मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग के 2022-23 सीजन का खिताब जीत लिया है. रविवार (10 जून) की देर रात इस्तांबुल में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हरा दिया. फाइनल मैच का एकमात्र गोल स्पेनिश खिलाड़ी रोड्री ने खेल के 68वें मिनट में किया. मैनचेस्टर सिटी ने पहली बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता है.
मैनचेस्टर सिटी के के मैनेजर पेप गुआर्डियोला ने टीम की खिताबी जीत के बाद कहा, 'यह किस्मत में लिखा था. यह हमारा है.' मैनचेस्टर सिटी ने इस सत्र में खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई. मैनचेस्टर सिटी ने इससे पहले प्रीमियर लीग और एफए कप भी जीता था. इस तरह मैनचेस्टर सिटी इंग्लैंड का सिर्फ दूसरा फुटबॉल क्लब बना जिसने एक ही सत्र में तीन बड़े खिताब जीते. मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इससे पहले 1999 में यह कारनामा किया था.
TREBLE WINNERS! 🏆🏆🏆#ManCity | #UCLfinal pic.twitter.com/wW693HFoH6
— Manchester City (@ManCity) June 10, 2023
इस खिताबी जीत से पॉप गुआर्डियोला का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल कोच का दावा भी मजबूत हुआ है. यह उनका तीसरा चैंपियन्स लीग खिताब और 30वां बड़ा खिताब है. गुआर्डियोला ने दूसरी बार किसी सत्र में खिताबी हैट्रिक पूरी की है. इससे पहले 2009 में वह बार्सिलोना के साथ ऐसा कर चुके हैं.
इंटर को भी मिले गोल करने के मौके
इंटर मिलान को हालांकि मुकाबले को अतिरिक्त समय में ले जाने का मौका मिला था लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. स्थानापन्न खिलाड़ी रोमेलु लुकाकु को तो 89वें मिनट में सिर्फ गोलकीपर एडरसन को छकाना था लेकिन चार मीटर की दूरी से वह हेडर सीधा गोलकीपर के हाथों में मार बैठे. इससे पहले रोड्री के गोल के तुरंत बाद इंटर मिलान के फेडेरिको डिमार्को का करीब से लगाया शॉट साइड बार से टकरा गया था.
इंटर के कोच साइमन इंजागी ने कहा, 'हम हारने के हकदार नहीं थे. हम शीर्ष टीम के खिलाफ खेले. यहां तक कि इंटर ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया. पिछले सालों में जिस तरह का उन्होंने प्रदर्शन किया उसके आधार पर मैनेचेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग जीतने के हकदार थे. लेकिन आज की रात वे इंटर की शानदार टीम के खिलाफ खेले जिसने उन्हें परेशान किया.'