FIFA World Cup Portugal vs Morocco: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (10 दिसंबर) को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और मोरक्को टीम आमने-सामने रही. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें मोरक्को ने शानदार अंदाज में 1-0 से जीत दर्ज की.
मोरक्को ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अब उसका मुकाबला चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता फ्रांस से होगा. डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने अपने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराया है.
मैच के पहले हाफ में मोरक्को ने बनाया दबदबा
मैच में पुर्तगाल और मोरक्को के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. बॉल पजेशन हो या गोल के प्रयास की बात हो, हर मामले में दोनों टीमें एकदूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं. मगर मैच का पहला गोल यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में दागा था. यह गोल यह्या अतिअत-अल्लाह ने असिस्ट किया था. इसी गोल के दम पर मोरक्को ने मैच जीत लिया.
MOROCCO ARE HEADING TO THE SEMI-FINALS! 🇲🇦@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 10, 2022
मोरक्को ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास
इस जीत के साथ ही मोरक्को ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया है. वह फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली टीम बन गई है. इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इनमें से कोई भी टीम उससे आगे नहीं बढ़ सकी थी. जबकि पुर्तगाल टीम दो बार (1966, 2006) ही टॉप-4 में पहुंची है. तीसरी बार पहुंचने का सपना टूट गया है.
A historic pride of Atlas Lions 🦁@EnMaroc | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/MU9FMIRaHo
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 10, 2022
रोनाल्डो के बगैर मैदान में उतरी थी पुर्तगाल
पुर्तगाल की टीम इस मैच में स्टार प्लेयर रोनाल्डो के बगैर उतरी थी. रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच में स्टार्टिंग-11 में जगह नहीं दी गई थी. हालांकि 52वें मिनट में रोनाल्डो को मैदान पर बुलाया गया. वह रूबेन नेवेस की जगह सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान में आए, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सके.
इस मैच में उतरने के साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सबसे ज्यादा 196 इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब रोनाल्डो इस रिकॉर्ड के मामले में कुवैत के बदेर अल मुतावा के बराबरी पर आ गए हैं.
मैच में पुर्तगाल और मोरक्को की स्टार्टिंग-11
पुर्तगाल टीम: डिएगो कोस्टा (गोलकीपर), पेपे (कप्तान), गोंजालो रामोस, डियोगो डालोट, ब्रूनो फर्नांडीस, रुबेन डियास, राफेल गुरेरो, बर्नार्डो सिल्वा, रूबेन नेवेस, ओटावियो और जोआओ फेलिक्स.
मोरक्को टीम: यासीन बूनो, रोमेन साईस (कप्तान), अशरफ हकीमी, सोफियान अमराबत, जवाद अल यामिक, यह्या अतिअत-अल्लाह, अज्जेदीन औनाही, सलीम अमला, यूसुफ एन नेसरी, हकीम जियेच और सोफियान बौफाल.