scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022 Explainer: फीफा वर्ल्ड कप कब-कहां देखें, कितनी टीमें और ग्रुप, जानिए सबकुछ

इतिहास में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप खाड़ी देश में खेला जा रहा है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज जल्द ही होने वाला है. फुटबॉल फैन्स टूर्नामेंट के लिए फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आइए फैन्स को बतातें है कि वो यह मैच कब और कहां देख सकेंगे. जानिए कितने ग्रुप और टीमें रहेंगी, जैसे कई सवालों के जवाब...

Advertisement
X
FIFA World Cup 2022 (Getty)
FIFA World Cup 2022 (Getty)

FIFA World Cup 2022 Explainer: फुटबॉल फैन्स के लिए इस महीने एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. उन्हें फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा. यह वर्ल्ड कप इस बार कतर की मेजबानी में खेला जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट के लिए फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

फैन्स यह जानना चाह रहे हैं कि इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप कब शुरू होगा और कब तक खेला जाएगा? कितनी टीमें और ग्रुप रहेंगे? मैच को लाइव कब और कहां देख पाएंगे? आज हम आपको इस खबर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराएंगे. आइए जानते हैं सभी सवालों के जवाब...

कब से कब तक और कहां खेला जाएगा फीफा वर्ल्ड कप 2022?

इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर की मेजबानी में 20 नवंबर से शुरू होगा. इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप का यह 22वां सीजन होगा. यह टूर्नामेंट पहली बार किसी खाड़ी देश में खेला जा रहा है.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कितनी टीमें होंगी और उन्हें कितने ग्रुप में बांटा गया?

इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी को बराबर 8 ग्रुप में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में चार टीमें हैं. 

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी ग्रुप और उसकी टीमें कौन-कौन सी हैं?

ग्रुप A
कतर, इक्वाडोर, सेनेगल और नीदरलैंड

ग्रुप B 
इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका और वेल्स

ग्रुप C
अर्जेंटीना, सउदी अरब, मैक्सिको और पौलेंड

ग्रुप D 
फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और ट्यूनीशिया

ग्रुप E 
स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी और जापान

ग्रुप F 
बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया

ग्रुप G 
ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून

ग्रुप H 
पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक

World Cup Qatar 2022 groups

ग्रुप मुकाबले, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच कब-कब होंगे?

  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेले जाएंगे.
  • इसके बाद राउंड ऑफ-16 के मैच 3 से 6 दिसंबर तक होने हैं.
  • क्वार्टर फाइनल मैच 9 और 10 दिसंबर को खेले जाने हैं.
  • इसके बाद 13 और 14 दिसंबर को टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे.
  • तीसरे स्थान के लिए मुकाबला 17 दिसंबर को होगा.
  • आखिरी में खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कितने मैच और कौन-कौन से वेन्यू पर होने हैं?

टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले 8 अलग-अलग वेन्यू पर होने हैं. यह आठ स्टेडियम अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जानौब स्टेडियम हैं.

Advertisement

भारत में कहां लाइव देख पाएंगे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले?

भारतीय फैन्स फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले टीवी चैनल स्पोर्ट्स-18 पर लाइव देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं. भारत में फुटबॉल वर्ल्ड कप के मैच रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे मैच शुरू होंगे. 

फीफा वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम कौन सी है?

ब्राजील (5)
जर्मनी (4)
इटली (4)
अर्जेंटीना (2)
फ्रांस (2)
उरुग्वे (2)
इंग्लैंड (1)
स्पेन (1)

 

Advertisement
Advertisement