
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का अंतिम दौर शुरू हो चुका है, सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो गई हैं. शनिवार को क्वार्टर फाइनल में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब मोरक्को ने पुर्तगाल को मात दी और खुद सेमीफाइनल में जगह बना ली. मोरक्को ने इसी के साथ स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी तोड़ दिया.
मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से मात दी, जैसे ही मैच खत्म हुआ तब रोनाल्डो मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे. आंसू पोंछते हुए रोनाल्डो का मैदान से बाहर जाना, हर किसी ने देखा और फैन्स का दिल टूट गया. बता दें कि 36 साल के रोनाल्डो का यह आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप था.
रोनाल्डो पहले ही ऐलान कर चुके थे कि शायद यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है, लेकिन वह इसे यादगार नहीं बना पाए. प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोनाल्डो को स्टार्टिंग-11 में ही जगह नहीं मिली थी, वह बाद में मैदान में आए लेकिन कोई जादू नहीं बिखेर सके और उनका सपना टूट गया.
It hurts me to see Ronaldo like this man 💔 pic.twitter.com/MbRGnTcRO2
— WolfRMFC (@WolfRMFC) December 10, 2022
मोरक्को के खिलाड़ियों का स्पेशल जश्न
एक तरफ रोते हुए रोनाल्डो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, तो दूसरी ओर मोरक्को के खिलाड़ियों का जश्न भी सुर्खियां बटोर रहा है. मोरक्को के सूफियान बुफेल इस ऐतिहासिक जश्न के बाद मैदान पर भी नाचते हुए नज़र आए, यही नहीं उनके साथ उनकी मां भी झूमीं. सूफियान की मां अपने बेटे से मिलने मैदान में पहुंची, यहां दोनों ने डांस करते हुए अपने देश की जीत का जश्न मनाया.
Morocco's Sofiane Boufal celebrating with his mother is EVERYTHING.
— Ahmed Ali (@MrAhmednurAli) December 10, 2022
pic.twitter.com/h3XdhTeKe3
मोरक्को के लिए यह पल काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि वह अफ्रीकी-अरब देशों की ऐसी पहली टीम बनी है जो 92 साल के फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंची हो. कमाल की बात ये है कि वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को ने भी तक विपक्षी प्लेयरद से एक भी गोल नहीं खाया है, कनाडा के खिलाफ मोरक्को ने एक गोल खाया था लेकिन वो सेल्फ गोल था. यानी विपक्षी टीमें अभी तक मोरक्को का किला नहीं भेद पाई हैं.
फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल...
13 दिसंबर - क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)
14 दिसंबर - मोरक्को Vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)