scorecardresearch
 

Brazil Football Legend Pele Death: दुनिया को रुला गए पेले, मेसी-रोनाल्डो भी भावुक, पढ़ें निधन पर किसने क्या कहा

ब्राजील को तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले लीजेंड पेले ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कैंसर से पीड़ित पेले ने इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर खेल जगत गमगीन है. लियोनेल मेसी, रोनाल्डो, नेमार और एम्बाप्पे समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी....

Advertisement
X
पेले को श्रदांजलि देते हुए लियोनेल मेसी ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.
पेले को श्रदांजलि देते हुए लियोनेल मेसी ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Brazil Football Legend Pele Death: खेल जगत के लिए बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. फीफा वर्ल्ड कप के ठीक बाद दुनिया के महान फुटबॉलर्स में शुमार पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैंसर से पीड़ित पेले कुछ दिनों से अस्पताल में ही भर्ती थे. पेले के निधन पर खेल जगत गमगीन है. 

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले लियोनेल मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए पेले को श्रद्धांजलि दी है. मेसी ने पेले के साथ वाले कुछ फोटो शेयर किए. साथ ही पोस्ट में स्पेनिश में लिखा, 'Rest in peace.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

रोनाल्डो ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पेले के साथ वाला फोटो शेयर किया. साथ ही पोस्ट में लिखा, 'फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा. जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वह हमारे द्वारा शेयर किए गए हर पल में पारस्परिक थी. हम अलग भी रहे हों, ये तब भी बना रहा.' 

Advertisement

 

'पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था'

ब्राजील के ही स्टार प्लेयर नेमार ने लिखा, 'पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था. पेले ने ही हर चीज को बदला है. उन्होंने फुटबॉल को आर्ट में बदला और इंटरटेनमेंट में बदला. उन्होंने गरीबों को आवाज दी. ब्लैक लोगों के लिए मिशाल बने. खासकर उन्होंने ब्राजील को एक विजिब्लिटी दी. उनको धन्यवाद. वह चले गए हैं, लेकिन उनका जादू अब भी बरकरार है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NJ 🇧🇷 (@neymarjr)

'पेले की विरासत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा'

फ्रांस को लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले किलियन एम्बाप्पे ने भी पेले को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पेले के साथ वाले अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं. साथ ही पोस्ट में लिखा, 'फुटबॉल के किंग हमें छोड़ गए हैं, लेकिन उनकी विरासत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kylian Mbappé (@k.mbappe)

पेले की बेटी ने दी निधन की खबर

बता दें कि पेले को 2021 में ट्यूमर का पता चला था और तब से वह कीमोथेरेपी ले रहे थे. पेले के निधन के बाद उनकी बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी देते हुए लिखा, 'हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.' 

Advertisement

पेले के नाम कुछ अनोखे ही रिकॉर्ड जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में 1279 गोल दागे तो वहीं 3 फीफा विश्व कप जीतने में वो सफल रहे. इसके अलावा पेले ने 6 ब्राजीलियाई लीग खिताब अपने नाम किए दो बार कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता.

 

Advertisement
Advertisement