सैफ (SAFF) चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कमाल का प्रदर्शन किया है. छेत्री ने अबतक तीन मुकाबले में पांच गोल दागे हैं. पाकिस्तान के छेत्री ने खिलाफ हैट्रिक जमाई थी, वहीं नेपाल और कुवैत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक-एक गोल किया था. सुनील छेत्री अब लेबनान के खिलाफ 1 जुलाई (शनिवार) को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
सुनील छेत्री 38 साल के हो चुके हैं, ऐसे में उनके संन्यास को लेकर अटकलें चलती रहती हैं. अब छेत्री ने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. छेत्री ने कहा कि उन्होंने संन्यास लेने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है. सुनील ने भारत के लिए कुल 140 मैच खेलकर 92 गोल दागे हैं.
The long camp has helped this team get closer on and off the field 💙
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 30, 2023
There are two more games to play, and the #BlueTigers are prepared to give everything they can 🙌🏻#IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/Agi9rjVIaF
सुनील ने लेबनान के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, 'कुछ मानदंड हैं जिनके बारे में सोचता हूं. मैं टीम के लिए योगदान कर पा रहा हूं या नहीं. जितनी कड़ी ट्रेनिंग करना चाहता हूं, उतनी कर पाता हूं या नहीं. ये कुछ मानक हैं जो मुझे बताएंगे कि मैं इस टीम के लिए ठीक हूं या नहीं. जिस दिन मुझे लगा कि ऐसा नहीं है तो मैं खेल को अलविदा कह दूंगा.'
छेत्री ने कहा, 'लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि यह (संन्यास) एक साल बाद होगा या फिर छह महीने बाद. मेरा परिवार भी इसके बारे में अटकलें लगा रहा है और जब भी वे इसका जिक्र करते हैं तो मैं मजाकिया अंदाज में उन्हें अपने आंकड़े बता देता हूं.' छेत्री ने कहा कि लेबनान की टीम काफी मजबूत टीम है और उन्हें हल्के में लेना उन पर भारी पड़ सकता है.
छेत्री सबसे ज्यादा गोल के मामले में चौथे नंबर पर
सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने के मामले में पहले स्थान पर हैं. रोनाल्डो ने अबतक 200 मैच खेलकर कुल 123 गोल दागे हैं. इसके बाद ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली दई का नंबर आता है, जिनके नाम 149 मैचों में 109 गोल दर्ज हैं.
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने 103 (175 मैच) गोल किए हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं. देखा जाए तो सक्रिय फुटबॉलरों में छेत्री से आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं. साथ ही सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी हैं. इस मामले में ईरान के अली दई पहले नंबर पर हैं.
इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल:
फुटबॉलर का नाम |
गोल की संख्या |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) | 123 (200 मैच) |
अली दई (ईरान) | 109 (148 मैच) |
लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) | 103 (175 मैच) |
सुनील छेत्री (भारत) | 92 (140 मैच) |
मोख्तार दहारी (मलेशिया) | 89 (142 मैच) |
हाल ही में हुए इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में भारत ने लेबनान पर 2-0 से जीत हासिल की थी, लेकिन छेत्री इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहते. छेत्री कहते हैं, 'लेबनान की टीम काफी मजबूत है, हम पहले ही दो बार उनसे खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि वे भी हमारे बारे में ऐसा ही सोचते होंगे और संयमित रहने की कोशिश कर रहे हैं.'