Sunil Chhetri First Interview after Retirement: भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने फुटबॉल को अलविदा कह दिया. 6 जून को कुवैत के खिलाफ जब वो खेलने उतरे तो यह उनका भारत के लिए आखिरी मैच था.
इस मैच के दौरान छेत्री भावुक हो गए और रोने लगे. कुवैत संग यह मैच बराबरी पर छूटा. अगर इस मैच में भारतीय फुटबॉल टीम जीत दर्ज करती तो छेत्री के लिए यह शानदार विदाई होती. इस मैच में ड्रॉ खेलने से क्वालिफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.
𝐓𝐡𝐞 𝐡𝐚𝐫𝐝𝐞𝐬𝐭 𝐩𝐚𝐫𝐭 🥺💙#ThankYouSC11 #FIFAWorldCup 🏆 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/j2M2Tx1w9F
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 6, 2024
भारतीय फुटबॉल की पहचान रहे 39 साल के छेत्री ने इस मुकाबले के साथ ही 19 साल तक चले अपने इंटरनेशनल करियर को भी अलविदा कहा. उन्होंने भारत की तरफ से 151 मैचों में 94 गोल किए, जो भारत के लिए सर्वाधिक है. वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128), ईरान के दिग्गज अली देई (108) और अर्जेंटीना के करिश्माई खिलाड़ी लियोनेल मेसी (106) के बाद चौथे स्थान पर हैं.
हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने 'आजतक' से बात की, रिटायरमेंट के बाद उनका पहला मीडिया इंटरव्यू है. जहां उन्होंने दिल खोलकर बातें की.
सुनील छेत्री ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम सुरक्षित हाथों में है, कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं. वहीं उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी डाइट हैबिट पर भी बात की. सुनील से इस दौरान यह भी पूछा गया कि रिटायरमेंट के बाद उनका प्लान क्या रहेगा, क्या वह कोच बनेंगे? इस पर सुनील छेत्री ने कहा- मैं अभी फैन रहूंगा, बाकी आगे देखते हैं
सुनील छेत्री से पूछा गया कि रिटायरमेंट के बाद अब तक जीवन में क्या बदलाव आया है? इस पर स्टार फुटबॉलर ने कहा- बहुत कुछ नहीं बदला है, मैं उसी होटल में हूं, मैं लड़कों को देख रहा हूं, मुझे दुख नहीं हुआ, शायद जब मैं बेंगलुरु में अपने घर जाऊँगा तो मुझे दुख होगा. मैंने टीम के साथ लंच और डिनर किया. सभी के साथ रहना शानदार है. सभी बहुत एक्साइटेड हैं.
रिटायरमेंट जल्दी तो नहीं लिया, सुनील छेत्री ने दिया जवाब...
सुनील से उनके रिटायरमेंट को लेकर यह भी सवाल किया गया कि कई पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कह रहे हैं कि यह सही समय नहीं है, कोई भी ऐसा नहीं है जो सुनील की जगह ले सके? इस पर सुनील ने कहा- मैं सभी दिग्गजों की सराहना करता हूं. मैंने 19 साल में सब कुछ वह सब दिया है, मैं उनसे (दिग्गजों) सहमत नहीं हूं कि मेरी जगह कोई नहीं ले सकता. मुझे लगता है कि बहुत से खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. टीम सुरक्षित हाथों में है. वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वर्ल्ड कप क्वालिफायर पर भी बोले सुनील छेत्री
सुनील ने कहा, मुख्य लक्ष्य फीफा क्वालिफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालिफाई करना है, कतर के खिलाफ जो मैच है, बहुत मुश्किल है. काश हम कुवैत मैच से 2 और अंक प्राप्त कर पाते, लेकिन अभी भी चीजें हमारे हाथ में हैं, इसलिए हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
सुनील छेत्री हैं वेजेटेरियन
सुनील से इस इंटरव्यू में यह भी पूछा गया कि वह टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं, क्या वह रिटायरमेंट के बाद आप अपनी डाइट बदलने की योजना बना रहे हैं? इस पर सुनील ने कहा- नहीं... मैं वेजेटेरियन (शाकाहारी) हूं, हमारी टीम के मामले में सभी फिट हैं और सभी मुझसे ज्यादा फिट हैं, वे सभी सुपर डाइट पर हैं.