scorecardresearch
 

Pele Funeral: अलविदा पेले... नम आंखों से फुटबॉल लीजेंड को दी अंतिम विदाई, सांतोस में शोक में डूबे फैन्स

पेले को उसी शहर में दफनाया गया जहां वह बड़े हुए, मशहूर हुए और इसे फुटबॉल की वैश्विक राजधानी बनाने में मदद की. पेले के पार्थिव शरीर को ताबूत में कब्रिस्तान ले जाने से पहले एक कैथोलिक प्रार्थना का आयोजन विला बेल्मिरो स्टेडियम में किया गया.

Advertisement
X
फुटबॉल लीजेंड पेले का अंतिम संस्कार. (Twitter/@CBSSportsGolazo)
फुटबॉल लीजेंड पेले का अंतिम संस्कार. (Twitter/@CBSSportsGolazo)

Pele Funeral: मशहूर फुटबॉलर पेले का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ और ब्राजील तथा दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों ने दिग्गज खिलाड़ी के निधन का शोक मनाया. ब्राजील के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने विला बेल्मिरो में पेले को श्रद्धांजलि दी. इसी स्टेडियम में पेले ने अपने करियर के अधिकांश मैच खेले थे.

Advertisement

पेले को उसी शहर में दफनाया गया जहां वह बड़े हुए, मशहूर हुए और इसे फुटबॉल की वैश्विक राजधानी बनाने में मदद की. पेले के पार्थिव शरीर को ताबूत में कब्रिस्तान ले जाने से पहले एक कैथोलिक प्रार्थना का आयोजन विला बेल्मिरो स्टेडियम में किया गया.

कैंसर से जूझने के बाद पेले का गुरुवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वह तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे.

एक गर्ल फैन ने तीन घंटे किया इंतजार

पेले के अपना आखिरी मुकाबला खेलने के 45 साल बाद भी उनके बिना आधुनिक फुटबॉल या ब्राजील की कल्पना करना मुश्किल है. 17 साल की जियोवाना सरमेंटो ने पेले के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए तीन घंटे इंतजार किया, जिसे सांतोस स्टेडियम में रखा गया था, जहां उन्होंने अपने करियर में अधिकांश समय खेला. जियोवाना अपने पिता के साथ आई थी, जिन्होंने पेले के नाम की ब्राजील की टी-र्शट पहन रखी थी.

Advertisement

जियोवाना ने कहा था, ‘मैं सांतोस की प्रशंसक नहीं हूं और ना ही मेरे पिता. लेकिन इस आदमी ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम को नई पहचान दी. उन्होंने सांतोस को मजबूत बनाया, उन्होंने इसे बड़ा बनाया, आप उनका सम्मान कैसे नहीं कर सकते? वह अब तक के सबसे महान लोगों में से एक हैं, हमें उनका सम्मान करने की जरूरत है.’

पेले के नाम कुछ अनोखे ही रिकॉर्ड जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में 1279 गोल दागे तो वहीं 3 फीफा विश्व कप जीतने में वो सफल रहे. इसके अलावा पेले ने 6 ब्राजीलियाई लीग खिताब अपने नाम किए दो बार कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement