scorecardresearch
 

Indian Super League Contoversy: सुनील छेत्री के गोल पर जमकर बवाल, केरल ब्लास्टर्स की टीम ने किया मैच से वॉकआउट, Video

आईएसएल में बेंगलुरु एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच मुकाबले में खूब बवाल मचा. बेंगलुरु एफसी के प्लेयर सुनील क्षेत्री के गोल दागने के बाद यह पूरा बवाल हुआ. फैसले का विरोध जताते हुए केरल ब्लास्टर्स के खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर निकल गए जिसके बाद बेंगलुरु को विजेता घोषित कर दिया गया.

Advertisement
X
सुनील छेत्री (@PTI)
सुनील छेत्री (@PTI)

इंडियन सुपर लीग के एक प्लेऑफ मुकाबले में शुक्रवार (3 मार्च) को जमकर बवाल मचा. यह प्लेऑफ मुकाबला बेंगलुरु एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच खेला गया था, जहां बेंगलुरु के स्टार प्लेयर सुनील छेत्री के फ्री किक पर गोल दागने के बाद यह पूरा ड्रामा हुआ. यह बवाल इतना बढ़ गया कि केरल ब्लास्टर्स के खिलाड़ी इस गोल के बाद आगबबूला होकर मैदान से बाहर चले गए.

Advertisement

बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें मुकाबले में 0-0 की बराबरी पर थीं, जिसके चलते मुकाबला अतिरिक्त समय में गया. एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ के छठे मिनट में मैच रेफरी ने बेंगलुरु एफसी को बॉक्स के बाहर से फ्री किक अवॉर्ड किया. रेफरी के सीटी बजाने के बाद केरल के गोलकीपर अपने साथी खिलाडियों को कुछ बता रहे थे, लेकिन उसी दौरान सुनील छेत्री ने फ्री किक ले ली.

केरल के खिलाड़ियों एवं कोच का कहना था कि गोलकीपर तैयार नहीं था तो फ्री किक की इजाजत कैसे मिल गई. ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री किक का निर्णय देने के बाद रेफरी खिलाड़ियों के सामने एक वॉल बनाता है और वह मार्क भी करता है. लेकिन, इस फ्री किक के दौरान ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला.

Advertisement

बेंगलुरु एफसी के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, 'क्या आप सीरियस हैं केरल ब्लास्टर्स. क्या आप इस तरह हमारी लीग और भारतीय फ़ुटबॉल को विश्व स्तर पर दिखाना चाहते हैं?

केरल ब्लास्टर्स भी कहां पीछे रहने वाली थी और उसने रेफरी का मजाक उड़ाते हुए अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, 'अभी भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रेफरी ने कब सीटी बजाई या वॉल को मार्क किया.'

गोल दागने के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने जश्न मनाया. वहीं केरल ब्लास्टर्स के सर्बियाई कोच इवान वुकोमानोविक ने अपनी टीम को वापस लौटने का आदेश दिया. वुकोमानोविक और उनके खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ने से पहले मैच अधिकारियों के साथ बहस भी की. उधर बेंगलुरू की टीम पिच पर ही डटी रही और 20 मिनट के इंतजार के बाद बेंगलुरु एफसी को विजेता घोषित कर दिया गया. बेंगलुरु एफसी अब सेमीफाइनल मुकाबले में टेबल टॉपर्स मुंबई सिटी से खेलेगी.

बेंगलुरु एफसी के कोच साइमन ग्रेसन ने कहा, 'आप इस तरीके से कोई मैच नहीं जीतना चाहते हैं. 40 सालों से मैं फुटबॉल से जुड़ा हुआ हूं और मैंने कभी इस तरह एक टीम को वॉकऑफ करते नहीं देखा. मैं थोड़ा निराश महसूस कर रहा हूं. मुझे नहीं पता कि पूरा मामला क्या था, लेकिन मैंने केरल के कोच से मैच जारी रखने का अनुरोध किया था.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement