scorecardresearch
 

FIFA World Cup: रोनाल्डो ने दागा था गोल, किसी और ने नहीं...! अब पुर्तगाल करेगा फीफा में शिकायत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार को पुर्तगाल टीम ने उरुग्वे को 2-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच के हीरो पुर्तगाली मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल दागे और धमाल मचा दिया. मगर इसी मैच में एक गोल को लेकर विवाद हो गया. पुर्तगाल ने दावा किया कि ये गोल रोनाल्डो ने किया था...

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo (Twitter/FIFA)
Cristiano Ronaldo (Twitter/FIFA)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रोमांचक मुकाबलों के बीच कई विवाद भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में वर्ल्ड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. जिसको लेकर उनकी टीम पुर्तगाल और फेडरेशन भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. अब यह विवाद फीफा तक पहुंचने वाला है.

Advertisement

दरअसल, सोमवार (28 नवंबर) देर रात को पुर्तगाल और उरुग्वे का मुकाबला हुआ, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने 2-0 से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो पुर्तगाली मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल दागे और धमाल मचा दिया.

इस तरह पहले गोल को लेकर हुआ विवाद

मगर इसी को लेकर भी एक विवाद हुआ. दरअसल, ब्रूनो ने मैच का पहला गोल 54वें मिनट में दागा था. जब ब्रूनो ने बॉल को क्रॉस हिट किया और बॉल सीधा गोलपोस्ट के पास गई. तब वहां रोनाल्डो खड़े थे, उन्होंने बॉल को हेड मारने की कोशिश की. बॉल सीधा गोल पोस्ट में चली गई. यहां पहले गोल को अपना समझ रोनाल्डो जश्न मनाने लगे थे.

फिर जब रेफरी ने गोल को चेक किया, तब मालूम पड़ा कि यह गोल रोनाल्डो का नहीं बल्कि ब्रूनो फर्नांडीस का ही था और बाद में गोल उन्हें ही अवॉर्ड किया गया. मगर पहले फ्रेम में ऐसा ही लगा जैसे बॉल हल्का-सा रोनाल्डो के सिर को टच हुई है. मगर रेफरी के चेक करने पर पता चला था कि ब्रूनो की किक से ही बॉल सीधा गोल पोस्ट में चली गई थी.

Advertisement

अब पुर्तगाल फेडरेशन करेगा फीफा से शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेफरी के इतर पुर्तगाल फेडरेशन का मानना है कि यह गोल रोनाल्डो का ही था. वो इस बात का सबूत तक देने को तैयार है. इसी को लेकर पुर्तगाल अब फीफा में शिकायत करने का मन बना लिया है. हालांकि यह सबूत क्या है? इसका पता अब तक नहीं चल सका है. 

गोल किसने किया मायने नहीं रखता: ब्रूनो

ब्रूनो फर्नांडीस ने इस मामले में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि गोल किसने किया है यह मायने नहीं रखता है. उस वक्त मुझे यही लगा था कि रोनाल्डो ने बॉल को छुआ है. मैं तो उन्हें बॉल पास कर रहा था. मगर सबसे जरूरी यही था कि हमने एक मजबूत टीम के खिलाफ मैच जीता है. हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम अगले सभी मैच जीतें.' बता दें कि पुर्तगाल ने इस वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती मैच जीत लिए हैं. पहले मैच में घाना को 3-2 से मात देने के बाद अब उरुग्वे को 2-0 से मात दे दी.

 

Advertisement
Advertisement