scorecardresearch
 

Pakistan Football Team Ban: पाकिस्तानी फुटबॉल टीम पर फ‍िर ग‍िरी गाज, FIFA का बड़ा एक्शन, जान‍िए पूरा मामला

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (PFF) को निलंबित कर दिया है. फीफा ने कहा कि पाकिस्तान तब तक निलंबित रहेगा, जब तक पीएफएफ अपने संविधान में आवश्यक संशोधन नहीं कर लेती.

Advertisement
X
Representational image.
Representational image.

एक तरफ तो पाकिस्तान वैश्विक टूर्नामेंट- ICC चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है, जिसका आगाज 19 फरवरी को होगा. लेकिन इस बीच उसके लिए बुरी खबर आ रही है. उसे फुटबॉल में तगड़ा झटका लगा है.      

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (PFF) को निलंबित कर दिया है. अपने संविधान में संशोधन करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ को इस फजीहत का सामना करना पड़ा है. 

फीफा ने कहा कि पाकिस्तान तब तक निलंबित रहेगा, जब तक पीएफएफ अपने संविधान में आवश्यक संशोधन नहीं कर लेती. यह 2017 के बाद तीसरा अवसर है, जब पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया गया.

पाकिस्तान में जून 2019 से एक समिति फुटबॉल का संचालन कर रही थी, जिसे फीफा ने नियुक्त किया था. इस समिति को चुनाव कराने और देश के फुटबॉल ढांचे में आवश्यक बदलाव करने का काम सौंपा गया था, लेकिन वह इसमें नाकाम रही.

समिति के अध्यक्ष हारून मलिक ने इस हफ्ते के शुरू में एक संसदीय पैनल को चेतावनी दी थी कि 15 फरवरी उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा और अगर पाकिस्तान ने संवैधानिक संशोधनों को लागू नहीं किया तो उसे निलंबन का जोखिम उठाना पड़ सकता है.

Advertisement

हाल की फीफा रैंकिंग की बात करें, तो पाकिस्तान की फुटबॉल टीम 198वें स्थान पर थी.  

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement