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जिताया था. 35 साल के लियोनेल मेसी ने उस टूर्नामेंट में सात गोल और तीन असिस्ट दर्ज किए थे.