scorecardresearch
 

Manolo Marquez, Indian Football Team New Head Coach: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव... AIFF ने इस स्पेनिश दिग्गज को बनाया हेड कोच

मनोलो मार्केज को तत्काल प्रभाव से भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी करके इस बात की घोषणा की. मार्केज फिलहाल इंडियन सुपर लीग (ISL) में एफसी गोवा टीम के कोच हैं.

Advertisement
X
Marquez will join the team as the coach immediately (Courtesy: Getty)
Marquez will join the team as the coach immediately (Courtesy: Getty)

Manolo Marquez Indian Football Team New Head Coach: FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में करारी हार के बाद भारतीय फुटबॉल के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक को बर्खास्त कर दिया गया था. स्टिमाक को 2019 में भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया था. उन्हें 2023 में ही एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था. मगर AIFF ने एक कड़ा फैसला किया और स्टिमाक की छुट्टी कर दी.

Advertisement

ये दिग्गज बना टीम का हेड कोच

अब भारतीय फुटबॉल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मनोलो मार्केज को तत्काल प्रभाव से भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने एक बयान जारी करके इस बात की घोषणा की. मार्केज फिलहाल इंडियन सुपर लीग (ISL) में एफसी गोवा टीम के कोच हैं. 2024-25 सीजन के दौरान मार्केज एफसी गोवा में मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे. पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय कोचिंग की भूमिका संभालने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे.

55 वर्षीय मनोलो मार्केज को भारतीय फुटबॉल का व्यापक ज्ञान और अनुभव है. वे राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर युवाओं को कोचिंग देते हैं. मार्केज 2020 से भारत में कोचिंग दे रहे हैं. उनका पहला कार्यकाल हैदराबाद एफसी (2020-23) के साथ था. फिर वे एफसी गोवा टीम से जुड़े. मार्केज की कोचिंग में हैदराबाद FC ने  2021-22 के सीजन में ISL खिताब जीता था. मार्केज का स्पेन में एक व्यापक कोचिंग करियर रहा है.

Advertisement

इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए मार्केज ने कहा, 'भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक ऐसा देश जिसे मैं अपना दूसरा घर मानता हू. भारत और इसके लोग कुछ ऐसे हैं जिनसे मैं जुड़ा हुआ महसूस करता हूं. जब मैं पहली बार इस खूबसूरत देश में आया, तब से मैं इसका हिस्सा महसूस करता हूं. मैं अपने लाखों प्रशंसकों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैं एफसी गोवा का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने आने वाले सीजन के दौरान राष्ट्रीय टीम की मदद करने की सुविधा दी है, जबकि मैं अभी भी क्लब का मुख्य कोच हूं. मैं इसके लिए एआईएफएफ का आभारी हू और हमें उम्मीद है कि हम फुटबॉल के लिए बेहतरीन काम करेंगे.'

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement