scorecardresearch
 

कतरा कतरा कतर...12 साल की तैयारी और 28 दिन में वर्ल्ड कप खत्म, जानें अब कैसा है हाल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो गया है और अब कतर सुनसान हो गया है. कतर ने इस वर्ल्ड कप के लिए काफी लंबी तैयारी की थी, लेकिन ये आयोजन खत्म होने के बाद कैसा हाल है. जानिए...

Advertisement
X
वर्ल्ड कप के बाद कतर में कैसे बदलाव?
वर्ल्ड कप के बाद कतर में कैसे बदलाव?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो गया है, 28 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले गए. अर्जेंटीना इस वर्ल्ड कप का विजेता बना है और अब अगले चार साल तक वही वर्ल्ड चैम्पियन कहलाएगा. कतर ऐसा पहला अरब मुल्क बना था, जिसने फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. लेकिन 28 दिन के इस महाआयोजन के बाद अब कतर सुनसान पड़ा है, क्योंकि वर्ल्ड कप खत्म हो गया है. सभी टीमें, दुनियाभर से आए फैन्स और तमाम लोग कतर छोड़कर जा चुके हैं. 

कतर में फीफा वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद कैसा माहौल है, आगे क्या होना है और क्या हो रहा है, इससे जुड़ी कुछ अहम बातें जान लीजिए... 

•    कतर में करीब 28 दिन तक वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ, इसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया और 64 मैच खेले गए. कतर 12 साल से इस वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ था और दोहा के कुल 7 स्टेडियम में अलग-अलग स्टेडियम बनाए गए थे. 

•    वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कई तरह के विवाद हुए, जहां कतर में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दों को उठाया गया. शराब की बिक्री, कपड़े पहनने के नियम समेत अन्य कई मसलों पर काफी विवाद हुआ. हालांकि, वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद तमाम विवाद खत्म हो गए थे. 

•    इस बार विश्व कप में यूरोप से अधिक दर्शक नहीं आए, लेकिन अर्जेंटीना और मोरक्को से उम्मीद से अधिक प्रशंसक कतर पहुंचे. टूर्नामेंट से पहले अनुमान लगाया गया था कि एक करोड़ 20 करोड़ पर्यटक विश्वकप के दौरान कतर पहुंचेंगे, लेकिन आधिकारिक आंकड़ा अंतिम सप्ताह के लिए आठ लाख दर्शकों से कम का था.

Advertisement

क्लिक करें: वर्ल्ड चैम्पियन लियोनेल मेसी ने ‘अंडे’ को पछाड़ा, इस मामले में भी बन गए चैम्पियन

वर्ल्ड कप के लिए बने स्टेडियम का क्या होगा?
कतर के अलग-अलग स्टेडियम का इस्तेमाल वर्ल्ड कप के बाद कई तरीकों से किया जाना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुसैल स्टेडियम में स्कूल, दुकानें, कैफे, खेल सुविधाओं और स्वास्थ्य क्लीनिक खोले जाएंगे जबकि अल बायत स्टेडियम में एक पांच सितारा होटल, शॉपिंग मॉल और खेल दवा क्लीनिक खोला जाएगा. 

दो स्टेडियमों का उपयोग स्थानीय फुटबॉल क्लबों द्वारा किया जाएगा, अहमद बिन अली स्टेडियम अल रेयान क्लब का घर होगा और अल वाकराह की टीम अल जनोब में खेलेगी. कुछ स्टेडियम को ढहा देने का प्लान है, उस स्थान पर नई चीज़ें डेवलेप की जाएंगी. 

कतर में कैसा है हाल (Getty)


डोनेट किए जाएंगे टेन्ट
कतर में दुनियाभर से आए फैन्स के लिए टेन्ट सिटी बनाई गई थी. हजारों की संख्या में टेन्ट लगाए गए थे, जिसमें फैन्स रुके हुए थे. अब इन टेन्ट को वर्ल्ड कप के बाद डोनेट कर दिया जाएगा. वर्ल्ड कप में फैन्स के लिए टेन्ट बनाने वाली कंपनी Zaha Hadid Architects द्वारा बताया गया है कि इन टेन्ट को सीरिया, तुर्की, यमन के रिफ्यूजी और अलग-अलग जरूरतमंद लोगों को डोनेट कर दिया जाएगा. 

मज़दूरों के सामने भी बड़ी चुनौती
कतर में वर्ल्ड कप के लिए स्पेशल स्टेडियम बनाए गए, कई कर्मचारियों को विदेश से बुलाया गया. अलग-अलग कामों के लिए हज़ारों की संख्या में मज़दूर यहां भारत, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से पहुंचे थे. जिन्हें कंपनियां वर्ल्ड कप में काम करने के लिए ले गई थीं लेकिन अब सभी का काम खत्म हो चुका है या हो रहा है. ऐसे में हजारों की संख्या में मज़दूर अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

वर्ल्ड कप की तैयारियों के दौरान सैकड़ों वर्कर्स की मौत भी हो गई थी, जबकि लेबर राइट्स से जुड़ी कई शिकायतें कतर सरकार और लोकल कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट की गई थीं. अभी भी कई मज़दूरों को उनकी पेमेंट नहीं मिली है, फीफा ने कहा है कि हमने काफी फंड दिया है और आगे भी मदद के लिए तैयार रहेंगे.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement