scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022 Massive fire: लियोनेल मेसी के मैच से पहले फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा हादसा, स्टेडियम के पास लगी आग

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कतर के लुसैल स्टेडियम के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. यह घटना फैन विलेज के भी बिल्कुल पास हुई है. बड़ी बात है कि इसी स्टेडियम में आज लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम को भी मैक्सिको के खिलाफ मैच खेलना है....

Advertisement
X
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान लुसैल स्टेडियम और फैन विलेज के पास भीषण आग लगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान लुसैल स्टेडियम और फैन विलेज के पास भीषण आग लगी.

FIFA World Cup 2022 Massive Fire: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन कई विवादों के बीच जारी है. यहां चोरी-लूट जैसी घटनाएं हुईं. फैन्स के आपस में लड़ने के भी वीडियो और खबरें सामने आईं. अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच कतर से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आज (26 नवंबर) लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना का मैक्सिको से मैच होना है. इससे पहले ही स्टेडियम के पास आग लगने की घटना हुई है.

Advertisement

दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कतर के लुसैल शहर में स्टेडियम के पास ही एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. यह घटना स्टेडियम और फैन विलेज के बिल्कुल ही पास हुई है. इस विलेज में वर्ल्ड कप का रोमांच देखने के लिए आए विदेशी फैन्स ठहरे हुए हैं. ऐसे में यह एक बड़ी घटना हो सकती थी, मगर अच्छी बात अब तक ऐसा कुछ होने की खबर नहीं है.

कतर अथॉरिटी ने भी आग की घटना की पुष्टि की

कतर अथॉरिटी ने भी आग लगने की घटना की पुष्टि की है. यह मामला आज (26 नवंबर) का ही है. बताया गया है कि यह घटना लुसैल फुटबॉल स्टेडियम से करीब 3.5 किमी दूर हुई है. फैन विलेज के पास में ही एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. यह आग इसी बिल्डिंग में लगी है. 

Advertisement

कतर की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने कहा है कि यह आग स्थानीय समयानुसार दोपहर को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है. यह बिल्डिंग एक अलग एरिया में है. यह एरिया भी लुसैल शहर का ही हिस्सा है. फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कई सारे मैच इस लुसैल स्टेडियम में खेले जाने हैं. 

आज ही इस स्टेडियम में मेसी की टीम का मैच होगा

बड़ी बात है कि लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम को भी इस लुसैल स्टेडियम में आज ही मैच खेलना है. यह मुकाबला मैक्सिको के खिलाफ खेला जाएगा. अर्जेंटीना के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को हार मिली थी. अब यह उसका दूसरा मैच है. पहले मैच में अर्जेंटीना को सऊदी अरब टीम ने करारी शिकस्त दी थी.

जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह लुसैल स्टेडियम से सिर्फ 3.5 किमी दूर ही स्थिति है. साथ ही फैन विलेज भी इस बिल्डिंग के पास ही स्थित है. आग इतनी भीषण रही कि आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखने को मिला. यह काले धुएं का गुब्बार राजधानी दोहा के मार्केट से भी दिखाई दिया. यह देखने के बाद फैन्स के बीच हड़कंप भी मच गया. हालांकि अब तक कोई बड़ी घटना होने की खबर नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement