FIFA World Cup Messi Mbappe: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (18 दिसंबर) फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम आमने-सामने होंगी. फीफा वर्ल्ड कप का बुखार खेल जगत और फैन्स के अलावा फिल्मों कलाकारों पर भी चढ़ा है.
चंकी पांडे, संजय कपूर और अनन्या पांडे समेत कई फिल्मी सितारे मैच देखने के लिए कतर पहुंचे हुए हैं. यह सभी लियोनेल मेसी के फैन हैं. मगर इसी बीच बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के विवाद में फंसे हुए हैं.
शाहरुख खान से पूछा फीफा का ये सवाल
इस विवाद के बीच भी शाहरुख भी फीफा मैच नहीं चूक रहे हैं. इस बार फाइनल में शाहरुख खान किस टीम और किस प्लेयर को सपोर्ट करेंगे, इसका भी खुलासा उन्होंने ही किया है. दरअसल, पठान विवाद के बीच ही शाहरुख ने शनिवार को 15 मिनट के लिए सोशल मीडिया पर #AskSRK ट्रेंड चलाया. इसी हैशटैग के साथ फैन्स ने शाहरुख खान से कई सारे सवाल पूछे, जिसके जवाब भी किंग खान ने दिए.
इसी दौरान एक फैन ने फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ा सवाल पूछ लिया. उसने पूछा, 'वर्ल्ड कप फाइनल में आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं?' इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'अरे यार दिल कह रहा है कि मेसी?? लेकिन एम्बाप्पे भी देखने लायक है.'
Arre yaar the heart says Messi no?? But Mbappa is a treat to watch also https://t.co/XFUOE2t7d9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
रोनाल्डो क्यों मेसी से ज्यादा बेहतर है?
इसी सवाल-जवाब के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछ लिया कि पुर्तगाल टीम के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्यों लियोनेल मेसी से ज्यादा बेहतर है? इसका जवाब भी शाहरुख ने अपने ही अलग अंदाज में दिया. किंग खान ने कहा, 'एक सलाह है कि बेहतर की तलाश ना करें... ये अच्छी चीज को भी खत्म कर देती है.
Just as advice don’t keep finding better….it destroys the good! https://t.co/TYSEEPHKOS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
धोनी को देखकर नर्वस हो जाते हैं शाहरुख
बता दें कि शाहरुख खान आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी के मालिक हैं. एक अन्य यूजर ने इसी आईपीएल को याद दिलाते हुए महेंद्र सिंह धोनी से संबंधित एक सवाल पूछ लिया. यूजर ने पूछा कि केकेआर के खिलाफ जब धोनी बैटिंग करने आते हैं, तो आपको कैसा लगता है? इसके जवाब में शाहरुख ने हंसते हुए कहा कि नर्वस हो जाता हूं.
Ha ha nervous https://t.co/HOpPh2DBjF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
गोल्डन बूट की रेस में मेसी-एम्बाप्पे
दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना टीम के बीच टक्कर होगी. यह मैच आज (18 दिसंबर) भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. गोल्डन बूट की रेस में लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. दोनों प्लेयर्स ने बराबर 5-5 गोल दागे हैं.