scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022 Prize Money: क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप में जमीन-आसमान का अंतर, जानिए कितनी है प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन टीम को बतौर इनाम राशि 13 करोड़ रुपये दिए गए. यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में हुआ. मगर अब कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 होने जा रहा है. इसका आगाज 20 नवंबर को होगा. फीफा वर्ल्ड कप में चैम्पियन को मिलने वाली प्राइज मनी टी20 वर्ल्ड कप से करीब 26 गुना ज्यादा है...

Advertisement
X
France won football world cup 2018 (Getty)
France won football world cup 2018 (Getty)

FIFA World Cup 2022 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो गया है. अब अगले हफ्ते फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो जाएगा. यह टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होने वाला है. कतर की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप पहली बार गल्फ देशों में खेला जा रहा है.

Advertisement

वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एशिया से 6 टीमें हैं. टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन और रनरअप समेत बाकी सभी टीमों को प्राइज मनी बांट दी गई है. मगर फीफा वर्ल्ड कप में टीमें अब खिताब और प्राइज मनी के लिए घमासान करती दिखाई देंगी.

फीफा वर्ल्ड कप चैम्पियन को 26 गुना ज्यादा इनाम राशि

फैन्स भी यह जानने के लिए आतुर हैं कि आखिर क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली दोनों टीमों को कितनी राशि मिलती है. बता दें कि दोनों ही वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम को मिलने वाली इनामी राशि में करीब 26 गुने का अंतर है. यानी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को जो राशि मिली है, उससे 26 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलेगी.

Advertisement

ICC ने किया वर्ल्ड कप प्राइज मनी का ऐलान

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर (45.14 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की थी, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी गई. फाइनल की चैम्पियन टीम को बतौर इनाम राशि करीब 13 करोड़ रुपये दिए गए. जबकि उपविजेता टीम को करीब 6.44 करोड़ रुपये मिले.

बतौर प्राइज मनी फीफा वर्ल्ड कप में बंटेंगे 3585 करोड़ रुपये 

बता दें कि इस बार FIFA वर्ल्ड कप कतर की मेजबानी में होना है. इसके लिए भी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. इस बार पूरे वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) तय कर दी गई है. इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है.

IPL विनर से भी कम मिलेगी प्राइज मनी

बता दें कि टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को फीफा वर्ल्ड कप से ही नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैम्पियन टीम से भी कम राशि मिली है. IPL 2022 सीजन जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिले थे. ऐसे में वर्ल्ड कप चैम्पियन को आईपीएल से भी 7 करोड़ रुपए कम मिले हैं.

Advertisement

आइए पॉइंट्स में जानते में जानते हैं किसे मिलेगी कितनी राशि?

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिले.
FIFA वर्ल्डकप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 342 करोड़ रुपये मिलेंगे.
IPL 2022 सीजन जीतने वाली टीम को करीब 20 करोड़ रुपये मिले थे.
FIFA वर्ल्ड कप में बंटेगी 3585 करोड़ रुपये प्राइज मनी

 

Advertisement
Advertisement